Summer Trips पर कौन-से Beauty प्रोडक्ट्स आएंगे काम, देखिए सूची

आपकी ट्रैवल मेकअप किट को पूरा करेंगे ये प्रोडक्ट्स, नो मेकअप से लेकर ग्लॉसी हर तरह का लुक इनके साथ बन सकता है आकर्षक।

Summer Trip के लिए जरूरी Makeup Products
Summer Trip के लिए जरूरी Makeup Products

गर्मी के मौसम के साथ आ जाता है छुट्टियों का मौसम, और छुट्टियों के दौरान कई लोग यात्रा करना पसंद करते हैं। ट्रिप्स पर जाने के दौरान हम अपने साथ कपड़े, जूते, गैजेट और कई तरह की चीजों को साथ ले जाते हैं; लेकिन जब बात आती है लड़कियों की पैकिंग की तो मेकअप उनके सामान का एक अहम हिस्सा होता है। हलांकि, Summer Trips के दौरान ज्यादातर महिलाएं हल्का मेकअप ही करना पसंद करती हैं, लेकिन इसके लिए भी कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स की आवश्यक्ता तो होती ही है। इसी कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे जो गर्मियों की ट्रिप के दौरान आपकी ब्यूटी बास्केट का अहम हिस्सा बनते हुए अलग-अलग तरह का मकेअप करने में आपकी मदद करेंगे। इन प्रोडक्ट्स के साथ ही यहां आपको समर ट्रिप के लिए सही मेकअप लुक और कुछ जरूरी टिप्स की जानकारी भी मिल जाएगी, जो हर ट्रिप पर आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं। 

कौन-से जरूरी मेकअप प्रोडक्ट्स समर ट्रिप पर आएंगे काम?

गर्मियों में यात्रा के दौरान आपके मेकअप पाउच में कुछ चीजों का होना काफी जरूरी होगा, जिनकी मदद से अलग-अलग तरह का मेकअप किया जा सकता है। सबसे पहले तो आपको जरूरत पड़ेगी एक अच्छे क्वालिटी के फाउंडेशन की जो बेस के लिए काफी काम आएगा और साथ-साथ यह फुल कवरेज देते हुए अन्य प्रोडक्ट्स को लंबे समय तक टिके रहने पर भी मदद करेगा। इसके बाद एक बढ़िया कॉम्पैक्ट पाउडर जिसमें एसपीएफ के गुण मौजूद रहेंगे वो पूरे मेकअप को सही फिनिश देते हुए चेहरे को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाने में मदद करेगा। इसके बाद आईलाइन, काजल और मस्कारा जैसे प्रोड्क्ट्स आंखों के मेकअप का पूरा ख्याल रखेंगे। वहीं, अगर आप मेकअप नहीं भी करना चाहती हैं तो अच्छी क्वालिटी की लिपस्टिक और टिंट आपके चेहरे के निखार को दोगुना कर सकती हैं। इन्हें आप ब्लश या आई शैडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगी। वहीं, मेकअप को चेहरे पर टिकाए रखने के लिए एक फिक्सर स्प्रे आपके काफी काम आएगा। 

Top Six Products

  • Maybelline New York Super Stay Lumi-Matte Liquid Foundation

    यह मेबिलीन ब्रांड का लिक्विड फाउंडेशन है जो काफी लाइटवेट है, और इसे लगाने के बाद चेहरे पर भारीपन महसूस नहीं होगा। यह Maybelline फाउंडशन दूसरे फाउंडेशन की तुलना में करीब 27% तक ज्यादा हल्का रहेगा। इसके साथ आफ अपनी समर ट्रिप पर एक शानदार बेस क्रिएट कर सकेंगी जो करीब 30 घंटे तक चेहरे पर टिका रह सकता है। फिर चाहे चिलचिलाती धूप हो या पसीना यह फाउंडेशन चेहरे पर टिका रहेगा और धब्बे नहीं छोड़ेगा। इसके साथ आपके मेकअप को एक मैट फिनिश मिलेगा, साथ-साथ यह हर तरह की स्किन को सूट भी करेगा। इस फाउंडेशन को बनाने के लिए किसी भी तरह के खतरानक केमिक्ल का इस्तेमाल नहीं किया गया है और इसमें आपको अलग-अलग शेड के विकल्प मिल जाएंगे। 

