घर पर ही वजन घटाने में मदद करेंगी ये Exercise Cycle, मिलती हैं बैक सपोर्ट और एडजस्टेबल हैंडल के साथ

वजन घटाने और घर पर ही एक्सरसाइज करने के लिए ये Exercise Cycle बढ़िया ऑप्शन हो सकती हैं। LED डिस्प्ले, पल्स सेंसर, एडजस्टेबल कुशन सीट और hindi2 वे हैंडलबार की साथ आने वाली इन साइकिल का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।

Exercise Cycle For Home
रोजाना साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए काफी बढ़िया माना जाता है। इससे हेल्थ तो अच्छी रहती ही है, साथ ही वजन भी कम होता है। प्रतिदिन साइकिल चलाने से आपका शरीर एक्टिव रहता है और कई बीमारियां भी दूर रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी फिट रहने के लिए साइकिल लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक्सरसाइज साइकिल अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं। एक्सरसाइज साइकिल में LED या LCD पैनल लगी होती है, जिस पर आप स्पीड, डिस्टेंस, टाइम और कैलोरी को मॉनिटर कर सकते हैं।  
 
साथ ही इनको इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है, क्योंकि इनमें एडजस्टेबल कुशन सीट और बेहतरीन ग्रिप के लिए 2 वे हैंडलबार भी मिल जाती है। साथ ही इनकी हाइट भी एडजस्टेबल होती है, जिसे अपनी हाईट के अनुसार कम या ज्यादा किया जा सकता है। सिर्फ वजन कम करने ही नहीं बल्कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की फिटनेस मेंटेन करने के लिए ये Exercise Cycle बढ़िया ऑप्शन हो सकती हैं। 

Top Five Products

  • SPARNOD FITNESS SSB-08 Spin Bike Exercise Cycle for Home Gym

    ब्लैक कलर की इस एक्सरसाइज साइकिल में 8 किलो का फ्लाईव्हील मिलता है, जिससे आप स्मूदली साइकिल को चला पाते हैं। एडजस्टेबल रेजिस्टेंस के साथ ही इस साइकिल में 4 वे एडजस्टेबल कुशन सीट मिल रही है, जो कि कंफर्टेबल है और इसकी हाइट को आप अपनी जरूरत के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं। साइलेंट बेल्ट ड्राइव के साथ आने वाली यह Exercise Cycle For Home ज्यादा आवाज भी नहीं करती है। इसमें एंटी स्लीप पैडल लगे हुए हैं, जिससे एक्सरसाइज के दौरान पैर फिसलने का डर नहीं रहता है। घर में कहीं भी मूव करने के लिए साइकिल में पहिए भी लगे हैं, जिनकी मदद से इस साइकिल को आप एक जगह से दूसरी जगह खिसका सकते हैं। इसके अलावा इस साइकिल में LED डिस्प्ले लगा हुआ है, जिस पर आप स्पीड, डिस्टेंस, टाइम और कैलोरी को मॉनिटर कर सकते हैं।

    01
  • Lifelong Fit Pro Spin Fitness Bike with 8Kg Flywheel, Adjustable Resistance,

    एडजस्टेबल रेसिस्टेंट के साथ आने वाली इस साइकिल में एलसीडी मॉनिटर लगा हुआ है, जो कि आपकी स्पीड, डिस्टेंस, टाइम, हार्ट रेट, बर्न की गई कैलोरी को मॉनिटर करता है। इस फिटनेस साइकिल में मजबूत क्वालिटी वाला 8 किलोग्राम का फ्लाईव्हील दिया गया है, जो मोमेंटम मेंटेन करता है और आपको स्मूदली साइकिल चलाने में मदद करता है। इस LifeLong Fitness Bike की फोम ग्रिप वाली हैंडल में हार्ट रेट सेंसर लगा हुआ है, जो कि आपके हर्ट रेट को मापने में मदद करता है। अलॉय स्टील मैटेरियल से बनी इस साइकिल की क्वालिटी भी बढ़िया है। इस साइकिल पर 120 kg तक वजन वाले लोग आराम से बैठ सकते हैं।

