लिविंग रूम, घर का एक ऐसा हिस्सा जो घरवालों के साथ ही मेहमानों को बिठाने के लिए भी काम आता है। इसी वजह से, इसका साफ-सुथरा और सुसज्जित होना बेहद जरूरी है। हालांकी, जिनके लिविंग रूम की दीवारें अभी भी खाली पड़ी हैं, उन्हें सजावट के बारे में जरूर सोचना चाहिए। जी हां, कमरे की सूनी दीवारों को सजाकर आप वहां की रंगत बदल सकते हैं। हम आपके लिए कुछ ऐसे ही Wall Decor आइटम्स के विकल्प लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने Living Room को सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। सिर्फ पेंट कर देने से दीवारें सुंदर नहीं दिखतीं, इसलिए ही आप यहां दी गई सजावटी चीजों की मदद ले सकते हैं। इन्हें लिविंग रूम की दीवारों पर लगाकर आप कमरे को आकर्षक बना सकते हैं, जिसे देखकर घर आने वाले मेहमान भी आपकी तारीफें करेंगे। हाउसहोल्ड फर्निशिंग में सजावट की अपनी अलग अहमियत है। ऐसे में आप भी अपने घर को आधुनिक और आकर्षक दिखाने के लिए सजावट का सहारा ले सकते हैं।
लिविंग रूम की दीवार सजावट के लिए बजट विकल्प
लिविंग रूम की दीवारों को अगर आपको बजट के अंदर सजाना है, तो आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। बाजार में सजावट से जुड़े सामान के ढेरों विकल्प मौजूद हैं, जिन्हें आप कम पैसे में ले सकते हैं। अगर कुछ खास विकल्पों की बात करें, तो इसमें आप DIY पेंटिंग्स, स्टेंसिल्स, तस्वीरें और वॉलपेपर शामिल कर सकते हैं। इन्हें आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं, जिसमें आप अपनी, दोस्तों, या परिवार की फोटो लगा सकते हैं। इसके अलावा आप बजट में Living Room को Decor करने के लिए शीशे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक किफायती और आधुनिक विकल्प है, जो कमरे को बड़ा और रोशनी से भरा दिखा सकता है। वहीं, आप दीवारों पर लकड़ी से बने शेल्फ लगा सकते हैं, जो खाली छोड़े जा सकते हैं या इनपर कोई सजावटी आइटम भी रख सकते हैं। इतना ही नहीं, आपको कई सारे मेटल से बने फ्रेम और कलाकृतियां भी बजट के अंदर मिल सकती हैं, जिनका इस्तेमाल आप दीवार को सजाने के लिए कर सकते हैं। ये आजकल काफी ट्रेंड में हैं और कमरे को आकर्षक भी दिखाते हैं। कुछ लोग को हरियाली पसंद होती है, ऐसे में आप कमरे की दीवारों पर हैंगिंग या फिर शेल्फ में रखे जाने वाले इंडोर प्लांट भी लगा सकते हैं। ये बजट में आने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी अच्छे होते हैं।
दीवार सजावट को सेटअप करने के लिए टिप्स
किसी भी सजावटी आइटम का चुनाव करने से पहले आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिनके साथ आप कमरे की दीवार को अच्छी तरह से सेटअप कर सकते हैं। इनमें थीम, रंग, ऊंचाई, कला, सुरक्षा और रोशनी जैसी विभिन्न चीजें शामिल हैं, जो सजावट के वक्त ध्यान में रखना जरूरी है-
- दीवार सजाने के लिए एक थीम चुनें, जैसे कि आधुनिक, देहाती, या बोहो। इसके बाद आप रंग पर भी गौर करें, जो कि कमरे से मेल खाता हो। आप चाहें, तो कुछ कंट्रास्ट रंग वाली थीम भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- रोशनी की बेहतर व्यवस्था दीवार सजावट के प्रभाव को बढ़ा सकती है। इसके लिए आप प्राकृतिक के साथ ही आर्टिफिशियल लाइटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- दीवार पर कुछ भी टांगने का सामान्य नियम यह है कि उसका केंद्र आंखों के स्तर पर हो, जो जमीन से लगभग 57-60 इंच की दूरी पर होता है। आप छत की ऊंचाई और फर्नीचर की व्यवस्था के हिसाब से दीवार पर सही ऊंचाई पर चीजें टांग सकते हैं।
- सुनिश्चित करें कि आप Wall Decor के लिए जो भी दीवार लटका रहे हैं, वह सुरक्षित रूप से टिकी हुई है। छोटी चीजों को लटकाने के लिए, सेलोफेन टेप का इस्तेमाल करें ताकि दीवार की ड्राईवॉल या प्लास्टर उखड़ने से बचाया जा सके।
- आप अलग-अलग तरह की दीवार सजावट कर सकते हैं। आप पेंटिंग, तस्वीरें, या टेपेस्ट्री का इस्तेमाल करते हुए लिविंग रूम में एक गैलरी की दीवार भी बना सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।