शुष्क त्वचा वाले लोगों के लिए अक्सर मेकअप करना एक चुनौतीपूर्ण काम हो जाता है। ड्राई स्किन पर मेकअप आसानी से बैठता नहीं है और अक्सर flaky दिखता है। ऐसे में इस समस्या को एक अच्छा प्राइमर कम कर सकता है। प्राइमर मेकअप को बेहतर ढंग से लगाने में मदद करता है और त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखता है। प्राइमर को मेकअप से पहले लगाने से स्किन के पोर्स को ढ़कने में मदद मिलती है, जिसकी वजह से मेकअप में अच्छा फिनिश मिलता है।
एक हल्का और स्मूद टेक्सर वाला प्राइमर स्किन पर बढ़िया फिनिश दे सकता है। बढ़िया ब्रांड का प्राइमर स्किन को बेदाग, चिकनी और डेवी फिनिश देने का काम भी करता है। वैसे तो बाजार में अलग-अलग स्किन के लिए कई तरह के Primer मिल जाते हैं, जिसमें से अपनी स्किन के हिसाब से प्राइमर का चुनाव करना चाहिए। वहीं इनका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।
ड्राई स्किन के लिए प्राइमर से जुड़ी जरुरी बातें।
- ड्राई स्किन के लिए प्राइमर में हायलूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन, शिया बटर जैसे मॉइस्चराइजिंग गुण होने चाहिए। ये सभी तत्व स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं और मेकअप को अच्छी फिनिश भी देते हैं।
- ऑयल-फ्री प्राइमर ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है।
- सिलिकॉन फॉर्मूला के साथ आने वाली प्राइमर मेकअप को बेहतर तरीके से स्किन पर टिका सकते हैं। वहीं ये त्वचा को चमकदार भी बनाते हैं।