Anti-Aging के लिए सबसे अच्छे प्रोडक्ट्स कौन से हैं? देखें विकल्प

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा का हाल हो रहा है बेहाल? तो ये एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स आ सकते हैं आपके काम, अलग-अलग प्रकार की त्वचा पर किए जा सकते हैं इस्तेमाल।

बढ़ती उम्र के लिए Anti-Aging Products
बढ़ती उम्र के लिए Anti-Aging Products

बढ़ती उम्र के साथ शरीर में कई समस्याएं आने लगती हैं, जिनमें से एक है त्वचा से जुड़ी समस्या। अक्सर बढ़ती उम्र के साथ त्वचा ढ़ीली पड़ने लगती है, जिस कारण से रिंकल और फाइन लाइन जैसी समस्याएं होना काफी आम है। वहीं, कुछ लोगों को उम्र के बढ़ते पड़ाव में त्वचा पर दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। अगर, आपको भी बढ़ती उम्र में इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो एक सही स्किन केयर रूटीन अपनाना बेहद जरूरी है। इस रूटीन को पूरा करने के लिए आप अपनी ब्यूटी बास्केट में कुछ खास प्रोडक्ट्स को शामिल कर सकते हैं, जिनके जरिए एंटी-एजिंग से जुड़े लाभ पाए जा सकते हैं। ये प्रोडक्ट्स लगभग हर प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। हालांकी, जिन्हें किसी प्रकार की एलर्जी है, वो लोग इन्हें इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर सकते हैं।

एंटी-एजिंग के लिए कौन-से प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें?

एंटी-एजिंग के गुणों से भरपूर कई उत्पाद आपको बाजार में मिल सकते हैं। हालांकी, कुछ खास प्रोडक्ट्स की बात करें, तो अक्सर Anti-Aging के लिए लोग नाइट क्रीम, सीरम, टोनर, फेस पैक और अंडर आई क्रीम को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। आपको इनमें अलग-अलग प्रकार की त्वचा अनुसार और साथ ही सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त रहने वाले विकल्प भी मिल सकते हैं। आप इन्हें अपने रोजाना और कभी-कभार किए जाने वाले स्किन केयर रूटीन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • नाइट Cream के इस्तेमाल से त्वचा की फर्मनेस और रंगत को बनाए रखा जा सकता है। वहीं यह महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करने के साथ त्वचा की चमक और निखार को बढ़ा सकती है।
  • बढ़ती उम्र में सीरम का इस्तेमाल आपको त्वचा पर होने वाले पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बों से छुटकारा दिला सकता है। वहीं, यह स्किन इलास्टिसिटी को बेहतर करने का भी काम करता है।
  • एक सही प्रकार का टोनर बढ़ती उम्र में त्वचा को अतिरिक्त एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करता है और झुर्रियों से त्वचा पर होने वाली समस्या को कम कर सकता है, जिससे बढ़ती उम्र में त्वचा स्वस्थ बनती है।
  • बढ़ती उम्र में अपनी त्वचा के अनुसार Face Pack का इस्तेमाल करके आप डलनेस, पिगमेंटेशन और रूखेपन को कम कर सकते हैं। कुछ फेसपैक दाग-धब्बों को कम करने में भी मददगार होते हैं।
  • अंडर आई क्रीम आपके लिए काफी उपयोगी हो सकती है, क्योंकि यह आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरे को कम करने में मदद कर सकती है। इसके जरिए आंखों के नीचे पड़ने वाली झुर्रियां और सूजन भी कम की जा सकती है।

