गर्मी के मौसम के साथ आ जाता है छुट्टियों का मौसम, और छुट्टियों के दौरान कई लोग यात्रा करना पसंद करते हैं। ट्रिप्स पर जाने के दौरान हम अपने साथ कपड़े, जूते, गैजेट और कई तरह की चीजों को साथ ले जाते हैं; लेकिन जब बात आती है लड़कियों की पैकिंग की तो मेकअप उनके सामान का एक अहम हिस्सा होता है। हलांकि, Summer Trips के दौरान ज्यादातर महिलाएं हल्का मेकअप ही करना पसंद करती हैं, लेकिन इसके लिए भी कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स की आवश्यक्ता तो होती ही है। इसी कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे जो गर्मियों की ट्रिप के दौरान आपकी ब्यूटी बास्केट का अहम हिस्सा बनते हुए अलग-अलग तरह का मकेअप करने में आपकी मदद करेंगे। इन प्रोडक्ट्स के साथ ही यहां आपको समर ट्रिप के लिए सही मेकअप लुक और कुछ जरूरी टिप्स की जानकारी भी मिल जाएगी, जो हर ट्रिप पर आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं।
कौन-से जरूरी मेकअप प्रोडक्ट्स समर ट्रिप पर आएंगे काम?
गर्मियों में यात्रा के दौरान आपके मेकअप पाउच में कुछ चीजों का होना काफी जरूरी होगा, जिनकी मदद से अलग-अलग तरह का मेकअप किया जा सकता है। सबसे पहले तो आपको जरूरत पड़ेगी एक अच्छे क्वालिटी के फाउंडेशन की जो बेस के लिए काफी काम आएगा और साथ-साथ यह फुल कवरेज देते हुए अन्य प्रोडक्ट्स को लंबे समय तक टिके रहने पर भी मदद करेगा। इसके बाद एक बढ़िया कॉम्पैक्ट पाउडर जिसमें एसपीएफ के गुण मौजूद रहेंगे वो पूरे मेकअप को सही फिनिश देते हुए चेहरे को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाने में मदद करेगा। इसके बाद आईलाइन, काजल और मस्कारा जैसे प्रोड्क्ट्स आंखों के मेकअप का पूरा ख्याल रखेंगे। वहीं, अगर आप मेकअप नहीं भी करना चाहती हैं तो अच्छी क्वालिटी की लिपस्टिक और टिंट आपके चेहरे के निखार को दोगुना कर सकती हैं। इन्हें आप ब्लश या आई शैडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगी। वहीं, मेकअप को चेहरे पर टिकाए रखने के लिए एक फिक्सर स्प्रे आपके काफी काम आएगा।
समर ट्रिप पर किस तरह का मेकअप लुक करेगा सूट?
गर्मी की ट्रिप पर शानदार तस्वीरों के लिए थोड़ा-बहुत मेकअप तो हर महिला करना ही चाहेगी, लेकिन अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा कि ट्रिप पर किस तरह का मेकअप सबसे अच्छा रहेगा तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। चंकि गर्मी में पसीना आता है तो हल्का मेकअप ही सबसे उपोयगी रह सकता है। इसके लिए आप नो-मेकअप मेकअप लुक आजमा सकती हैं। यह चेहरे को प्राकृतिक लुक देते हुए लगभग हर तरह के कपड़ों के साथ आसानी से सूट कर जाएगा। वहीं, मैट फिनिश वाला साधारण मेकअप भी यात्रा के दौरान आपको सहज महसूस कराते हुए चेहरे पर चार-चांद लगा सकता है। इसके लिए आप सिंपल से लेकर भारी दोनों तरह का लुक आजमा सकती हैं।
ट्रिप के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स पैक करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- कोशिश करें कि ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स ही साथ ले जाएं जो SPF के गुणों से युक्त रहें। ये प्रोडक्ट्स चेहरे को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करेंगे।
- हमेशा अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को एक छोटे पाउच में रखें। ऐसा करने से सारे प्रोडक्ट्स एक जगह व्यवस्थित तो रहेंगी ही और इस पाउच को आप आसानी से अपने किसी भी बैग में रख सकेंगी।
- बड़े प्रोडक्ट्स पैक करने से बेहतर है कि आप छोटे प्रोड्क्ट्स को यात्रा पर लेकर जाएं। ये प्रोडक्ट्स छोटे आकार के होने के कारण बैग में कम-से-कम जगह का घेराव करेंगे और इन्हें आप आसानी से स्लिंग बैग या छोटे बैग्स में भी रख सकेंगी।
- 2-इन-1 उपयोग वाले मेकअप प्रोडक्ट्स यात्रा पर आपके काम आ सकते हैं। इन्हें आप दो तरह से इस्तेमाल कर सकेंगी। जैसे कि लिप-चीक टिंट को आई शैड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है और पेंसिल वाला काजल आई लाइनर की तरह भी लगाया जा सकता है।
- एक छोटा शीशा साथ में जरूर रखें। कई बार आपको होटल के कमरे या किसी अन्य स्थान पर शीशा न मिलें, ऐसी स्थिती में ये शीशा टचअप करने या मेकअप लगाने के दौरान आपके काम आएगा
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।