क्या आप अपने लिए एक मेकअप किट बनाना चाहती हैं लेकिन इस बात को लेकर उलझन में हैं कि कौन-से प्रोडक्ट्स को उसमें शामिल किया जा सकता है, तो यहां आपको इस सवाल का जवाब मिल सकता है। जी हां! एक अच्छी मेकअप किट वो होती है जिसमें सभी जरूरी प्रोडक्ट्स होऔर जो बहुमुखी रहें, ताकि इनके साथ तरह-तरह का मेकअप आसानी से किया जा सके। एक अच्छी मेकअप किट में हाई क्वालिटी वाले बढ़िया प्रोडक्ट्स होने चाहिए, जिन्हें लगाने के बाद त्वचा को भी किसी तरह का नुकसान न हो। इसी कड़ी में हम आपको यहां पर आपकी Makeup Kit के लिए कुछ जरूरी प्रोडक्ट्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जो उन लोगों के भी काम आएंगे जिन्होंने नया-नया मेकअप करना सीखा है। आपके ग्लैम ऐंड ग्लैमर को बढ़ाते हुए ये प्रोडक्ट्स आपको और अधिक आकर्षक बनाने में मदद कर सकते हैं, जिन्हें रोजाना या खास अवसरों पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
कौन-से प्रोडक्ट्स अपकी मेकअप किट के लिए हैं जरूरी?
सबसे पहले तो आपको एक अच्छी क्वालिटी के फाउंडेशन की जरूरत होगी, जिसके साथ अच्छा बेस तैयार किया जा सके और साथ ही उसे लगाने के बाद अन्य प्रोडक्ट्स पर भी चेहर पर अच्छी तरह लग सकें। इसके बाद आपको एक अच्छे फेस पाउडर की जरूरत होगी, जो चेहर को सही कवरेज देते हुए रंगत को एक समानबना सके। पाउडर लगाने के फाउंडेशन पसीने और नमी के कारण खराब नहीं होता। आंखों को रंगत देने और ऊभारने के लिए आपको आवश्यक्ता होगी एक बढ़िया आई शैडो पैलेट की, जिसकी मदद से आप तरह-तरह का आई मेकअप आसानी से कर सकेंगी। आपके Makeup Set में वॉटरप्रूफ और सम्जप्रूफ क्वालिटी का आई लाइनर, काजल और मस्कारा की भी जरूरत होगी। इसी के साथ भौओं को आकार देने व भरने के लिए एक आईब्रो पेंसलि भी जरूरी मानी जाती है। आपके होठों को रंगत देने के लिए और उन्हें और अधिक आकर्षक बनाने के लिए लिप्सटिक के कुछ अच्छे शेड्स आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप गहरे और न्यूड हर तरह के शेड्स का चुनाव कर सकती हैं। इन सभी चीजों के अलावा आप अपनी मेकअप किट में कंसीलर, टिंट, ब्लश, ब्रॉन्जर, हाइलाइटर और लिप लाइनर को भी शामिल कर सकती हैं।