क्या आप भी अपनी थकी हुई त्वचा और मुरझाए हुए चेहरे से परेशान है और चाहते हैं कि यह सही हो जाए? तो आपको बता दें कि त्वचा हमारे शरीर का सबसे बड़ा और सबसे नाजुक भाग होता है, जिसको संभाल कर रखना बहुत जरूरी है। दिनभर की धूल, धूप और प्रदूषण त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं तो वहीं कुछ देखभाल की मदद से रात में त्वचा को ठीक भी किया जा सकता है। ऐसे में आपको सुबह और रात की स्किन केयर रूटीन का खास ख्याल रखना चाहिए। सबसे जरूरी बात है कि समय के अनुसार त्वचा की जरूरत भी अलग-अलग होती है, लेकिन सुबह और रात की Skin Care में फर्क करना कोई फैशन नहीं, बल्कि समझदारी है। आपकी त्वचा हर पल आपके साथ होती है, तो क्यों न आप भी हर दिन और हर रात उसका थोड़ा ख्याल रख कर इसे चमकदार और अच्छा बनाए रखें। साथ ही यहां बताएं गए कुछ विकल्प आपके ब्यूटी बास्केट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी बन सकते हैं।
स्किन केयर क्यों है जरूरी?
क्या आपके दिमाग में भी यह सवाल आ रहा है कि स्किन केयर करना आखिर जरूरी क्यों है? तो आपको बता दें, स्किन हमारे शरीर की पहली परत होती है जो हमें बाहरी वातावरण की गंदगी से बचाती है। जैसे हम अपने शरीर के अन्य भागों की देखभाल करते हैं, त्वचा की भी वैसे ही केयर करनी चाहिए। यह ना सिर्फ हमारी सुंदरता को निखारती है बल्कि हमारे स्वास्थ्य का भी संकेत देती है कि यह सही है या नहीं। स्किन केयर करने के कई सारे फायदे हैं, जो आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए भी ज़रूरी है। जैसे, इससे आपकी त्वचा साफ-सुथरी दिखेगी और मुंहासे और पिंपल्स से बचाव होगा। इसके अलावा झुर्रियों की समस्या कम हो सकती है। अगर आप प्रतिदिन मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी त्वचा नमीयुक्त बनी रहेगी और काफी मुलायम भी लगेगी। जब आपकी त्वचा साफ, चिकनी और चमकदार होगी, तो आप अंदर से भी अच्छा महसूस करेंगी और आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है।
सुबह और रात के स्किन केयर में क्या अंतर होता है?
समय के साथ त्वचा की जरूरतें भी बदलती हैं। अलग-अलग समय में इनकी जरूरत अलग-अलग होती है। इसलिए जब भी हम Morning Skin Care या रात का स्किन केयर करते हैं तो हमें दोनों के तरीकों का ख्याल रखना चाहिए। सुबह की स्किन केयर रूटीन दिनभर की धूप और धूल से त्वचा की रक्षा करती है। इसलिए आप कुछ सामान्य चीजों का ध्यान रख सकती है, जैसे सबसे पहले आप फेसवॉश या क्लीनजर से सफाई करके हल्का मॉइस्चराइज़र लगा सकती है और फिर आपको सबसे जरूरी सनस्क्रीन लगाना चाहिए, ताकि यह आपको धूप की हानिकारक किरणों से रक्षा कर सके। वही अगर रात की स्किन केयर की बात करें तो इस समय किया गया Skin Care Routine आपकी त्वचा को पोषण देने और रिपेयर करने का काम करता है। इस समय आप सबसे पहले चेहरे को साफ करके टोनर लगा सकती हैं और साथ ही आप सीरम का उपयोग भी कर सकती हैं। इसके अलावा आप नाइट क्रीम या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं और साथ ही आंखों के नीचे डार्क सर्कल को हटाने के लिए आई क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन सब केयर के चलते आपकी त्वचा लंबे समय तक स्वस्थ और ग्लोइंग बनी रहेगी।
इन्हें भी पढ़ें -
- इन बेसिक Skincare Kit के साथ चमकदार बन सकती है आपकी त्वचा!
- हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट हो सकती हैं ये Red लिपस्टिक
- किस Skin Care रूटीन के साथ कम हो सकते हैं Ageing के साइन?
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।