कैसे सजाएं अपना छोटा Bedroom? जानें कुछ ट्रेंडी और स्पेस-सेविंग विकल्प

आपका छोटा बेडरूम इन ट्रेंडी डेकोर आइडियाज के साथ बना सकता है सुंदर, यहां देखिए कुछ आसान टिप्स और किफायती विकल्प; जो कमरे को आकर्षक बनाने में करेंगे मदद।

Small Bedroom को इस तरह करें Decorate
Small Bedroom को इस तरह करें Decorate

अक्सर लोगों को अपना छोटा कमरा सजाने में परेशानी आती है। जगह कम होने के कारण वहां पर ना तो ज्यादा फर्नीचर रखा जा सकता है और ना ही सजावटी सामान। ऐसे में अधिकतर लोगों को उनका कमरा बोरिंग लगता है और उसे सजा ना पाने के कारण वह देखने में भी आकर्षक नहीं लगता है। अगर आपका बेडरूम भी छोटा है और आप इसे कम जगह के कारण सजा नहीं पा रहे हैं, तो यहां दिए गए कुछ टिप्स और विकल्प आपके काम आ सकते हैं। जी हां, इनके साथ आप अपने छोटे कमरे को भी सजा पाएंगें और उसे एक सुंदर लुक दे पाएंगें। ये विकल्प किफायती भी हैं, जिस कारण से ये आपके बजट में भी आराम से फिट हो सकते हैं। कमरे की साज-सज्जा को ये एक नया और आकर्षक लुक देने में मदद कर सकते हैं, ताकी आपको अपना छोटा बेडरूम अब से बोरिंग ना लगे।

छोटे बेडरूम को किस तरह से सजाएं?

छोटे बेडरूम को सजाने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे कि रंगों का चुनाव, फर्नीचर का प्रकार और सजावटी सामान का आकार। इनके सही तालमेल के साथ आप अपने छोटे बेडरूम को भी आसानी से सजा सकते हैं और साथ ही उसे आकर्षक भी बना सकते हैं-

  • छोटे Bedroom Decoration के लिए आपको हल्के और पेस्टर रंग का चयन करना चाहिए। इस तरह के रंग कमरे को बड़ा दिखाने के साथ ही उसे सुंदर लुक भी देते हैं। वहीं, हल्के रंग आपके कमरे में एक सकारात्मक एहसास भी दे सकते हैं।
  • कम जगह वाले बेडरूम के लिए आप बहुमुखी फर्नीचर का चुनाव कर सकते हैं जैसे कि सोफा कम बेड। इसके अलावा छोटे कमरे के लिए मुड़ने वाले या फिर 2-इन-1 फर्नीचर देख सकते हैं। इन्हें कम जगह में रखा जा सकता है, अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है और साथ ही जरूरत ना होने पर मोड़कर अलग रख सकते हैं।
  • इसके अलावा अपने छोटे बेडरूम के लिए आपको हल्के रंग और छोटे साइज वाले सजावटी सामान का इस्तेमाल करना चाहिए। इस तरह के सामान को आप कम जगह में रख सकते हैं और साथ ही हल्का रंग कमरे को भरा हुआ नहीं दिखाता है।
  • छोटे बेडरूम को सजाने और बड़ा दिखाने के लिए शीशे काफी अच्छे रहते हैं। इसके लिए आप दीवार पर लगाए जाने वाले शीशों को कमरे में सजा सकते हैं, जिसके लिए गोल या फिर लंबे आकार वाले विकल्प सही रहेंगे।