Top Five Products

  • Dot & Key Night Reset Retinol + Ceramide Night Cream

    डॉट एंड की ब्रांड की यह नाइट क्रीम एंटी-एजिंग के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इस क्रीम में मिलने वाला रेटिनॉल ना सिर्फ बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करता है, बल्कि यह त्वचा में कोलाजन की मात्रा को भी बढ़ा सकता है। इस Dot & Key क्रीम के रेगुलर इस्तेमाल से फाइन लाइंस और Wrinkles को कम किया जा सकता है। इसमें सेरामाइड के गुण मिलते हैं, जो त्वचा की नमी को लॉक करते हुए रूखेपन को कम करते हैं और साथ ही स्किन बैरियर को भी बढ़ाते हैं। इस एंटी-एजिंग क्रीम का हल्का जेल टेक्सचर त्वचा पर अच्छी तरह फैलकर अवशोषित हो जाता है, जिस कारण से कोई चिपचिपापन या भारीपन भी नहीं महसूस होता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर अनार का इस्तेमा भी किया गया है, जो आपकी त्वचा को बढ़ती उम्र में भी चमकदार बना सकता है।

    01
  • Minimalist Anti-Aging Night Serum with 0.3% Retinol & Q10

    यह मिनिमलिस्ट फेस सीरम 0.3% प्योर रेटिनॉल के साथ आता है, जो चेहरे पर पड़ने वाली महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम कर सकता है। इसका साफ और ट्रान्सपैरेंट फॉर्मुलेशन त्वचा के साथ अच्छी तरह से मिल जाता है। इस फेस सीरम को ऑयली, ड्राय, सेंसिटिव और कॉम्बीनेशन जैसी अलग-अलग प्रकार की त्वचा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें स्क्वैलेन बेस का इस्तेमाल किया गया है, ताकी यह त्वचा पर लंबे समय तक टिका रहे और इसके गुण आपकी त्वचा को मिलते रहें। एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुणों से भरपूर इस Minimalist सीरम के इस्तेमाल से बढ़ती उम्र वाली त्वचा को पोषण मिल सकता है और उसमें सुधार भी हो सकता है। वहीं, इस एंटी-एजिंग Serum में विटामिन-ई के गुण भी मिलते हैं, जो त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

    02
  • Dermafique All Important Skin Toner 150ml

    डर्माफिक कंपनी के इस टोनर को भी आप एंटी-एजिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। यह टोनर रोमछिद्रों को साफ करते हुए त्वचा को चिकना बनाता है। इसके अलावा यह टोनर आपकी त्वचा के pH बैलेंस को भी वापस ला सकता है। इसमें एल्कोहॉल या फिर पैराबीन जैसे हानिकारक कैमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस टोनर के रेगुलर इस्तेमाल से मुंहासों को भी कम किया जा सकता है। वहीं, इसमें मिलने वाले विटामिन-ई और Hyaluronic Acid के गुण आपकी त्वचा की रंगत को सुधारते हुए उसे हायड्रेट करने का भी काम करते हैं। इस एंटी-एजिंग टोनर के जरिए त्वचा को मॉइश्चराइज किया जा सकता है, जिससे रूखेपन की समस्या भी कम हो सकती है। यह स्किन टोनर ऑयली स्किन के लिए उपयुक्त हो सकता है।

    03
  • The Derma Co. Snail Peptide 96 Under Eye Repair Cream

    यह द डर्मा को कंपनी की अंडर आई क्रीम है, जिसे आप रोजाना अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं। त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाने वाली यह अंडर आई क्रीम काले घेरों और हल्की सूजन दोनों को कम कर सकती है। इसमें मिलने वाला रेटिनॉल और पेप्टाइड्स आंखों के नीचे की त्वचा को टाइट करता है और साथ ही ये एंटी-एजिंग अंडर आई क्रीम फाइन लाइंस व रिंकल्स को भी कम कर सकते हैं। यह The Derma Co. अंडर आई क्रीम स्नैल म्यूसिन गुणों के साथ आती है, जो त्वचा को नमी देते हुए उसके टेक्सचर को सुधारते हैं और साथ ही चमकदार त्वचा दे सकते हैं। ट्यूब की पैकिंग में आने वाली इस क्रीम को आसानी से कहीं जाते वक्त भी अपने साथ कैरी किया जा सकता है।

