घर चाहे नया हो या पुराना, आधुनिक डिजाइन वाला हो या पारंपरिक और चाहे कोई फ्लैट हो या बंगला; अच्छी क्वालिटी का फर्नीचर तो आजकल हर घर के लिए जरूरी होता है। जहां हर रोज फैशन जगत में कोई-न-कोई नया ट्रेंड आ रहा है तो घर की सजवाट का अहम हिस्सा माने जाने वाला फर्नीचर क्यों पीछे रहे? तो इसी कड़ी में हम आपको कुछ Trendy Furniture डिजाइन के बारे में बताएंगे जो आपके घर के लिए काफी बढ़िया पसंद साबित हो सकते हैं। आधुनिक और सबसे नई शैली में आने वाले पलंग, डाइनिंग टेबल, सोफा, सेंटर टेबल और अन्य तरह की चीजें आपके घर की साज-सज्जा को तो बेहतर करेंगी ही, साथ-साथ मजबूती की वजह से लंबे समय तक चलेंगी भी। इनमें आपको रंगों, शैलियों, प्रिंट और आकार के अलग-अलग विकल्प मिल जाएंगे; जिन्हें घर की सजावट और अपनी पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है। इन नवीनतम फर्नीचर ट्रेंड के साथ आप अपने पारंपरिक घर को एक आधुनिक लुक दे सकेंगे और आधुनिक डिजाइन वाले घर में परंपरा का स्पर्श जोड़ सकेंगे।
आजकल के लोकप्रिय फर्नीचर डिजाइन के बारे में जानें
अगर हम बात करें आजकल की ट्रेंडी फर्नीचर डिज़ाइन की तो लोग आधुनिक, घुमावदार फर्नीचर और लकड़ी व बांस जैसी टिकाऊ सामग्री को काफी पसंद कर रहे हैं। लोग अपने घर के लिए ऐसी चीजें चुनना चाहते हैं जो दिखने में तो आकर्षक हो ही साथ-साथ काफी व्यवहारिक हो और उसे तरह-तरह से इस्तेमाल किया जा सके। इसी के साथ पर्यावरण के अनुकूल और ईको-फ्रेंडली सामग्री से बना फर्नीचर भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। आजकल नरम व घुमावदार किनारे और गोल आकार काफी चलन में हैं। ये पारंपरिक डिजाइनों की तुलना में घर की सजावट को ज्यादा आकर्षक बनाने में मदद करते हैं। इसी के साथ पुरानी डिजाइन वाले फर्नीचर को भी काफी पसंद किया जाता है। आधुनिक जमाने में कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने घर की सुंदरता को एक पारंपरिक और पुराने ज़माने जैसा एहसास देना चाहते हैं, इसके लिए पुराने शैली वाले सोफे, डाइनिंग टेबल और पलंग को प्राथमिक्ता देते हैं। बड़े शहरों में आजकल घर काफी छोटी होते हैं और उनमें भारी-भरकम फर्निचर रखने की जगह कम होती है, ऐसे में सोफा बेड और मुडने वाला डाइनिंग टेबल जैसी चीजों की लोकप्रियता भी काफी बढ़ रही है। वहीं, आधुनिक फर्नीचर शैलियों को देखते हुए लोग अपने घर में बहुत बड़ा फर्नीचर रखने की जगह कम या एक कोई आकर्षक डिजाइन वाला पीस भी रखना पसंद कर रहे हैं।
अपने घर के हिसाब से ट्रेंडी फर्नीचर डिजाइन का चयन कैसे करें?
अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा कि घर के हिसाब से ट्रेंडी फर्नीचर का चयन कैसे करें तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। आपको घर के लिए सही फर्नीचर चुनने के लिए साइज, डिजाइन, कलर स्कीम, सजावट और बजट जैसी बातों को ध्यान में रखना होगा।
- साइज- आपको अपने घर की साइज को देखते हुए ही चीजों का चुनाव करना होगा। अगर आपका घर छोटा है तो वहां बहुत बड़े आकार वाला फर्नीचर नहीं रखा जा सकता, ऐसा करने से घर की सजवाट तो खराब होगी ही साथ-साथ जगह भी कम हो जाएगी। इसी तरह, बड़े घरों में छोटे आकार वाली चीजें रखना सही फैसला नहीं रहेगा। हमेशा घर के जिस हिस्से में आपको फर्नीचर रखना है उसे नापने के बाद ही चीजों का चयन करें।
- डिजाइन- आपको घर के जिस कमरे या हिस्से में फर्नीचर रखना है उसके आकार को देखते हुए ही सही फर्नीचर का चयन करें। अगर आपका कमरा लंबा है तो वहां आयतकार आकार वाली चीजें सही लगेंगी। इसी तरह से थोड़े बड़े और चौड़े कमरे में चौकोर या गोल आकार वाली चीजें सही लगती हैं।
- कलर स्कीम- अपने घर के रंगों को समझने के बाद ही सही फर्नीचर तका चयन करना चाहिए। अगर आपके घर की दीवारों पर हल्का रंग हुआ है तो गहरे रंग वाले सोफा, डायनिंग टेबल, कुर्सियां व पलंग चुनें। वहीं, गहरे रंग की दीवारों के साथ हल्के रंग वाला फर्नीचर मेल खाएगा।
- सजावट- आपने अपने घर में किस तरह की सजावट कर रखी है उसे देखते हुए ही सही चीजों का चयन करें। अगर आपके घर की सजावट साधारण है तो थोड़े चटक रंग व डिजाइन वाला फर्नीचर चुनें, लेकिन अगर आपने घर में थोड़ी आकर्षक और चटक सजावट की है तो साधारण डिजाइन वाला फर्नीचर वहां के लिए सही होगा।
- बजट- किसी भी चीज को खरीदने से पहले बजट एक सबसे बड़ा कारक होता है और इसी के आधार पर हम अपने खर्चे को सेट करते हैं। कोशिश करें की आपका बजट थोड़ा सा ज्यादा ही हो, क्योंकि महंगे दाम में आपको अच्छी क्वालिटी का फर्नीचर मिल सकता है जो लंबे समय तक चलेगा और सही निवेश साबित होगा।
इन्हें भी पढें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।