सीजन कोई भी हो कुर्ता एक ऐसा आउटफिट है जो पूरे साल ही ट्रेंड में रहता है। और जब बात हो गर्मी के मौसम की तो चिकनकारी स्टाइल में आने वाली कुर्तियां लड़कियों को काफी पसंद आती हैं। इनका लुक बेहद ही सिपंल होता है और ये हल्के कपड़े का इस्तेमाल करके तैयार की जाती हैं, जिसके तहत इन्हें पूरे दिन आराम से कैरी किया जा सकता है। वहीं गर्मी में कुछ ऐसे रंग हैं जो काफी ट्रेंड में रहते हैं, और जब बात ट्रेंडी कलर की हो तो इसमें ब्लू एक ऐसा शेड है जो ऑफिस से लेकर कैजुअल आउटिंग तक के दौरान कैरी किया जा सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम स्टाइल स्ट्रीट में लेकर आए हैं आपके लिए नीले रंग में आने वाली चिकनकारी कुर्ती के विकल्प। इन्हें आप अपने लुक के अनुसार जींस, व्हाइट पैंट से लेकर पजामी तक के साथ पेयर कर सकती हैं।
चिकनकारी कुर्ती गर्मी के मौसम के लिए अच्छी क्यों हैं?
जून का महीना यानी बेहिसाब गर्मी, तेज धूप और पूरे दिन और शाम चलने वाले लू के थपड़े, ऐसे में आपको पूरे दिन आराम देने और स्टाइल को भी अपग्रेड करने के लिए चिकनकारी कुर्ता सेट एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। दरअसल चिकनकारी कुर्ती को गर्मी के मौसम में पहनने के लिए सही बताया गया है और इसके पीछे कई सारे कारण हैं, जैसे कि ये कपड़ा हल्का और हवादार होता है, इसकी मदद से ज्यादा गर्म दिनों में भी आपको कंफर्ट मिलता है। चिकनकारी को तैयार करने के लिए मलमल और सूती जैसे कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इन्हें साफ करना भी काफी आसान होता है। और हर लकड़ी के लिए किसी भी आउटफिट का चुनाव करते वक्त उसका स्टाइल सबसे ज्यादा मायने रखता है, ऐसे में चिकनकारी कुर्ते को आप कैजुअल आउटिंग से लेकर ऑफिस और पार्टी तक में आसानी से कैरी कर सकती हैं।
ब्लू कलर के चिकनकारी कुर्ती को कैसे स्टाइल करें?
एक चिकनकारी कुर्ती को स्टाइल करने के कई सारे तरीके हो सकते हैं। इनको अलग-अलग प्रकार की बॉटम के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है। साथ ही इनके साथ लाइट मेक-अप लुक को और भी अपग्रेड करने का काम कर देता है। अब ऐसे में अगर आपके पास नीले रंग की Chikankari Kurti है और उसपर व्हाइट कलर से कढ़ाई की गई है तो इसके लिए आप बॉटम में व्हाइट पैंट या फिर जींस का सहारा ले सकती हैं। वहीं ब्लू कलर में भी कई सारे शेड्स आते हैं, इसलिए इस बात को ध्यान में रखें कि लाइट कलर की कुर्ती के साथ ज्यादातर डार्क शेड की जींस अच्छी लगती है और डार्क नीले रंग की चिकनकारी कुर्ती को आप लाइट कलर की बॉटम वियर के साथ पेयर कर सकती हैं। अपने लुक के अनुसार आप इन कुर्ती डिजाइन के साथ फ्लैट्स, जुत्ती और हील्स तक के फुटवियर ऑप्शन को देख सकती हैं। चिकनकारी कुर्ती कैरी करके अगर आप क्लासी और Trendy लुक लेना चाहती हैं तो हल्का मेक-अप करें। इसके साथ ही वी नेक डिजाइन में आने वाली कुर्ती के साथ आप सिल्वर कलर के झुमके भी ट्राई करके देख सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।