मानसून आ गया है और चारों तरफ हरियाली देखने को मिल रही है। वैसे तो यह मौसम बड़ा ही अच्छा और सुहाना लगता है, लेकिन अपने साथ लेकर आता है ढेर सारी परेशानियां। इस मौसम में बालों और त्वचा को काफी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। खासतौर पर इस मौसम में बालों की देखभाल करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि बढ़ी हुई नमी, बारिश का पानी और बारिश के बाद उमस वाली चिपचिपी गर्मी के कारण कई समस्याएं हो सकती हैं। कई लोगों को तो डैंड्रफ, स्कैल्प इन्फेक्शन से भी परेशान होना पड़ता है। लेकिन सही देखभाल के साथ आप मानसून के इस मौसम में भी अपने बालों को स्वस्थ रख सकती हैं। यहां पर कुछ हेयर केयर प्रोडक्ट बताए जा रहे हैं जो मानसून में आपके बालों सिल्की और शाइनी बनाएंगे। साथ ही ये आपके ग्लैम ऐंड ग्लैमर को भी बढ़ा सकते हैं।
मानसून में इन हेयर केयर प्रोडक्ट से पाएं सुंदर बाल
- शैम्पू- मानसून में नियमित रूप से अपने बालों को साफ करना चाहिए। इससे बालों में जमा हुए धूल, पसीना और अतिरिक्त तेल हटाया जा सकता है। इसके लिए आप अपने बालों के प्रकार के अनुसार एक अच्छा सा शैम्पू उपयोग करें।
- कंडीशनर- मानसून में बालों को हाइड्रेटेड रखने के लिए एक अच्छे से हाइड्रेटिंग कंडीशनर का उपयोग करना आवश्यक है। इससे आपके बालों में नमी बनी रहती है और बाल उलझते भी नहीं हैं।
- हेयर मास्क- सिर्फ कंडीशनर ही नहीं, मानसून में बालों को पोषण और नमी प्रदान करने के लिए हेयर मास्क का उपयोग करना भी आवश्यक है। कंडीशनर का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार या 15 दिन पर सकते हैं।
- हेयर ऑयल- बहुत से लोगों को लगता है कि मानसून में बाल वैसे ही चिपचिपे हो जाते हैं, तो ऐसे में हेयर ऑयल की क्या जरूरत। जबकि ऐसा नहीं है। हर मौसम में बालों में तेल लगाना चाहिए। मानसून में आप नारियल तेल, सरसों का तेल, या जैतून का तेल जैसे प्राकृतिक तेलों का उपयोग कर सकते हैं।