Top Five Products

  • Artemade Decorative Wall Mounted Round Hanging Mirror

    यह वॉल मिरर एडजस्टेबल लेदर हैंगिंग बेल्ट और हुक के साथ आता है, जिसे आप अपने हिसाब से छोटा-बड़ा करके दीवार पर टांग सकते हैं। इस शीशे के फ्रेम को लोहे से बनाया गया है, जो इसे मजबूती और स्थायित्व देता है। इसका फ्रेम सुंदर गोल्डन फिनिश और क्लासिक स्टाइल में आता है, जो इसे देखने में आकर्षक बनाता है। यह शीशा आपके छोटे बेडरूम को बड़ा दिखाने में मदद कर सकता है। इसका फ्लोरल डिजाइन काफी ट्रेंडी है, जो कमरे को एक नया लुक दे सकता है। वहीं, इस Wall Mirror का आकार गोल है और इसे दीवार पर कील की मदद से टांगा जा सकता है। इसका शीशा फ्रेम के बीच में लगा हुआ है, जिससे फ्रेम के कारण इसे चारों तरफ से सुरक्षा भी मिलती है।

    01
  • BSB HOME Designer Superfine Chenille Carpet

    इस कालीन को मुलायम सिंथैटिक धागों से बनाया गया है, जो जल्दी झड़ते नहीं है और साथ ही इसकी बुनाई भी मजबूती से की गई है। यह कालीन आसानी से वेक्यूम क्लीनर की मदद से साफ की जा सकती है, वहीं दाग-धब्बों को हटाने के लिए आप हल्के डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका साइज 4 x 6 फीट है, जिसे छोटे बेडरूम में भी आसानी से बिछाया जा सकता है। ब्रेडेड वेव के साथ आने वाली यह Floor Carpet मशीन द्वारा बुनी गई है, जिसमें निचली पाइल हाइट मिलती है। इस कालीन में ब्राउन और बेज रंग का शानदार कॉम्बीनेशन मिलता है, जो इसे देखने में सुंदर बनाता है। हालांकी, इस कालीन में आपको नीला, कॉफी और लाल रंग भी मिल सकते हैं।

    02
  • Md Decor Solid Sheesham Arm Chair

    छोटे बेडरूम को सजाने के साथ ही वहां पर बैठने के लिए यह कुर्सी आपके काम आ सकती है। इसे मजबूत शीशम की लकड़ी के बेस और अच्छी क्वालिटी वाले फुटरेस्ट के साथ तैयार किया गया है, ताकी यह लंबे समय तक चल सके। इसमें नीचे रबर से बने छल्ले लगे हुए हैं, ताकी यह फर्श पर टिकी रहे और फिसले ना। इस कुर्सी में एलिगेंट फिनिश दिया गया है, जो आपके कमरे की शोभा बढ़ा सकता है। वहीं, इसका स्लीक और मॉर्डन डिजाइन इसे देखने में आकर्षक बनाता है। इसकी गद्देदार सीट आपको बैठने पर आरामदायक एहसास दे सकती है। इस कुर्सी का बैकरेस्ट भी कुशन के साथ आता है और इसके आर्मरेस्ट आपके हाथों को भी सही पॉश्चर में रखेंगे।

    03
  • FireBees Modern Wooden Table

    कमरे में सजावटी से लेकर जरूरत का सामान, किताबें या कोई अन्य चीजें रखने के लिए यह लकड़ी की मेज आपके काम आ सकती है। इस मेज को मजबूत इंजीनियर्ड वुड से बनाया गया है। इसमें मिलने वाला गहरा ब्राउन फिनिश इसे देखने में आकर्षक और एलिगेंट बनाता है। छोटे कमरे के लिए उपयुक्त रहने वाली इस मेज में अच्छा स्टोरेज स्पेस भी मिलता है, जिसमें आप अलग-अलग चीजें रख सकते हैं। इसका मॉर्डन स्टाइल और आयताकार आकार आपके बोरिंग रूम लुक को बदल सकता है। इसमें ऊपर एक समतल जगह के साथ ही 2 बड़े क्यूब और 2 तरफ छोटा स्पेस मिलता है। इसके लकड़ी के फ्रेम पर लैमिनेटेड फिनिश दिया गया है और साथ ही यह मेज 100 किलोग्राम तक का वजन सहन कर सकती है।

