अपने घर को सजाना-संवारना हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है। घर को सजा कर रखने के लिए पौधों से आसान और सरल तरीका और कुछ नहीं हो सकता है। ये घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं और इनके रखरखाव के लिए ज्यादा मेहतन नहीं करनी पड़ती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर की शोभा बढ़ाने वाले छोटे-छोटे पौधे हवा को भी साफ करते हैं? जी हां, इन दिनों आपको ऐसे कई सारे पौधे बाजार में मिल जाएंगे जो हवा में मौजूद दूषकों को साफ करते हैं। यहां पर कुछ ऐसे ही इनडोर प्लांट की जानकारी दी जा रही है, जो घर को सुंदर बनाने के साथ ही सकारात्मकता लाते हैं और घर की हवा को भी शुद्ध करते हैं। हाउसहोल्ड फर्निशिंग को बेहतर बनाने वाले इन पौधों की रखरखाव के लिए भी आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती है।
कौन से पौधे हवा को करते हैं शुद्ध?
- स्नेक प्लांट- स्नेक प्लांट को वास्तु के अनुसार घर में लगाना शुभ माना गया है, लेकिन कम लोग ही जानते होंगे कि घर में सुख-समृद्धि लाने वाला यह पौधा हवा में मौजूद विषाक्त तत्वों को हटाने में मदद करता है। स्नेक प्लांट कम देखभाल में भी अच्छे से विकास करता है।
- एरिका पाम- खास अपनी बड़ी-बड़ी पत्तियों के लिए जाना-जाने वाला यह पौधा घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही जिस जगह पर लगा होता है, वहां की हवा को साफ करता है। यह पौधा हवा में कई खतरनाक केमिकल्स को फिल्टर कर आप तक शुद्ध हवा पहुंचाने का काम करता है। इसे लगाना भी काफी आसान है।
- एलोवेरा- खास अपने औषधीय गुणों के लिए मशहूर एलोवेरा भी हवा को साफ करता है। एलोवेरा स्किन से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद माना जाता है। साथ ही ये घर की हवा को भी शुद्ध करता है।
- पीस लिली- पीस लिली के पौधे भी हवा को शुद्ध करने में कारगर पाया गया है। घर की सुंदरता को बढ़ाने वाला यह पौधा कम देखभाल में ही अच्छे से विकास करता है। साथ ही इसे ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है।
- क्रिसमस कैक्टस- दांतेदार पत्ती वाला यह पौधा दिखने में काफी अच्छा लगता है। यह घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही वायु गुणवत्ता में सुधार करता है और लंबे समय तक प्रदूषक तत्वों से लड़ता रहता है।