शाम के समय एक शानदार राइड लेनी हो या फिर खुद को फिट रखने के लिए कुछ मजेदार एक्टिविटी करनी हो, साइकिल इन दोनों ही काम के लिए शानदार साधन है। जहां पहले सिर्फ बोरिंग लुक और सामान्य फीचर वाली साइकिल मार्केट में मिलती थीं, वहीं अब जबरदस्त लुक और फीचर्स वाली स्पोर्ट्स साइकिल का काफी बोलबाला है। ऐसे में यहां कुछ ऐसे खास साइकिल ब्रांड्स के बारे में बताया जा रहा है, जो भारत में बेहतरीन Sports Cycle बनान के लिए जाने जाते हैं। हीरो ब्रांड के अलावा भारत में लाइफलॉन्ग, लेडर और अर्बन टरेन जैसे ब्रांड्स स्पोर्ट्स साइकिल काफी पसंद की जाती हैं। खराब रास्तों पर भी स्मूद राइड का मजा देने के लिए ये ब्रांडेड स्पोर्ट्स साइकिल डुअल डिस्क ब्रेक और साथ ही फ्रंट सस्पेंशन के साथ आती हैं, जिससे गढ्ढे या फिर ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी साइकिल बिना धक्कों के आसानी से निकल जाती है।
स्पोर्ट्स साइकिल के कौन-से फंक्शन हैं सबसे जरूरी?
स्पोर्ट्स साइकिल को रेसिंग या फिर तेज-प्रदर्शन वाली राइडिंग के लिहाज से डिजाइन किया जाता है। इसी कारण से स्पोर्ट्स साइकिल में लाइटवेट फ्रेम का होना बेहद जरूरी है, ताकी राइडिंग के वक्त आपको भारीपन महसूस ना हो और साइकिल तेज चल सके। वहीं अगर आप तेज राइडिंग करते वक्त साइकिल को अचानक रोकने के लिए डुअल डिस्क ब्रेक का होना जरूरी है, जो आपको किसी तरह की दुर्घटना से सुरक्षित रखेंगी। वहीं राइडिंग के वक्त धक्कों और झटकों से बचने के लिए स्पोर्ट्स साइकिल में मल्टीपल गियर्स और फ्रंट सस्पेंशन भी दिया जाता है। इसके अलावा आरामदायक राइडिंग के लिए स्पोर्ट्स साइकिल में एडजेस्टेबल कुशन्ड सीट का होना भी काफी अहम है। Best Cycle Brands In India की स्पोर्ट्स साइकिल में आपको लगभग ये सभी फीचर्स मिल जाते हैं, जिन्हें आप स्मूद राइडिंग के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं। टॉप ब्रांड्स की स्पोर्ट्स साइकिल को 10,000 रूपए तक की शुरूआती कीमत में लिया जा सकता है।