ग्लोइंग स्किन चाहिए? तो जानिए सुबह और रात के इन Skin Care Routine के बारे में

त्वचा का ख्याल रखना सिर्फ दिन में ही नहीं, रात में भी हो गया है काफी जरूरी। इन सुबह और रात के स्किन केयर रूटीन के साथ आप पा सकती हैं ग्लोइंग त्वचा, साथ ही ये आपकी त्वचा को स्वस्थ्य बनाएं रखने में भी मदद कर सकते हैं।

सुबह और रात की Skin Care रूटीन
सुबह और रात की Skin Care रूटीन

क्या आप भी अपनी थकी हुई त्वचा और मुरझाए हुए चेहरे से परेशान है और चाहते हैं कि यह सही हो जाए? तो आपको बता दें कि त्वचा हमारे शरीर का सबसे बड़ा और सबसे नाजुक भाग होता है, जिसको संभाल कर रखना बहुत जरूरी है। दिनभर की धूल, धूप और प्रदूषण त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं तो वहीं कुछ देखभाल की मदद से रात में त्वचा को ठीक भी किया जा सकता है। ऐसे में आपको सुबह और रात की स्किन केयर रूटीन का खास ख्याल रखना चाहिए। सबसे जरूरी बात है कि समय के अनुसार त्वचा की जरूरत भी अलग-अलग होती है, लेकिन सुबह और रात की Skin Care में फर्क करना कोई फैशन नहीं, बल्कि समझदारी है। आपकी त्वचा हर पल आपके साथ होती है, तो क्यों न आप भी हर दिन और हर रात उसका थोड़ा ख्याल रख कर इसे चमकदार और अच्छा बनाए रखें। साथ ही यहां बताएं गए कुछ विकल्प आपके ब्यूटी बास्केट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी बन सकते हैं। 

स्किन केयर क्यों है जरूरी?

क्या आपके दिमाग में भी यह सवाल आ रहा है कि स्किन केयर करना आखिर जरूरी क्यों है? तो आपको बता दें, स्किन हमारे शरीर की पहली परत होती है जो हमें बाहरी वातावरण की गंदगी से बचाती है। जैसे हम अपने शरीर के अन्य भागों की देखभाल करते हैं, त्वचा की भी वैसे ही केयर करनी चाहिए। यह ना सिर्फ हमारी सुंदरता को निखारती है बल्कि हमारे स्वास्थ्य का भी संकेत देती है कि यह सही है या नहीं। स्किन केयर करने के कई सारे फायदे हैं, जो आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए भी ज़रूरी है। जैसे, इससे आपकी त्वचा साफ-सुथरी दिखेगी और मुंहासे और पिंपल्स से बचाव होगा। इसके अलावा झुर्रियों की समस्या कम हो सकती है। अगर आप प्रतिदिन मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी त्वचा नमीयुक्त बनी रहेगी और काफी मुलायम भी लगेगी। जब आपकी त्वचा साफ, चिकनी और चमकदार होगी, तो आप अंदर से भी अच्छा महसूस करेंगी और आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है।

Top Five Products

  • Cetaphil Paraben, Sulphate-Free Gentle Skin Hydrating Face Wash Cleanser

    अपनी त्वचा को मुलायम और नमीयुक्त बनाए रखने के लिए आप इस क्लीनजर का उपयोग कर सकती हैं। यह आपके चेहरे से मेकअप, धूल और गंदगी को आराम से हटाने में मदद कर सकता है। Cetaphil का यह क्लीनजर विटामिन B3, विटामिन B5 और हाईड्रेटींग ग्लिसरीन से युक्त है जो आपकी स्किन को प्राकृतिक तरीके से लगातार नमी प्रदान करता है। यह आपकी त्वचा के छिद्रो को ब्लॉक नहीं करता है, जिससे एलर्जी की संभावना भी नहीं रहती। साथ ही यह सल्फेट्स और किसी भी तरह के केमिकल से मुक्त है, जिससे यह स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता। यह 125 ml की पैकिंग में आता है और महिलाओं व पुरुषों दोनों के लिए उपयुक्त है। अब अपनी सुबह की स्किन केयर की शुरुआत इस क्लीनजर के साथ कर सकती हैं।

