बारिश के मौसम में पानी, उमस और चिप-चिपाहट की वजह से बहुत ज्यादा मेकअप करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन एक शानदार रंग की लिपस्टिक चेहरे पर चार-चांद लगा सकती है। ऐसे में Sugar ब्रांड के पास आपको कई ऐसे ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स मिल जाएंगे, जिन्हें मॉनसून में लगाया जा सकता है। भारतीय ब्रांड शुगर कॉस्मैटिक्स की लिपस्टिक आजकल की आधुनिक महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार की जाती है, जो लंबे समय तक होठों पर टिकी रहती है और साथ ही उन्हें अच्छी रंगत भी देती है। यहां आपको शुगर के कुछ शानदार शेड्स की जानकारी के साथ-साथ कुछ विकल्प भी देखने को मिलेंगे, जो आपके ब्यूटी बास्केट का हिस्सा बन सकते हैं और मानसून में इन्हें लगाया भी जा सकता है।
शुगर लिपस्टिक के कौन-से शेड्स मॉनसून में लगेंगे ट्रेंडी?
- बेरी शेड्स- वाइन, क्रैनबेरी या प्लम जैसे शेड्स बारिश के मौसम में लगाने के लिए एकदम सही हो सकते हैं। ये शेड्स आपके होठों को बोल्ड और आकर्षक बनाते हैं, और आपके चेहरे में ताजगी भी देते हैं।
- न्यूड शेड्स- अगर आपको एक साधारण मगर आकर्षक मेकअप करना है तो मॉनसून के लिए इस शेड वाली लिपस्टिक काफी अच्छी हो सकती हैं। बेज, पीच या ब्राउन जैसे शेड्स आपके होठों को सुंदर बना सकते हैंऔर बारिश के मौसम में अच्छे भी लगते हैं।
- चमकदार शेड्स- वहीं, अगर आप बारिश के मौसम में थोड़ा चमकदार मेकअप करना चाहती हों तो थोड़े गहरे शेड जैसे कोरल, पिंक या ऑरेंज के साथ जा सकती हैं। ये बारिश के मौसम में पार्टी या किसी आउटिंग के लिए सही विकल्प हो सकते हैं।