मेकअप करने का शौक लगभग हर महिला को होता है। ऑफिस जाने से लेकर शादी में जाने तक, किसी पार्टी में शामिल होने से लेकर त्योहार के लिए तैयार होने पर और कॉलेज जाने से लेकर डेट पर जाने तक महिलाएं अवसर और जगह से हिसाब से हल्का या भारी मेकअप करना पसंद करती हैं। अगर हम बात करें Makeup For Face की तो यह हर तरह के लुक के लिए काफी जरूरी होता है, लेकिन घर पर अगर अच्छा मेकअप करना हो तो कुछ लोगों के लिए यह मुश्किल काम हो सकता है। इसी कड़ी में हम आपको आज कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स की जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप घर पर ही पार्लर जैसा शानदार फेस मेकअप कर सकेंगी। ये प्रोडक्ट्स आपके ब्यूटी बास्केट का अहम हिस्सा बनते हुए आपकी सुंदरता को निखारने में मदद कर सकते हैं। मेकअप चाहे हल्का करना हो या चमकदार इनके साथ आपको तरह-तरह के लुक के लिए अच्छा बेस मिल सकता है। बड़े ब्रांड्स के ये प्रोडक्ट्स हाई क्वालिटी चीजों के साथ बनाए गए हैं जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना शानदार लुक देने में मदद करेंगे।
फेस मेकअप के लिए कौन-से प्रोडक्ट्स रहेंगे सबसे जरूरी?
चेहरे के मेकअप के लिए, प्राइमर, फाउंडेशन, कंसीलर और सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करना ज़रूरी है, ताकि चिकना और एक समान टोन वाला बेस तैयार हो सके। इसके बाद रंग जोड़ने के लिए ब्लश, हाइलाइटर और ब्रॉन्ज़र का इस्तेमाल किया जाता है। Primer आपके चेहरे के रोम छिद्रों को छोटा करते हुए त्वचा को चिकना बनाता है, जिससे त्वचा मेकअप के लिए तैयार हो जाती है। उसके बाद फाउंडेशन लगाया जाता है जिससे त्वचा की रंगत एक समान होती है और दूसरे प्रोडक्ट्स चेहरे पर आसानी से टिके रहते हैं। Concealer लगाने से चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे, काले घेरे और अन्य निशान छिपाए जा सकते हैं। एक अच्छी क्वालिटी का लूज पाउडर बाकी की चीजों को चेहरे पर सेट करेक रखता है और एक मैट फिनश देता है। ब्लश गालों को सही रंगत देने का काम करता है और Highlighter चेहरे के ऊपरी हिस्सों जैसे गालों और भौंहों को चमकदार दिखाने के लिए उन्हें उभारता है। वहीं, ब्रॉन्जर चेहरे को आकर्षक बनाते हुए आपके मेकअप को एक प्राकृतिक फिनिश दे सकता है।