    01
  • Biotique Morning Nectar Flawless Skin Moisturizer Lotion

    अपनी सुबह की शुरुआत आप इस प्राकृतिक चमक और ताजगी देने वाले मॉइस्चराइज़र के साथ कर सकती हैं। यह Biotique का मॉइस्चराइज़र आपकी त्वचा को ना सिर्फ मुलायम और कोमल बनाता है बल्कि इसमें मौजूद शक्तिशाली प्राकृतिक तत्व आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसे और भी स्वस्थ और चमकदार बनाएं रखने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद वाइल्ड टर्मरिक त्वचा को चमकदार बनाता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है, तो वही अश्वगंधा त्वचा को आराम पहुंचाने में मदद करता है। यह क्रीम 100% प्राकृतिक चीजों से बनी है और इसमें कोई हानिकारक केमिकल्स नहीं होते हैं। साथ ही, यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए सही विकल्प साबित हो सकती है।

    02
  • Dot & Key Strawberry Dew Tinted Sunscreen

    यह टिंटेड सनस्क्रीन SPF 50+ और PA++++ सुरक्षा के साथ आती है, जो UVA और UVB किरणों से त्वचा की सुरक्षा करने में मदद कर सकती है। Dot & Key की यह सनस्क्रीन अल्ट्रा-लाइट फॉर्मूला के साथ आती है, जो त्वचा में आसानी से समा जाएगी और आपके चेहरे पर कोई भारीपन भी महसूस नहीं होगा। इसका टिंटेड फॉर्मूला स्किन को हल्का कवरेज देता है और त्वचा को तुरंत ही प्राकृतिक निखार प्रदान कर सकता है। इसकी खासियत है कि यह धीरे-धीरे सन डैमेज, टैनिंग और डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद कर सकती है।। साथ ही, यह 3 फ्लेक्सिबल शेड्स में आती है जो विभिन्न स्किन टोन पर आसानी से फिट हो सकती है। बेफिक्र होकर रोजाना इस सनस्क्रीन का आप इस्तेमाल कर सकती हैं।

    03
  • The Derma Co 10% Niacinamide Face Serum

    क्या आप भी मुहांसे, दाग-धब्बों, ऑयली त्वचा से परेशान हैं? तो यह फेस सीरम इन सबसे छुटकारा दिलाने में और आपकी स्किन को रिपेयर करने में मददगार साबित हो सकती है। The Derma Co की यह फेस सीरम 10% नायसिनामाइड तथा 2% जिंक PCA के साथ आती है जो दागों को कम करने के लिए सही माने जाते हैं, और-तो-और त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा तेल को हटाने में भी सहायता करते हैं। यह सीरम स्किन को टाइट बनाकर छिद्रो को भी छोटा कर सकती है। साथ ही इसका रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा साफ और चमकदार दिख सकती है। अपनी Skin Care Routine में इस सीरम को शामिल करके आप एक स्वस्थ्य और ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं।

    04
  • SkinInspired Retinol Night Cream For Wrinkles & Anti-Aging

    रातों में नींद का जितना ख्याल रखते हैं उतना ही जरूरी त्वचा का ख्याल रखना भी है। यह नाइट क्रीम आपकी त्वचा का ख्याल रखने और उसे पोषणयुक्त रखने में मदद कर सकती है। SkinInspired की इस क्रीम में रेटिनॉल मौजूद है जो त्वचा की गहराई में जाकर आपकी त्वचा को रिपेयर करने का काम करता है, जिससे झुर्रियां कम हो सकती हैं और एक ताज़ा लुक मिल सकता है। इसके साथ ही, इसमें शिया बटर और नायसिनामाइड भी मौजूद है जो मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। यह खासतौर पर रूखी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है क्योंकि यह त्वचा की नमी बनाए रखने की क्षमता को भी बेहतर बनाती है। यदि आप इसका रोजाना इस्तेमाल करती हैं तो यह आपकी स्किन को अधिक स्वस्थ, चमकदार और मजबूत बना सकती है।

    05

सुबह और रात के स्किन केयर में क्या अंतर होता है?

