जब भी हम बात करते हैं मेकअप की तो इसके साथ चेहरे के अलग-अलग हिस्सों को सजाया जाता है। इसी तरह से आंखें हमारे चेहरे का अहम हिस्सा होती है जिसे आकर्षक बनाने के लिए तरह-तरह का आई मेकअप किया जाता है। आजकल Smokey आई मेकअप काफी लोकप्रिय हो रहा है, जिसे अलग-अलग तरह के अवसरों पर किया जा सकता है। फिर चाहे आपने कोई वेस्टर्न आउटफिट पहना हो या पारंपरिक, ये Eye मेकअप आपके हर लुक के साथ मैच हो सकता है। इसी कड़ी में हम आपको ऐसे प्रोडक्ट्स की जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप घर पर ही पार्लर जैसा स्मोकी आई Makeup कर सकेंगी। बड़े ब्रांड्स के ये प्रोडक्ट्स आपकी ब्यूटी बास्केट का अहम हिस्सा बनते हुए आपकी आंखों की खूबसूरती में चार-चांद लगाने में मदद करेंगे। ऐसी ही जानकारी के लिए ब्यूटी बास्केट से मदद ले सकती हैं।
स्मोकी आईज के लिए कौन-से प्रोडक्ट्स हैं जरूरी?
अगर आप घर पर ही शानदार तरह से स्मोकी आई लुक करने के बारे में सोच रही हैं तो सिर्फ 5 प्रोडक्ट्स आपके काम आ सकते हैं। सबसे पहले आपको जरूरत होगी एक अच्छे आईशैडो पैलेट की जिसमें गहरे रंगों दिए गए हों। Smokey Look के लिए आपको काले, लाल, भूरे, ग्रे, गोल्डेन और वाइन जैसे रंगों की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद आंखों के आकार को बेहतर करन के लिए काजल और आईलाइनर आपके काम आएंगे। इनकी मदद से आप अपनी छोटी आंखों को बेहतर आकार देते हुए उन्हें बड़ा भी दिखा सकेंगी। वहीं, आईलाइनर आंखों के ऊपरी हिस्सों को सही आकार देने में मदद करेगा। पलकें हमारी आंखों का काफी आकर्षक हिस्सा होती हैं जिन्हें गहरा दिखाने के लिए मस्कारा इस्तेमाल किया जा सकता है। आंखों पर आई शैडो और आईलाइनर को सही तरह से लगाने के लिए अच्छी क्वालिटी के ब्रश भी काफी जरूरी होते हैं।