आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अलग-अलग प्रकार की गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी साइकिल का ट्रेंड खत्म नहीं हुआ है। वैसे तो बाजार में अलग-अलग ब्रांड की साइकिल मौजूद हैं, उनमें से एक है अर्बन टेरेन ब्रांड की साइकिल, जिसमें आपको अलग-अलग प्रकार के फीचर्स मिल सकते हैं। इस ब्रांड की साइकिल को हाई क्वालिटी के मटेरियल से बनाया जाता है, जिस वजह से ये काफी मजबूत और टिकाऊ होती हैं। इसमें आपको एक से ज्यादा स्पीड मिलती हैं, जिन्हें आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं। इसमें एडजस्टेबल सीट भी मिलती है, जिसे आप अपने अनुसार बढ़ा या घटा सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें पहले और दूसरे पहिए में रिफ्लेक्टर मिलते हैं, साथ ही Urban Terrain Cycle के सीट के नीचे भी एक रिफ्लेक्टर दिया गया होता है, जिस वजह से अंधेरे में भी अर्बन टेरेन साइकिल दिख सकती है, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना नहीं होती है। ऐसे ही जानकारी के लिए आप फिट-जोन से मदद ले सकते हैं।
अर्बन टेरेन साइकिल लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें
अगर आप अपने लिए अर्बन टेरेन साइकिल लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर साइकिल का चयन कर सकते हैं। सबसे पहले, आप अपनी ऊंचाई के अनुसार साइकिल लें ताकि आसानी से चला सकें। इसके बाद साइकिल के गियर सिस्टम के बारे में ज़रूर जानें। बता दें कि अर्बन टेरेन ब्रांड की साइकिल में 21 गियर होते हैं, जो अलग-अलग प्रकार की सवारी के लिए उपयुक्त होते हैं। इसके बाद इस ब्रांडेड साइकिल के टायर और फ्रेम किस मटेरियल से बने हैं, यह ज़रूर जान लें। बता दें कि इसके टायर उच्च क्वालिटी के रबर से बने होते हैं, जो सड़क पर अच्छा ग्रीप देते हैं। इसमें 26 इंच, 27.5 इंच और 29 इंच के टायर होते हैं। इस Mountain Bike का फ्रेम ज्यादातर मेटल से बने होता है, जो काफी मजबूत और टिकाऊ होता है। फ्रेम का आकार 16.5 इंच या 18 इंच तक होता है, जिस वजह से साइकिल अच्छे तरीके से चलती है। ऐसे ही कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप अपने लिए अर्बन टेरेन ब्रांड की बेहतरीन साइकिल ले सकते हैं।