छोटे अपार्टमेंट को सजाने के लिए क्या करें? विकल्प के साथ जानें

अपने छोटे से अपार्टमेंट को देना है आलिशान रूप तो यहां बताए जा रहे तरीके आ सकते हैं काम, जिनकी मदद से घर न सिर्फ सुंदर बल्कि बड़ा भी दिख सकता है।

छोटे Apartment को सजाने के लिए क्या करें?

Loading...

घर छोटा हो या बड़ा सबको लगता है कि उसका घर सुंदर और साफ सुथरा दिखे। इसके लिए लोग काफी मेहनत भी करते हैं। ऐसे में अगर आप छोटे से अपार्टमेंट या फ्लैट में रहते हैं और उसे सजाने की सोच रहे हैं, तो यहां बताए जा रहे कुछ तरीके आपके काम आ सकते हैं। इन तरीकों की मदद से न सिर्फ आपका फ्लैट सुंदर बल्कि थोड़ा खुला-खुला और बड़ा दिख सकता है। दरअसल फ्लैट अगर बड़ा हो तो उसे किसी भी तरह से डेकोरेट किया जा सकता है, लेकिन छोटे फ्लैट को सजाना थोड़ा मुश्किल भरा काम हो सकता है, क्योंकि छोटी जगह में सिमित चीजों को ही रखना पड़ता है। ऐसे में साज-सज्जा के तहत आज हम आपको कुछ आसान से तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपका छोटा सा अपार्टमेंट सुंदर और आलीशान दिखने लगेगा।

छोटे अपार्टमेंट को सुंदर बनाने के लिए काम आएंगे ये तरीके

  • हल्के रंग- छोटे अपार्टमेंट या फिर फ्लैट की दीवारों पर हल्के रंग का इस्तेमाल करें। छोटे फ्लैट में गहरे रंग के इस्तेमाल से बचें क्योंकि इससे कमरा भरा-भरा सा दिखता है।
  • हैंगिंग प्लांट्स- अगर आपका फ्लैट छोटा है, तो उसे सजाने के लिए आप हैंगिंग प्लांट्स का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपका फ्लैट सुंदर तो दिखेगा ही, साथ ही ज्यादा जगह का भी इस्तेमाल नहीं होगा।
  • छोटे प्रिंट्स- कम स्पेस वाले फ्लैट में हमेशा छोटे प्रिंट वाले पर्दों, सोफा कवर या फिर बेड कवर का इस्तेमाल करें। बड़े प्रिंट्स वाले पर्दों से कमरा और भी छोटा दिखता है।  
  • डेकोरेटिव मिरर- अक्सर लोग अपने छोटे घर को बड़ा दिखाने के लिए मिरर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आप भी अपने फ्लैट में डेकोरेटिव मिरर लगा सकते हैं।
  • खिड़कियों का उपयोग- अपने अपार्टमेंट की खिड़की पर आप छोटे गमले वाले पौधे, डेकोरेटिव आइटम्स या फिर कोई शो पीस रख सकते हैं। इसके अलावा यहां बुक शेल्फ भी बना सकते हैं।
  • अधिक सजावट से बचें- अपने छोटे से फ्लैट को कम से कम चीजों में सुंदर बनाने की कोशिश करें। बहुत ज्यादा सजावटी समान के उपयोग से फ्लैट भरा-भरा दिख सकता है।
  • बालकनी- छोटे अपार्टमेंट की बालकनी पर आप छोटे-छोटे प्लांट्स, हैंगिंग प्लांट के अलावा फोल्डिंग चेयर-टेबल या फिर झूले रख सकते हैं।

Top Five Products

  • Loading...

    Artemade Iron Decorative Wall Mounted Mirror

    Loading...

    मिरर किसी भी जगह को थोड़ा बड़ा दिखाने का काम करते हैं। ऐसे में अपने अपार्टमेंट को सजाने के लिए आप इस दर्पण यानी मिरर का इस्तेमाल कर कर सकते हैं। यह मिरर उच्च गुणवत्ता वाले फ्लोटिंग एनील्ड ग्लास से बना है और इसमें आयरन का फ्रेम लगा हुआ है, जिस पर सुनहरे रंग की कोटिंग की गई है। इसका फ्रेम गुलाब की पंखुड़ी के डिजाइन में मिल रहा है, जो कि एडजस्टेबल है। गोल आकार वाले इस हैंगिंग मिलर की लंबाई-चौड़ाई 60L x 60W सेंटीमीटर है। सुंदर डिजाइन वाला यह सजावटी दर्पण आपके अपार्टमेंट को आलिशान लुक देगा। इसे आप बाथरूम, लिविंग रूम, बाथरूम, मेकअप या ड्रेसिंग टेबल या फिर प्रवेश द्वार पर सजावट के लिए कर सकते हैं।

    01

    Loading...

  • Loading...

    Shoper cart Wall Shelves for Living Room Stylish Wooden

    Loading...

    छोटे अपार्टमेंट को सजाने के लिए आप इस शेल्फ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वॉल शेल्फ है, जिसे लगाने के लिए आपको ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही यह आपके फ्लैट को सुंदर लुक देने के साथ कुछ छोटी-मोटी चीजें भी रखने के काम आएगा। इसपर आप कोई सजावट का सामान, शोपीस या फिर बुक्स रख सकते हैं। ब्राउन रंग का यह शेल्फ लकड़ी से बना हुआ है और इसका आकार 10D x 10W x 10H सेंटीमीटर है। इसका रखरखाव करना भी काफी आसान है। गंदा होने पर इस वॉल शेल्फ को आप मात्र एक कपड़े से पोंछ कर साफ कर सकते हैं।

    02

    Loading...

