1000 रुपये के अंदर आने वाली ऐसी कई सारी सजावट की चीजें हैं जिनकी मदद से आप अपने घर को सजा सकते हैं। यहां पर हम दीवार को सजाने से लेकर लिविंग और बेडरूम तक की सजावट करने में काम आने वाले कुछ विकल्प देखगें, जिनकी मदद से आप किफायती कीमत में रहते हुए ही अपने घर को एक नया रूप दे सकते हैं।
- दीवार की सजावट के लिए वॉलपेपर से लेकर घड़ी और फोटो फ्रेम तक।
- लिविंग रूम या फिर किसी और कमरे में पड़ी खाली टेबल को सजाना चाहते हैं तो आप शोपीस का सहारा ले सकते हैं।
- किफायती दाम में आने वाले सजावट के सामान में आपको पर्दे से लेकर फ्लोर लैंप और लाइट्स तक देखने को मिल जाती हैं।
- वहीं घर की बालकनी को सजाना है तो सुंदर पौधे भी मिल जाएंगे।
- सोफे सेट को नया लुक देना है तो आप कुशन कवर को बदल सकते हैं।
- किचन को भी सजाना है तो आप खूबसूरत पैंटिंग्स या फिर हैंगिग जैसे विकल्पों को देख सकते हैं।
इसके अलावा आप अलग-अलग कमरे के अनुसार विकल्पों का चयन कर सकते हैं। 1000 रुपये के अंदर आपको सजावट की बड़ी चीजें तो नहीं लेकिन ऐसे बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे जो आपके घर की सजावट में थोड़ा बहुत बदलाव कर सकते हैं। तो चलिए डाल लेते हैं एक नजर ऐसे ही विकल्पों पर।
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए आप साज-सज्जा पर जा सकते हैं।