कमरे की दीवारों को पेंट कर देने या फिर पर्दे या बेडशीट लगा देने से ही कमरा सुंदर नहीं लगने लगता है। रूम को आकर्षक दिखाने के लिए आपको छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना चाहिए। तभी आपका कमरा आलीशान और सुंदर दिखेगा। अगर आप भी अपने कमरे की सजावट करने की सोच रहे हैं और उस पर ज्यादा खर्च भी नहीं करना चाहते हैं तो आप पौधों की मदद ले सकते हैं। हरे-भरे पौधे काफी खूबसूरत लगते हैं और ये घर को भी आकर्षक दिखाते हैं। साथ ही इनके लिए आपको ज्यादा खर्च भी करने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में आप कमरे को एक वाइब्रेंट और फ्रेश लुक देने के लिए उसमें कुछ प्लांट्स को रख सकते हैं। ये दिखने में काफी अच्छे लगते हैं और इससे रूम को भी काफी अट्रैक्टिव लुक मिलता है। यहां साज-सज्जा के तहत कुछ इनडोर प्लांट के विकल्प दिए जा रहे हैं, जो आपके रूम को आकर्षक बनाने में मददगार हो सकते हैं।
पौधों की मदद से कैसे करें रूम की सजावट?
- हैंगिंग प्लांट लगाएं- रूम को सुंदर और आकर्षक दिखाने के लिए हैंगिंग प्लांट अच्छी पसंद हो सकते हैं। हैंगिंग प्लांट की मदद से आप अपने कमरे को एक नया लुक दे सकतें है। हैंगिंग प्लांट के लिए आप बेल वाले या लटकने वाले पौधे का इस्तेमाल करें।
- खिड़की के पास रखें पौधा- रूम अगर खिड़की है तो आप इस पर छोटे-छोटे गमले वाले पौधे रख सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो एरेका पाम जैसे थोड़े बड़े दिखने वाले पौधे खिड़की के पास रख सकते हैं।
- टेबल पर रखें प्लांट- आप किसी सुंदर डिजाइन वाले गमले में पौधा लगा कर सेंटर टेबल या फिर साइड टेबल पर रख सकते हैं। इससे भी आपके कमरे में ताजगी बनी रहेगी और कमरा सुंदर दिखेगा।
- वॉल शेल्फ पर रखें पौधे- अगर आप कुछ नए तरीके से पौधों को रूम रखना चाहते हैं, तो इसके लिए शेल्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट में आपको काफी सारे अलग-अलग डिजाइन वाले शेल्फ मिल जाएंगे, जिन्हें लगा कर आप उन पर पौधें रख सकते हैं।
- प्लांट स्टैंड का करें इस्तेमाल- कमरे में पौधों को रखने के लिए आप प्लांट स्टैंड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप रूम के किसी एक कोने में रख कर उस पर अलग-अलग तरह के प्लांट्स रख सकते हैं।