    04
  • Homesake Lamp, Table Lamp

    यह टेबल लैंप आपके कमरे में हल्की रोशनी और सुंदर लुक दोनों एकसाथ दे सकती है। इस लैंप में मल्टीकलर वाला शेड मिलता है, जिसपर फूल और पक्षियों वाला सुंदर डिजाइन बना हुआ है। इसमें कॉटन से बना शेड लगा है और साथ ही यह हैंडमेड तरीके से बनाया गया है। इस Bedroom Lamp में आसान ऑन-ऑफ स्विच के साथ ही 1.5 मीटर लंबा तार मिलता है, जिसकी मदद से आप इसे आसानी से स्विच बोर्ड से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें E27 बल्ब बेस मिलता है। इस लैंप का बेस लकड़ी से बना हुआ है, जो देखने में अच्छा लगने के साथ ही मजबूत भी रहता है। इस लैंप को आप कमरे में साइड टेबल पर रखकर एक सुंदर लुक पा सकते हैं।

    05

छोटे बेडरूम में दीवारों का अधिकतम उपयोग कैसे करें?

छोटे साइज वाले बेडरूम की दीवारों को आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। कम जगह होने के कारण यह एक अच्छा उपाय होगा, जिससे कमरे की फर्श खाली रहेगी और साथ ही कमरा बड़ा भी दिख सकेगा। इसके लिए आप कुछ कास विकल्पों को आजमा सकते हैं-

  • दीवार पर लगे शेल्फ- छोटे बेडरूम में जगह बचाने के लिए Wall पर लगाए जाने वाले Shelf इस्तेमाल कर सकते हैं। इन शेल्फ को आप किताबें, सजावटी सामान या अन्य किसी वस्तु को रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • दीवार पर लगी अलमारी- दीवार पर लगाई जाने वाली अलमारी छोटे बेडरूम के लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है। यह आपके कपड़ों और अन्य सामानों को रखने के लिए का आएगी और इससे कमरे की फर्श भी खाली रहती है।
  • दीवार पर लगे बेड- दीवार पर लगाए जाने वाले बेड, जिन्हें "मर्फी बेड" भी कहते हैं, छोटे बेडरूम के लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। इन बेड को जरूरत ना होने पर मोड़कर दीवार में सेट किया जा सकता है, जिससे कमरे में बेड के कारण घिरने वाली जगह बच सकती है।
  • दीवार पर सजावट- छोटे बेडरूम को सजाने के लिए आप दीवार पर लगाए जाने वाले सजावटी सामान जैसे- फोटोफ्रेम, वॉल आर्ट, पेंटिंग्स, लाइट्स जैसी कई अन्य चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कमरा सुंदर दिखेगा और जमीन की जगह भी खाली रहेगी।

इन्हें भी पढ़ें:-

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • छोटे बेडरूम को बड़ा कैसे दिखाएं?
    +
    हल्के रंग, मिरर, और कम फर्नीचर का उपयोग करके आप अपना छोटा बेडरूम बड़ा दिख सकते हैं। एक बेहतर फर्नीचर व्यवस्था और रंगों का तालमेल कमरे को बड़ा दिखाता है और उसे सुंदर भी बनाता है।
  • छोटे बेडरूम को सजाने के लिए बजट के अनुकूल विकल्प क्या हैं?
    +
    हल्के रंग के सजावटी सामान और DIY सजावट बजट के अनुकूल विकल्प हो सकते हैं। इन्हें आप अपने छोटे बेडरूम में लगाकर एक आकर्षक लुक पा सकते हैं।
  • छोटे बेडरूम के लिए कौन से रंग सबसे अच्छे हैं?
    +
    हल्के और पेस्टल रंग छोटे बेडरूम के लिए सबसे अच्छे हैं क्योंकि वे कमरे को बड़ा और सुंदर दिखाते हैं। इसके लिए हल्के नीले, हरे, गुलाबी या भूरे रंग का चुनाव किया जा सकता है।
  • छोटे बेडरूम में किस तरह के पर्दे लगाने चाहिए?
    +
    छोटे कमरों के लिए हल्के और हवादार पर्दे चुनना जरूरी है जो प्राकृतिक रोशनी को अंदर आने देते हैं और कमरे में खुलापन बनाए रखते हैं। इसके लिए आप हल्के रंग वाले पर्दे चुन सकते हैं।