    04
  • Pilgrim Anti Ageing Red Vine Face Pack & Mask

    इस पिलग्रिम एंटी-एजिंग फेस पैक और मास्क को रेड वाइन के साथ तैयार किया गया है, जो त्वचा पर होने वाली टैनिंग और डार्क सर्कल्स को कम करते हुए आपको साफ और मुलायम त्वचा दे सकता है। इस फेस पैक में रोजशिप ऑयल और मलबेरी के गुण भी मिलते हैं, जो ब्लैकहेड्स, डार्क स्पॉट और Pigmentation को कम कर सकते हैं। यह Pilgrim फेस पैक व मास्क शुष्क, तैलीय, संवेदनशील, कॉम्बीनेशन जैसी अलग-अलग प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें किसी भी प्रकार के हानिकारक कैमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस पिलग्रिम एंटी-एजिंग फेस पैक के जरिए त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ सकती है और साथ ही आपको जवां व स्वस्थ त्वचा मिल सकती है। यह फेस मास्क व पैक प्राकृतिक और वीगन प्रोडक्ट है।

    05

एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

त्वचा से जुड़ा कोई भी प्रोडक्ट हो, उसे इस्तेमाल करने से पहले हमें कुछ खास बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए। हर किसी की त्वचा अलग होती है, ऐसे में किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा के प्रकार को जानें और फिर उसी के अनुसार एक सही विकल्प चुनें। एंटी-एंटी प्रोडक्ट्स को धीरे-धीरे अपने रूटीन में शामिल करें, ताकी आपकी त्वचा को अचानक से पूरी तरह परिवर्तन का सामना ना करना पड़े। वहीं, इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने के बाद थोड़ा समय दें और फिर उसके परिणाम को जांचें, क्योंकि कोई भी प्रोडक्ट तुरंत अपना असर नहीं दिखाता है। अगर आपको इन्हें इस्तेमाल करने के बाद किसी भी तरह की समस्या हो रही है या कोई साइड-इफेक्ट लग रहा है, तो आपको इनका इस्तेमाल तुरंग बंद कर देना चाहिए और साथ ही डॉक्टर से भी सलाह लेनी चाहिए। एंटी-एजिंग प्रोडक्स्ट के साथ अपनी त्वचा को हायड्रेट रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें और साथ ही एक अच्छा आहार लें, ताकी आपकी त्वचा और शरीर दोनों को पोषण मिल सके। जिन्हें, त्वचा से जुड़ी कोई समस्या है या उनकी त्वचा संवेदनशील है, वो पैच टेस्ट जरूर करें या फिर डर्माटॉलॉजिस्ट से सलाह लें।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या एंटी-एजिंग क्रीम वास्तव में काम करती हैं?
    +
    कुछ क्रीम, जिनमें रेटिनोइड्स और पेप्टाइड्स होते हैं, झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकती हैं। इसके लिए आपको नाइट और डे दोनों तरह की क्रीम मिल सकती हैं, जिन्हें आप एंटी-एजिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • क्या एंटी-एजिंग उत्पादों का उपयोग करने की कोई आयु सीमा है?
    +
    Anti-Aging उत्पादों का उपयोग 20 के दशक के मध्य से शुरू किया जा सकता है, ताकि शुरुआती झुर्रियों को रोका जा सके। वहीं, कुछ एक्सपर्ट 30 की उम्र की शुरूआत से इनके इस्तेमाल की सलाह देते हैं।
  • क्या एंटी-एजिंग उत्पाद वास्तव में काम करते हैं?
    +
    हां, नियमित रूप से इस्तेमाल किए जाने पर एंटी-एजिंग उत्पाद त्वचा को हाइड्रेटेड रखने, झुर्रियों को कम करने और रंगत को सुधारने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार प्रोडक्ट्स का चुनाव कर सकते हैं।
  • एंटी-एजिंग उत्पादों का उपयोग करते समय मुझे क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
    +
    एंटी-एजिंग Products का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा पैच टेस्ट करें और धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन का उपयोग करें, क्योंकि कुछ उत्पाद त्वचा को धूप के प्रति संवेदनशील बना सकते हैं।