अक्सर लोगों को अपना छोटा कमरा सजाने में परेशानी आती है। जगह कम होने के कारण वहां पर ना तो ज्यादा फर्नीचर रखा जा सकता है और ना ही सजावटी सामान। ऐसे में अधिकतर लोगों को उनका कमरा बोरिंग लगता है और उसे सजा ना पाने के कारण वह देखने में भी आकर्षक नहीं लगता है। अगर आपका बेडरूम भी छोटा है और आप इसे कम जगह के कारण सजा नहीं पा रहे हैं, तो यहां दिए गए कुछ टिप्स और विकल्प आपके काम आ सकते हैं। जी हां, इनके साथ आप अपने छोटे कमरे को भी सजा पाएंगें और उसे एक सुंदर लुक दे पाएंगें। ये विकल्प किफायती भी हैं, जिस कारण से ये आपके बजट में भी आराम से फिट हो सकते हैं। कमरे की साज-सज्जा को ये एक नया और आकर्षक लुक देने में मदद कर सकते हैं, ताकी आपको अपना छोटा बेडरूम अब से बोरिंग ना लगे।
छोटे बेडरूम को किस तरह से सजाएं?
छोटे बेडरूम को सजाने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे कि रंगों का चुनाव, फर्नीचर का प्रकार और सजावटी सामान का आकार। इनके सही तालमेल के साथ आप अपने छोटे बेडरूम को भी आसानी से सजा सकते हैं और साथ ही उसे आकर्षक भी बना सकते हैं-
- छोटे Bedroom Decoration के लिए आपको हल्के और पेस्टर रंग का चयन करना चाहिए। इस तरह के रंग कमरे को बड़ा दिखाने के साथ ही उसे सुंदर लुक भी देते हैं। वहीं, हल्के रंग आपके कमरे में एक सकारात्मक एहसास भी दे सकते हैं।
- कम जगह वाले बेडरूम के लिए आप बहुमुखी फर्नीचर का चुनाव कर सकते हैं जैसे कि सोफा कम बेड। इसके अलावा छोटे कमरे के लिए मुड़ने वाले या फिर 2-इन-1 फर्नीचर देख सकते हैं। इन्हें कम जगह में रखा जा सकता है, अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है और साथ ही जरूरत ना होने पर मोड़कर अलग रख सकते हैं।
- इसके अलावा अपने छोटे बेडरूम के लिए आपको हल्के रंग और छोटे साइज वाले सजावटी सामान का इस्तेमाल करना चाहिए। इस तरह के सामान को आप कम जगह में रख सकते हैं और साथ ही हल्का रंग कमरे को भरा हुआ नहीं दिखाता है।
- छोटे बेडरूम को सजाने और बड़ा दिखाने के लिए शीशे काफी अच्छे रहते हैं। इसके लिए आप दीवार पर लगाए जाने वाले शीशों को कमरे में सजा सकते हैं, जिसके लिए गोल या फिर लंबे आकार वाले विकल्प सही रहेंगे।
छोटे बेडरूम में दीवारों का अधिकतम उपयोग कैसे करें?
छोटे साइज वाले बेडरूम की दीवारों को आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। कम जगह होने के कारण यह एक अच्छा उपाय होगा, जिससे कमरे की फर्श खाली रहेगी और साथ ही कमरा बड़ा भी दिख सकेगा। इसके लिए आप कुछ कास विकल्पों को आजमा सकते हैं-
- दीवार पर लगे शेल्फ- छोटे बेडरूम में जगह बचाने के लिए Wall पर लगाए जाने वाले Shelf इस्तेमाल कर सकते हैं। इन शेल्फ को आप किताबें, सजावटी सामान या अन्य किसी वस्तु को रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- दीवार पर लगी अलमारी- दीवार पर लगाई जाने वाली अलमारी छोटे बेडरूम के लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है। यह आपके कपड़ों और अन्य सामानों को रखने के लिए का आएगी और इससे कमरे की फर्श भी खाली रहती है।
- दीवार पर लगे बेड- दीवार पर लगाए जाने वाले बेड, जिन्हें "मर्फी बेड" भी कहते हैं, छोटे बेडरूम के लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। इन बेड को जरूरत ना होने पर मोड़कर दीवार में सेट किया जा सकता है, जिससे कमरे में बेड के कारण घिरने वाली जगह बच सकती है।
- दीवार पर सजावट- छोटे बेडरूम को सजाने के लिए आप दीवार पर लगाए जाने वाले सजावटी सामान जैसे- फोटोफ्रेम, वॉल आर्ट, पेंटिंग्स, लाइट्स जैसी कई अन्य चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कमरा सुंदर दिखेगा और जमीन की जगह भी खाली रहेगी।
इन्हें भी पढ़ें:-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।