समय के साथ त्वचा की जरूरतें भी बदलती हैं। अलग-अलग समय में इनकी जरूरत अलग-अलग होती है। इसलिए जब भी हम Morning Skin Care या रात का स्किन केयर करते हैं तो हमें दोनों के तरीकों का ख्याल रखना चाहिए। सुबह की स्किन केयर रूटीन दिनभर की धूप और धूल से त्वचा की रक्षा करती है। इसलिए आप कुछ सामान्य चीजों का ध्यान रख सकती है, जैसे सबसे पहले आप फेसवॉश या क्लीनजर से सफाई करके हल्का मॉइस्चराइज़र लगा सकती है और फिर आपको सबसे जरूरी सनस्क्रीन लगाना चाहिए, ताकि यह आपको धूप की हानिकारक किरणों से रक्षा कर सके। वही अगर रात की स्किन केयर की बात करें तो इस समय किया गया Skin Care Routine आपकी त्वचा को पोषण देने और रिपेयर करने का काम करता है। इस समय आप सबसे पहले चेहरे को साफ करके टोनर लगा सकती हैं और साथ ही आप सीरम का उपयोग भी कर सकती हैं। इसके अलावा आप नाइट क्रीम या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं और साथ ही आंखों के नीचे डार्क सर्कल को हटाने के लिए आई क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन सब केयर के चलते आपकी त्वचा लंबे समय तक स्वस्थ और ग्लोइंग बनी रहेगी। 

इन्हें भी पढ़ें - 

  1. इन बेसिक Skincare Kit के साथ चमकदार बन सकती है आपकी त्वचा!
  2. हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट हो सकती हैं ये Red लिपस्टिक
  3. किस Skin Care रूटीन के साथ कम हो सकते हैं Ageing के साइन?

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या स्किन केयर रोज दिन जरूरी है?
    +
    आपकी त्वचा नाजुक भाग है, इसलिए इसका रोज ख्याल रखना चाहिए, जिसके चलते आपको स्किन केयर रोज दिन करना चाहिए। जिससे स्किन तो चमकदार बनी ही रहेगी साथ ही, इसका फायदा यह भी है कि आपकी त्वचा लंबे समय तक स्वस्थ्य रहेगी।
  • क्या स्किनकेयर के लिए दोनों समय एक ही प्रोडक्ट उपयोग करना सही होता है?
    +
    कुछ प्रोडक्टस को आप दोनों समय उपयोग कर सकती हैं जैसे कि क्लीनजर, फेसवाश और टोनर। इनको अलग-अलग लेने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि इनका काम एक ही होता है और इसको दोनों समय इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • क्या हर स्किन टाइप के लिए एक ही रूटीन सही है?
    +
    नहीं, हर स्किन टाइप के लिए अलग प्रोडक्टस आते हैं इसलिए इनका रूटीन भी अलग हो सकता है। जैसे तैलीय त्वचा के लिए अलग फेशवास और अलग क्रीम होते हैं जो त्वचा को ड्राई बनाने में मदद कर सकते हैं, तो वही ड्राई स्किन के लिए कुछ ऐसे क्रीम आते है जो स्किन के सूखापन को खत्म करने में मदद करते हैं।
  • क्या नाइट क्रीम डेली लगाना सही है?
    +
    हां, नाइट क्रीम को आप डेली लगा सकती हैं, यह त्वचा को पोषण प्रदान करती है और साथ ही सही करने का भी काम करती है। रात में आप बाहर नहीं जाते है, जिससे आपकी स्किन धूल और प्रदूषण से बच कर इं क्रीम की माध्यम से स्वस्थ्य बन सकती है।