    01
  • BELLAVITA SPF 50 Compact Powder

    यह कॉम्पैक्ट पाउडर आपकी गर्मियों की ट्रिप पर काफी काम आ सकता है। BELLAVITA ब्रांड के इस पाउडर की खासियत है कि इसमें आपको SPF50 के गुण मिल जाएंगे, जो सूरज की हानिकारक किरणों से आपकी त्वचा की रक्षा करने में मदद करेंगे। आपके मेकअप को एक अच्छा फिनिश देने के लिए यह Powder काफी काम आ सकता है। इसका शिया बटर और विटामिन ई से युक्त फॉर्मूला आपको हाइड्रेटिंग मैट फिनिश देगा। फुल कवरेज वाले इस पाउडर की खासियत है कि यह हर तरह की स्किन को सूट करेगा और इसमें आपको अलग-अलग शेड्स के विकल्प भी मिल जाएंगे।

    02
  • LoveChild Masaba Pocket Mini Lipsticks

    फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के ब्रांड लव चाइल्ड की यह लिपस्टिक आपको तीन के सेट में मिलेंगी। इस सेट में सोल करी, नींबू पानी 2.0, और पटाका पाई, जैसे शेड शामिल हैं, जिन्हें खासकर भारतीय स्किन टोन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। त्वचा को पोषण देने वाले तत्वों से भरपूर ये लिपस्टिक आपके होंठों को लंबे समय तक नमी प्रदान करेंगी। इनको लगाने से आपके होठ सूखेंगे नहीं और साथ-साथ आरामदायक भी महसूस करेंगे। 1.5 ग्राम के छोटे आकार की बुलेट डिज़ाइन वाली इन लिपस्टिक को आप आसानी से अपने साथ ट्रिप पर ले जा सकेंगी। इन Lipsticks Of LoveChild के साथ आपको एक छोटा ट्रैवल पाउच भी मिलेगा। मैट फिनिश वाली ये लिपस्टिक घंटों तक होठों पर टिकेंगी और भारीपन महसूस नहीं होने देंगी। 

    03
  • LAKM Glossy Liquid Eyeconic Collection

    गर्मियों की ट्रिप पर आंखों के मेकअप के लिए लैकमे का यह सेट काफी बढ़िया विकल्प हो सकता है। इसमें आपको काजल, आई लाइनर और मसकारा का सेट मिलेगा, जिनकी मदद से आप यात्रा के दौरान अलग-अलग तरह का मेकअप आसानी से कर सकेंगी। 24 घंटे के स्म्जप्रूफ फॉर्मुला के साथ आने वाली यह Eye Makeup Kit काफी कॉम्पैक्ट साइज वाली है। लैकमे की आईकॉनिक सीरीज वाले ये प्रोडक्ट्स लगाने के बाद आसानी से फैलेंगे नहीं और न ही पानी के असर से खराब होंगे। ग्लॉसी फिनिश वाले ये प्रोडक्ट्स आंखों को एक आकर्षक लुक देंगे।

    04
  • RENEE Glam Stack 3-In-1 Lip & Cheek Tint

    क्रीम फॉर्मुला के साथ तैयार की यह 3-इन-1 लिप ऐंड चीक टिंट RENEE ब्रांड की है। इसमें आपको 3 अलग-अलग शेड्स मिल जाएंगे, जिन्हें आसानी से आंखों, होठों और गालों पर लगाया जा सकता है। कॉम्पैक्ट पैकेजिंग वाले इस प्रोड्क्ट का खासियत है कि यह गहरा रंग देते हुए आपके मेकअप को एक लग्जरी फील देगा। यह Tint आसानी से आपकी स्किन के साथ घुल जाएगी और आपको एक प्राकृितक लुक देगी। ट्रैवल-फ्रेंडली डिजाइन वाले इस पोर्डक्ट को आसानी से आप किसी भी पाउच या बैग में रख सकेंगी। कोकोआ बटर और शिया बटर से युक्त यह टिंट आपकी त्वचा को पोषण देते हुए कोमलता को बढ़ाने में मदद करेगी। 

    05
  • FACESCANADA Ultime Pro Makeup Fixer

    जाहिर सी बात है कि गर्मियों की ट्रिप पर घूमने के दौरान पसीना तो आएगा ही, और मेकअप के खराब होने का डर भी बना रहेगा लेकिन FACESCANADA का यह मेकअप फिक्सर इस समस्या का हल हो सकता है। त्वचा को हायड्रेट करने वाले फॉर्मुला के साथ बनाए गए इस स्प्रे में हायलूरोनिक एसिड त्वचा चमकदार बनाए रखेगा। वहीं, विटामिन ई और मोरिंगा त्वचा को प्रदूषकों से बचाने में मदद करेंगे। यह Fixer Spray कैफीन और रोज़मेरी के साथ आता है, जो त्वचा को पोषण और चमक देते हैं। इसे मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह चेहरे को चिपचिपा महसूस नहीं होने देगा। यह मेकअप फिक्सर पैराबेन, क्रूरता और अल्कोहल मुक्त है।

    06

समर ट्रिप पर किस तरह का मेकअप लुक करेगा सूट? 