  • Loading...

    Homesake Crystal Pendant Light

    Loading...

    अपने अपार्टमेंट में लैंप लगाने की सोच रहे हैं, तो यह हैंगिंग सीलिंग लैंप आपके लिए अच्छी पसंद हो सकता है। सीलिंग लैंप होने की वजह से इसके लिए आपको फ्लैट में ज्यादा स्पेस तलाशने की आवश्यकता नहीं होगी। इसे आप डाइनिंग रूम, लिविंग रूम, बेडरूम या फिर किचन में लगा सकते हैं। ब्लैक कलर के इस सीलिंग लैंप का आकार 16L x 16W x 13H सेंटीमीटर है और यह मेटल से बना हुआ है। क्रिस्टल डिजाइन वाले इस झूमर में LED Lights लगी हुई हैं। कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले इस लैंप का इस्तेमाल छोटे से लेकर बड़े अपार्टमेंट को सजाने के लिए किया जा सकता है।

    03

    Loading...

  • Loading...

    Gebdinsh Garden Imported Hanging Begonia All Season Flower Bulbs

    Loading...

    पौधों के शौकीन हैं और अपने छोटे से अपार्टमेंट में इनडोर प्लांट्स लगाने की सोच रहे हैं तो यह हैंगिंग प्लांट आपके लिए अच्छी पसंद हो सकता है। यह हैंगिंग बेगोनिया प्लांट है और इसमें हर सीजन में फूल खिलते हैं। अपने अपार्टमेंट की बालकनी को सुंदर बनाने के लिए आप इस हैंगिंग प्लांट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मल्टी कलर के फूल खिलते हैं। इसके लिए 15 डिग्री सेल्सियस - 35 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान उपयुक्त होता है। इस बारहमासी पौधे की लंबाई 5-12 सेमी हो सकती है। इसे किसी भी बर्तन या प्लांटर में उगाया जा सकता है।

    04

    Loading...

  • Loading...

    Xtore Green Banana Leaves Wall Paper | Wall Stickers for Home Decor

    Loading...

    अगर आप अपने छोटे से अपार्टमेंट की दीवारों को नया रूप देना चाहते हैं, तो इस वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वॉलपेपर पर केले के पत्ते बने हुए हैं, जो आपके लिविंग रूम को नया और आलीशान लुक दे सकता है। हल्का रंग होने की वजह से आपके अपार्टमेंट को सुंदर और बड़ा दिखाएगा। इसे आप आराम से अपने घर की दीवार पर लगा सकते हैं और जब भी चाहें इसे हटा भी सकते हैं। इसे हटाने के बाद दीवार पर किसी तरह का दाग भी नहीं रहता है। इस Wall Paper को लिविंग रूम, बेडरूम, नर्सरी, ऑफिस या फिर अन्य जगहों पर लगाया जा सकता है।

    05

    Loading...

किन चीजों से सजाएं छोटा अपार्टमेंट और कितना हो बजट?

छोटे से अपार्टमेंट को सजाने के लिए आपको काफी सारी चीजें आराम से मिल जाएंगी। आप अपने अपार्टमेंट की दीवारों पर हल्के रंग के वॉलपेपर लगा सकते हैं। इसके अलावा दीवारों को सजाने के लिए पेंटिंग या फिर हैंगिंग शेल्फ भी लगा सकते हैं। अगर आपको पौधे लगाने का शौक है, तो छोटे अपार्टमेंट में हैंगिंग प्लांट लगाएं। फर्श पर कालीन, खिड़की पर पर्दे और सोफे के कवर को बदल कर आप नए और हल्के रंग वाले कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लैंप या फिर सीलिंग लाइट्स भी आपके घर को आलिशान लुक देने का काम करते हैं। मिरर की मदद से भी आप अपने फ्लैट को सुंदर और बड़ा दिखा सकते हैं। वहीं अगर बजट की बात करें तो ये सारी चीजें आपको 500 से 2000 रुपये में आराम से मिल जाएंगी। हालांकि फर्निचर या अन्य चीजें अपने घर के लिए लेना चाहते हैं, तो आपका बजट इससे ज्यादा हो सकता है।

इन्हें भी देखें: 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Faq's

  • छोटे अपार्टमेंट को कौन सी चीजें सुंदर बना सकती हैं?
    +
    छोटे अपार्टमेंट को शो पीस, फुलदान, इनडोर प्लांट्स आदि चीजें सुंदर बना सकती हैं।
  • छोटे अपार्टमेंट के लिए सही फर्नीचर का चुनाव कैसे करें?
    +
    छोटे अपार्टमेंट के लिए सही फर्नीचर का चुनाव करते समय आपको फर्निचर और अपार्टमेंट की लंबाई-चौड़ाई का ध्यान रखना चाहिए। इसके अनुसार ही किसी फर्नीचर का चुनाव करें।
  • छोटे से फ्लैट को कैसे डेकोरेट करें?
    +
    छोटे फ्लैट को सजाने के लिए आप हल्के रंग के पेंट, हल्के रंग वाले पर्दे, बेडशीट और सोफा कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा हैंगिंग प्लांट्स, वॉल शेल्फ भी अच्छी पसंद हो सकते हैं।
  • कम बजट में अपार्टमेंट को कैसे सजाएं?
    +
    कम बजट में अपार्टमेंट को सजाने के लिए आप DIY प्रोजेक्ट्स, वॉल स्टीकर्स, लाइट्स या फिर प्लांट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।