छोटे कमरे के लिए Furniture कैसे चुनें? टिप्स के साथ देखें विकल्प

छोटे कमरों के लिए फर्नीचर पसंद करना हो रहा है मुश्किल? तो ये आसान टिप्स करेंगे आपकी मदद, यहां देखिए 5 ऐसे विकल्प जो आपके छोटे कमरे में हो सकते हैं आसानी से फिट।

Small Room के लिए देखें Furniture
Small Room के लिए देखें Furniture

घर के छोटे कमरे को सजाना अक्सर लोगों के लिए मुश्किल होता है। वहीं, जब बात हो फर्नीचर की तो इसका चुनाव करना और भी कठिन हो जाता है। छोटे कमरे में ज्यादा जगह ना होने के कारण वहां पर फर्नीचर रखने में अक्सर परेशानी आती है। ऐसे में यहां पर आपको कुछ आसान टिप्स के साथ ही ऐसे फर्नीचर विकल्प देखने को मिलेंगे, जिन्हें छोटे कमरों में भी आराम से फिट किया जा सकता है। हालांकी, छोटे Room के लिए Furniture चुनते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे कि- कमरे का साइज, फर्नीचर का साइज, फर्नीचर का प्रकार और साथ ही फर्नीचर का डिजाइन। फर्नीचर ना सिर्फ आपके बैठने, सामान रखने और कई अन्य जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि घर की साज-सज्जा में भी इसका अहम योगदान होता है। इसी, वजह से हमें अपने घर के लिए एक ऐसे फर्नीचर का चुनाव करना चाहिए, जो हमारी जरूरतों को पूरा करते हुए कमरे को एक अच्छा लुक भी दे सके।

छोटे कमरे के लिए फर्नीचर का चयन कैसे करें?

अगर आपको अपने घर के किसी ऐसे कमरे के लिए फर्नीचर लेना है, जहां पर जगह की कमी है तो इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखते हुए उसका चुनाव करना चाहिए। इन बातों पर गौर करते हुए आप छोटे कमरे के लिए एक सही प्रकार के फर्नीचर का चयन कर सकते हैं-

  • साइज- छोटे कमरे के लिए फर्नीचर का चुनाव करते वक्त साइज को ध्यान में रखना सबसे जरूरी है। अगर, छोटे कमरे में आप बड़े साइज फर्नीचर रखते हैं, तो यह ज्यादा जगह घेरने के साथ ही कमरे के लुक को भी खराब करेगा। ऐसे में अपने कमरे के आकार को ध्यान में रखते हुए फर्नीचर का साइज चुनें, ताकी आप कम जगह में उसे आसानी से एडजस्ट कर सकें।
  • डिजाइन- ज्यादा भड़कीले या भारी डिजाइन वाले फर्नीचर छोटे कमरे को और भी छोटा दिखा सकते हैं। ऐसे में आपको कुछ इस तरह का फर्नीचर चुनना चाहिए, जो हल्के डिजाइन और बेहतर फिनिश के साथ आता हो। इस तरह के डिजाइन वाले फर्नीचर कमरे को थोड़ा खाली दिखाते हैं, जिससे वह देखने में बड़ा लग सकता है।
  • प्रकार- आप छोटे कमरे के लिए साधारण के बजाय Foldable या फिर 2-इन-1 प्रकार वाले Furniture चुन सकते हैं। वहीं, आप कम जगह वाले कमरों के लिए स्टोरेज वाले फर्नीचर भी देख सकते हैं, जिनमें आप अपनी जरूरत का सामान रख सकते हैं।
  • रंग- फर्नीचर का रंग भी कमरे के आकार के अनुसार चुनना जरूरी है, क्योंकि ज्यादा गहरे रंग वाले फर्नीचर कमरे को छोटा दिखा सकता है। ऐसे में आप अपने घर के छोटे कमरे के लिए हल्के और पेस्टल रंग वाले फर्नीचर का चुनाव कर सकते हैं।

