घर के छोटे कमरे को सजाना अक्सर लोगों के लिए मुश्किल होता है। वहीं, जब बात हो फर्नीचर की तो इसका चुनाव करना और भी कठिन हो जाता है। छोटे कमरे में ज्यादा जगह ना होने के कारण वहां पर फर्नीचर रखने में अक्सर परेशानी आती है। ऐसे में यहां पर आपको कुछ आसान टिप्स के साथ ही ऐसे फर्नीचर विकल्प देखने को मिलेंगे, जिन्हें छोटे कमरों में भी आराम से फिट किया जा सकता है। हालांकी, छोटे Room के लिए Furniture चुनते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे कि- कमरे का साइज, फर्नीचर का साइज, फर्नीचर का प्रकार और साथ ही फर्नीचर का डिजाइन। फर्नीचर ना सिर्फ आपके बैठने, सामान रखने और कई अन्य जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि घर की साज-सज्जा में भी इसका अहम योगदान होता है। इसी, वजह से हमें अपने घर के लिए एक ऐसे फर्नीचर का चुनाव करना चाहिए, जो हमारी जरूरतों को पूरा करते हुए कमरे को एक अच्छा लुक भी दे सके।
छोटे कमरे के लिए फर्नीचर का चयन कैसे करें?
अगर आपको अपने घर के किसी ऐसे कमरे के लिए फर्नीचर लेना है, जहां पर जगह की कमी है तो इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखते हुए उसका चुनाव करना चाहिए। इन बातों पर गौर करते हुए आप छोटे कमरे के लिए एक सही प्रकार के फर्नीचर का चयन कर सकते हैं-
- साइज- छोटे कमरे के लिए फर्नीचर का चुनाव करते वक्त साइज को ध्यान में रखना सबसे जरूरी है। अगर, छोटे कमरे में आप बड़े साइज फर्नीचर रखते हैं, तो यह ज्यादा जगह घेरने के साथ ही कमरे के लुक को भी खराब करेगा। ऐसे में अपने कमरे के आकार को ध्यान में रखते हुए फर्नीचर का साइज चुनें, ताकी आप कम जगह में उसे आसानी से एडजस्ट कर सकें।
- डिजाइन- ज्यादा भड़कीले या भारी डिजाइन वाले फर्नीचर छोटे कमरे को और भी छोटा दिखा सकते हैं। ऐसे में आपको कुछ इस तरह का फर्नीचर चुनना चाहिए, जो हल्के डिजाइन और बेहतर फिनिश के साथ आता हो। इस तरह के डिजाइन वाले फर्नीचर कमरे को थोड़ा खाली दिखाते हैं, जिससे वह देखने में बड़ा लग सकता है।
- प्रकार- आप छोटे कमरे के लिए साधारण के बजाय Foldable या फिर 2-इन-1 प्रकार वाले Furniture चुन सकते हैं। वहीं, आप कम जगह वाले कमरों के लिए स्टोरेज वाले फर्नीचर भी देख सकते हैं, जिनमें आप अपनी जरूरत का सामान रख सकते हैं।
- रंग- फर्नीचर का रंग भी कमरे के आकार के अनुसार चुनना जरूरी है, क्योंकि ज्यादा गहरे रंग वाले फर्नीचर कमरे को छोटा दिखा सकता है। ऐसे में आप अपने घर के छोटे कमरे के लिए हल्के और पेस्टल रंग वाले फर्नीचर का चुनाव कर सकते हैं।