    02
  • Reach AB-110 BST Air Bike Exercise Cycle with Moving or Stationary Handle

    यह फिटनेस साइकिल बैक सपोर्ट सीट के साथ मिल रही है, जिससे एक्सरसाइज के दौरान परेशानी नहीं होती है। फुल बॉडी वर्कआउट के लिए यह साइकिल बढ़िया ऑप्शन हो सकती है। साइलेंट बेस्ट ड्राइव सपोर्ट के साथ आने वाली इस साइकिल को चलाने से आवाज भी नहीं आती है। डिजिटल मॉनिटर के साथ आने वाली इस साइकिल में आप डिस्टेंस, टाइम और स्पीड को ट्रैक कर सकते हैं। इस Air Bike में स्लाइड-इन एडजस्टेबल पैडल स्ट्रैप लगे हुए हैं, जिससे एक्सरसाइज के दौरान पैर फिसलने का डर नहीं रहता है। 

    03
  • SPARNOD FITNESS SAB-05 Upright Air Bike Exercise Cycle for Home Gym

    बैक सपोर्ट के साथ आने वाला यह एयर बाइक भी एक्सरसाइज और वजन कम करने के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इसमें आसानी से मूव होने वाले हैंडल लगे हुए हैं, जिनसे एक्सरसाइज के दौरान काफी सपोर्ट मिल जाता है। स्पीड को अपनी जरूरत के अनुसार कम या ज्यादा करने के लिए इस साइकिल में नॉब भी लगा हुआ है। साथ ही इस Exercise Gym Cycle की हाइट भी एडजस्टेबल है, जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं। बैक सपोर्ट के साथ ही इस साइकिल में कंफर्टेबल सीट भी लगी हुई है। 

    04
  • PowerMax Fitness BU-515-AL502 Steel Magnetic Exercise Upright Bike, Grey, White, Max user weight 100KG

    इस साइकिल में एडजस्टेबल फुट-स्ट्रैप के साथ एंटी-स्लिप पैडल दिए गए हैं, जो एक्सरसाइज के दौरान काफी सहूलियत देते हैं। इसकी एलसीडी डिस्प्ले आपको टाइम, स्पीड, दूरी, ऑडोमीटर और कैलोरी के साथ ही पल्स रेट की जानकारी मिल जाती है। इसमें एडजस्टेबल कुशन सीट लगी हुई है, जो काफी कंफर्टेबल है। साथ ही इसे अपनी हाइट के अनुसार एडजस्ट भी किया जा सकता है। यह एक्सरसाइज काफी ज्यादा लाइटवेट भी जिसे आराम से घर में कहीं भी मूव किया जा सकता है। इसमें 8 लेवल का एडजस्टेबल रेसिस्टेंट दिया जा रहा है, जिसे आप अपनी स्ट्रेंथ के हिसाब से कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।

    05

  

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या एक्सरसाइज साइकिल से बेली फैट कम होता है?
    +
    Cycling को बढ़िया कार्डियो वर्कआउट माना जाता है। प्रतिदिन साईकल चलाने से स्वास्थ्य तो अच्छा रहता ही है साथ ही वजन और बेली फैट भी कंट्रोल हो सकता है।
  • एक एक्सरसाइज साइकिल की कीमत क्या होती है?
    +
    ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मार्केट में एक्सरसाइज साइकिल की रेंज ₹5000 से लेकर ₹15000 तक हो सकती है। हालांकि क्वालिटी और फीचर की वजह से इनकी कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है।
  • क्या इलेक्ट्रिक साइकिल का इस्तेमाल एक्सरसाइज के लिए कर सकते है?
    +
    जी हां, Electric Cycle साइकिल का इस्तेमाल एक्सरसाइज साइकिल के रूप में किया जा सकता है। साथ ही कम दूरी की यात्रा तय करने के लिए भी आप इन साइकिल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • वजन कम करने के लिए क्या ज्यादा बेहतर है, साइकिलिंग या वॉकिंग?
    +
    वजन कम करने के लिए साइकिलिंग वॉकिंग के मुकाबले ज्यादा बेहतर मानी जाती है, क्योंकि इससे ज्यादा कैलोरी बर्न होती है।

You May Also Like