Top Five Products

  • ABTRIX WITH AB Fabric Folding Organizer Storage Ottoman

    इस ऑटमन को आप कमरे में फुटरेस्ट, कॉफी टेबल या फिर साइड टेबल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऑटमन फोल्डेबल डिजाइन और स्टोरेज के साथ आता है, जिसमें बच्चों के खिलौने या अन्य कोई सामान रखा जा सकता है। इसका अच्छी क्वालिटी वाला लिनन फैब्रिक लंबे इस्तेमाल के लिए उपयुक्त रहता है और साथ ही देखने में भी सुंदर लगता है। इस स्टोरेज ऑटमन स्टूल में क्यूब आकार मिलता है। वहीं, यह 30X30X5 सेमी के साइज में आता है और 80-90 किग्रा तक का वजन सहन कर सकता है। इसे बनाने में सुपर मेमोरी फोम का और उच्च घनत्व वाले फाइबर बोर्ड का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे मजबूत, टिकाऊ और आरामदायक बनाते हैं। इस ऑटमन में आपको नीला, बेज, काला, स्लेटी और नारंगी रंग के विकल्प मिल सकते हैं।

    01
  • Wakefit Sofa Cum Bed

    छोटे कमरे में सोफा और बेड दोनों चाहिए, तो यह सोफा कम बेड आपके काफी काम आ सकते हैं। सिर्फ एक के जरिए ही आप दोनों ही जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यह 2-इन-1 डिजाइन में आता है, जिसे मोड़कर सोफा और खोलकर बेड के रूप में बदला जा सकता है। वहीं, इसे आप लाउंजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सोफा कम बेड चौकोर आकार और स्लेटी रंग में आता है। हल्के वजन में आने वाले इस Sofa कम Bed को आसानी से एक कमरे से दूसरे कमरे में रखा जा सकता है और अलग-अलग तरह से फोल्ड करके इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे सोफा की तरह इस्तेमाल करने पर एकसाथ 3 लोग इसपर बैठ सकते हैं, वहीं यह एक किंग साइज जितने बेड स्पेस के साथ आता है।

    02
  • Kingsman Furnitures ABEL Rattan Accent Arm Chair

    शाम को चाय पीनी हो या फिर आराम से बैठकर किताब पढ़नी हो, यह आर्म चेयर आपके लिए काफी काम आ सकती है। इस आर्म चेयर में आरामदायक घुमावदार बैकरेस्ट दिया गया है, जो कि देखने में भी काफी स्टाइलिश लगता है। इसे बनाने में ए-ग्रेड वाली नागपुर की सागौन लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि मजबूती के मामले में अच्छी साबित हो सकती है। वहीं, इसमें स्पॉन्ज फोम और पॉलिस्टर की वैडिंग भरी गई है, जिसपर बैठने से आपको मुलायम और आरामदायक एहसास मिल सकता है। इस कुर्सी में एक शानदार प्राकृतिक मैट फिनिश मिलता है, जो कि कमरे को एक मिड-सेंचुरी वाला लुक दे सकता है। इसका हल्का भूरा रंग भी छोटे कमरे के लिए उपयुक्त है।

    03
  • CraftsX2Z Wooden Natural Brown Foldable Coffee Table

    छोटे कमरे में एक कॉफी टेबल रखने की इच्छा है, मगर कम जगह के कारण यह नहीं कर पा रहे हैं? तो यह फोल्डेबल डिजाइन वाली कॉफी टेबल सही रहेगी। यह मेज 13 x 13 x 13 इंच के साइज में आती है। इसे मजबूत और टिकाऊ लकड़ी से बनाया गया है, साथ ही यह वजन में भी काफी हल्की रहने वाली है। इस कॉफी टेबल में फोल्डेबल स्टैंड मिलता है, जिसे जरूरत ना होने पर मोड़कर आप किसी भी कोने में रख सकते हैं। प्राकृतिक लकड़ी वाले फिनिश और भूरे रंग वाली इस मेज को आप बेड साइड या फिर लैंप टेबल के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मॉर्डन स्टाइल व Foldable डिजाइन वाली इस Table पर करीब 30 किलोग्राम तक का वजन रखा जा सकता है। कमरे को सजाने के लिहाज से भी यह मेज सही रहेगी।

