मेकअप चाहें जैसा भी हो, लिपस्टिक के बिना वह अधूरा ही लगता है। वहीं बात अगर ऑफिस की हो, तो न्यूड से लेकर बोल्ड लुक तक के लिए लिपस्टिक काफी काम आती है। अगर आपको भी अपने ऑफिस लुक को पूरा करने के लिए एक ट्रेंडी कलर वाली लिपस्टिक की तलाश है, तो Maybelline Lipsticks आपकी परफेक्ट मेकअप पार्टनर बन सकती हैं। मेबेलिन मेकअप की दुनिया का एक जाना-माना नाम है, जिसकी लिपस्टिक्स भी महिलाओं के बीच काफी चर्चित हैं। अफोर्डेबल प्राइस रेंज में आने वाली मेबेलिन लिपस्टिक्स आपके ऑफिस लुक को कंपलीट कर सकती हैं।
मेबेलिन ब्रांड में पिंक, ब्राउन जैसे न्यूड शेड से लेकर रेड और मरून कलर वाले बोल्ड शेड्स तक की बड़ी रेंज मिल जाती है। वहीं मेबेलिन ब्रांड अलग-अलग टाइप जैसे कि, बुलेट, ब्रश, क्रेयॉन लिपस्टिक्स भी बनाता है। Best Lipstick Brands में से एक मेबेलिन महिलाओं के लिए मैट, लिक्विड और जेल फॉर्मूलेशन वाली लिपस्टिक्स भी बनाता है। ट्रेंडी और क्लासी कलर्स की वैराएटी पेश करने वाले मेबेलिन ब्रांड में आपको ऑफिस के अलावा पार्टी, वेडिंग और कैजुअल लुक के लिए भी लिपस्टिक्स के विकल्प मिल सकते हैं।
ऑफिस लुक के लिए कौन-से लिपस्टिक शेड्स रहेंग बढ़िया?
ऑफिस लुक को पूरा करने के लिए लिपस्टिक मेकअप का एक जरूरी हिस्सा है, जिसके बिना शायद आपका चेहरा डल भी लग सकता है। वहीं अगर आप मेकअप नहीं भी करती हैं, तब भी सिर्फ लिपस्टिक लगाकर ग्लैमरस लुक कैरी कर सकती हैं। हालांकि ऑफिस लुक के लिए भी आपको कई शेड्स के विकल्प मिल सकते हैं और इन्हें आप मौके के हिसाब से कैरी कर सकती हैं-
- न्यूड शेड्स- पिंक, ब्राउन, पीच, ऑरेन्ज की टोन में आने वाले शेड्स न्यूड लिपस्टिक की लिस्ट में आते हैं। इस तरह के शेड्स को रेगुलर ऑफिस लुक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। न्यूड शेड वाली लिपस्टिक्स को लाइट मेकअप से लेकर नो-मेकअप लुक के लिए भी ट्राय कर सकती हैं। वहीं इस तरह के शेड्स कैजुअल ऑफिस लुक पर भी अच्छे लगते हैं।
- बोल्ड शेड्स- रेड, पर्पल, ब्राउन, पिंक की टोन में आने वाली लिपस्टिक बोल्ड लुक के लिए बढ़िया हो सकती हैं। इन शेड्स में आने वाली लिपस्टिक्स को आप किसी ऑफिस पार्टी या फिर फेस्टिवल पर लगा सकती हैं। बोल्ड शेड्स की लिपस्टिक्स ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर भी काफी अच्छी लगता है। वहीं इस तरह के शेड्स वाली लिपस्टिक्स को फॉर्मल ऑफिस मीटिंग्स या इवेंट्स के लुक को पूरा करने के लिए भी लगाया जा सकता है।