गर्मी की  ट्रिप पर शानदार तस्वीरों के लिए थोड़ा-बहुत मेकअप तो हर महिला करना ही चाहेगी, लेकिन अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा कि ट्रिप पर किस तरह का मेकअप सबसे अच्छा रहेगा तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। चंकि गर्मी में पसीना आता है तो हल्का मेकअप ही सबसे उपोयगी रह सकता है। इसके लिए आप नो-मेकअप मेकअप लुक आजमा सकती हैं। यह चेहरे को प्राकृतिक लुक देते हुए लगभग हर तरह के कपड़ों के साथ आसानी से सूट कर जाएगा। वहीं, मैट फिनिश वाला साधारण मेकअप भी यात्रा के दौरान आपको सहज महसूस कराते हुए चेहरे पर चार-चांद लगा सकता है। इसके लिए आप सिंपल से लेकर भारी दोनों तरह का लुक आजमा सकती हैं। 

ट्रिप के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स पैक करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • कोशिश करें कि ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स ही साथ ले जाएं जो SPF के गुणों से युक्त रहें। ये प्रोडक्ट्स चेहरे को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करेंगे।
  • हमेशा अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को एक छोटे पाउच में रखें। ऐसा करने से सारे प्रोडक्ट्स एक जगह व्यवस्थित तो रहेंगी ही और इस पाउच को आप आसानी से अपने किसी भी बैग में रख सकेंगी।
  • बड़े प्रोडक्ट्स पैक करने से बेहतर है कि आप छोटे प्रोड्क्ट्स को यात्रा पर लेकर जाएं। ये प्रोडक्ट्स छोटे आकार के होने के कारण बैग में कम-से-कम जगह का घेराव करेंगे और इन्हें आप आसानी से स्लिंग बैग या छोटे बैग्स में भी रख सकेंगी। 
  • 2-इन-1 उपयोग वाले मेकअप प्रोडक्ट्स यात्रा पर आपके काम आ सकते हैं। इन्हें आप दो तरह से इस्तेमाल कर सकेंगी। जैसे कि लिप-चीक टिंट को आई शैड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है और पेंसिल वाला काजल आई लाइनर की तरह भी लगाया जा सकता है।
  • एक छोटा शीशा साथ में जरूर रखें। कई बार आपको होटल के कमरे या किसी अन्य स्थान पर शीशा न मिलें, ऐसी स्थिती में ये शीशा टचअप करने या मेकअप लगाने के दौरान आपके काम आएगा

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • समर ट्रिप पर किस तरह की लिपस्टिक साथ ले जानी चाहिए?
    +
    समर ट्रिप के लिए, हल्के, लॉन्ग-लास्टिंग और हीट-प्रूफ लिपस्टिक का चुनाव करें। मैट या क्रीमी फिनिश वाली लिपस्टिक, जो स्मज-प्रूफ और वाटरप्रूफ हों, सबसे अच्छे विकल्प रहेंगी। पीची, कोरल, बेरी और सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक शेड्स गर्मियों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
  • किस तरह का फाउंडेशन गर्मी की ट्रिप के लिए सही रहेंगे?
    +
    गर्मी की ट्रिप के लिए हल्का और ऑइल-फ्री फाउंडेशन सही रहेंगे। आप CC क्रीम, टिंटेड मॉइस्चराइजर या बीबी क्रीम भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये सभी विकल्प आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखते हैं और सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाव करते हैं।
  • समर ट्रिप पर कॉम्पैक्ट पाउडर क्यों लेकर जाना चाहिए?
    +
    समर ट्रिप पर कॉम्पैक्ट पाउडर ले जाने से कई फायदे हैं। यह गर्मी में अतिरिक्त तेल को सोखता है, त्वचा को मैट फिनिश भी देता है। यह यात्रा के लिए सुविधाजनक होता है, क्योंकि इसे किसी भी मेकअप बैग या हैंडबैग में आसानी से रखा जा सकता है।
  • गर्मियों की ट्रिप में ब्लश से बेहतर टिंट क्यों होती है?
    +
    गर्मियों में ट्रिप के दौरान, टिंट ब्लश से बेहतर विकल्प होती है क्योंकि यह हल्का और प्राकृतिक लुक देती है। टिंट चेहरे में आसानी से ब्लेंड हो जाती है, और मेकअप को पिघलने से भी रोकती है। टिंट, ब्लश के मुकाबले कम मात्रा में भी चेहरे पर रंगत और चमक प्रदान कर सकती है।