    04
  • Wood Art City Rosewood 2-Seater Settee Sofa Diwan Couch

    आपके छोटे कमरे को एक मॉर्डन लुक देने के लिए यह सोफा दिवान काउच काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इस काउच को लकड़ी के फ्रेम और आरामदायक फोम सीट के साथ तैयार किया गया है, ताकी आराम और मजबूती दोनों एकसाथ मिल सके। इसमें ऑफ व्हाइट रंग और मैट फिनिश मिलता है, जो कमरे को आकर्षक लुक दे सकता है। इसकी सीट 70 सेमी गहरी है और साथ ही 300 किलोग्राम तक का वजन सहन कर सकता है। इस सोफा Couch पर एकसाथ दो लोग बैठ सकते हैं। वहीं, इसमें आरामदायक एहसास के लिए घुमावदार डिजाइन वाले आर्मरेस्ट भी दिए गए हैं। चौकोर आकार वाला यह काउच काफी मॉर्डन स्टाइल में आता है। इस सोफा काउच में नारंगी, नीला, हरा और स्लेटी जैसे रंग भी मिल सकते हैं।

    05

छोटे कमरे को बड़ा दिखाने के अन्य जरूरी टिप्स

सिर्फ फर्नीचर ही नहीं, बल्कि आपको छोटे कमरे के लिए कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। इनके जरिए आप काफी हद तक अपने कमरे को व्यवस्थित रख सकते हैं और थोड़ा बड़ा भी दिखा सकते हैं-

  • छोटे कमरे के दीवारों को हल्के या फिर पेस्टल रंग के साथ पेंट करना चाहिए। इस तरह के रंग कमरे में एक अच्छा एहसास देते हैं और उसे थोड़ा बड़ा भी दिखाते हैं।
  • कम जगह वाले Room में आपको हल्के फैब्रिक व रंग वाले Curtains को लगाना चाहिए। इनके जरिए कमरे में रोशनी भी आती है रहेगी और कमरा ज्यादा बड़ा भी दिखा सकता है।
  • छोटे साइज के कमरे के लिए आपको छोटे आकार और हल्के डिजाइन वाले सजावटी सामान का इस्तेमाल करना चाहिए। ये कम जगह में फिट हो सकते हैं और कमरे को ज्यादा भरा हुआ नहीं दिखाते हैं।
  • छोटे कमरे में कभी-भी फर्श पर ज्यादा चीजें नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से आपका कमरा और भी छोटा लग सकता है, इसलिए आप दीवार पर लगाई जाने वाली चीजें इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • छोटे कमरे के लिए किस प्रकार का फर्नीचर सबसे अच्छा है?
    +
    छोटे कमरे के लिए आपको मल्टीफंक्शन फर्नीचर जैसे कि- सोफा कम बेड या फिर स्टोरेज Ottoman का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं, जगह बचाने के लिए फोल्डेबल डिजाइन वाले फर्नीचर का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • छोटे कमरे में फर्नीचर की व्यवस्था कैसे करें?
    +
    फर्नीचर को दीवारों के पास रखें और कमरे के बीच में जगह छोड़ें। ऐसा करने से आप छोटे कमरे में व्यवस्थित तरीके से फर्नीचर रख सकते हैं और कमरा ज्यादा भरा हुआ भी नहीं लगता है।
  • छोटे कमरे के लिए फर्नीचर लेते समय मुझे क्या विचार करना चाहिए?
    +
    Small Room के लिए Furniture चुनते समय आपको कमरे का साइज, फर्नीचर का साइज, फर्नीचर का प्रकार और फर्नीचर का डिजाइन जैसे कारकों पर विचार करना चाहिए।
  • छोटे कमरे को बड़ा दिखाने के लिए कौन से रंग सबसे अच्छे हैं?
    +
    छोटे कमरे को बड़ा दिखाने के लिए हल्के और पेस्टल रंग सबसे अच्छे माने जाते हैं। इस तरह के रंग कमरे में एक अच्छा एहसास देते हैं और साथ ही उसे देखने में बड़ा बनाने के लिए आकर्षक लुक भी दे सकते हैं।