क्या आपको भी ऑफिस के काम के चलते लगातार एक ही जगह पर नौ घंटे से ज्यादा समय तक बैठे रहना पढता है? इतने घंटे लगातार बैठे रहना कोई आम बात नहीं है। इससे आपको पीठ और कमर से जुड़ी काफी सारी की दिक्कतें हो सकती हैं। यह समस्या तब और अधिर बढ़ जाती है जब बैठने के लिए आरामदायक कुर्सी न हो। ऐसे में अगर आप वर्क फ्रॉम होम करते हैं या फिर ऑफिस द्वारा दी गई कुर्सी आरामदायक नहीं है तो आपको बिना देर किए अपने लिए एक अच्छी क्वालिटी की कुर्सी मंगा लेनी चाहिए। यहां पर कुछ आरामदायक कुर्सियों के विकल्प दिए जा रहे हैं, जो बैठने में आरामदायक होने के साथ ही काफी सुंदर डिजाइन में मिल रही हैं। यानी ये ऑफिस चेयर आपके घर की साज-सज्जा को भी सुंदर बना सकती हैं। ये कुर्सियां इतनी कंफर्टेबल रहने वाली हैं कि आप इन पर 9 तो क्या 12 घंटे भी आराम से बैठकर काम कर सकते हैं, जिससे ना तो आपका काम डिस्टर्ब होगा और ना ही आपकी सेहत।
ऑफिस चेयर की खासियत
आजकल ज्यादातर लोग डेस्क जॉब ही करते हैं जिस वजह से उन्हें घंटों तक कुर्सी पर बैठे रहना पड़ता है फिर से चाहे वो घर से काम कर रहे हों या ऑफिस से। इसलिए एक आरामदायक कुर्सी का होना बहुत जरूरी है। ये कुर्सियां अच्छी क्वालिटी से बनी होती हैं, जो जल्दी खराब नहीं होती हैं। साथ इनमें सॉफ्ट कुशनिंग लगी होती है, जिस वजह से ये बैठने पर भी काफी आरामदायक होती हैं। इनमें आपको मीड बैक सपोर्ट से लेकर हाई बैक सपोर्ट का ऑप्शन भी मिल जाता है। साथ ही इनमें आर्म रेस्ट और हेड रेस्ट भी लगा सकता है। इतना ही नहीं इनमें मिलने वाले व्हील्स की वजह से आप इन्हें आसानी से कहीं भी एडजेस्ट कर सकते हैं और साथ ही इनका स्पेस सेविंग डिजाइन ज्यादा जगह भी नहीं घेरता है। इनकी हाइट भी एडजस्टेबल होती है, जिसे अपनी जरूरत के अनुसार समायोजित किया जा सकता है।