गर्मियों में ज्यादातर लड़कियां कुर्ती पहनना पसंद करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुर्ती न सिर्फ आरामदायक होती हैं, बल्कि स्टाइलिश भी लगती हैं। वैसे तो मार्केट में आपको अलग-अलग डिजाइन वाली कुर्तियां देखने को मिल जाएंगी, लेकिन इन दिनों शॉर्ट कुर्तियों का ट्रेंड काफी छाया हुआ है। अक्सर लड़कियां इसे स्टाइल करते हुए नजर आ जाती हैं। शार्ट कुर्तियां दिखने में जितनी सुंदर होती हैं, पहनने में उतनी ही आरामदायक भी होती हैं। आप इन कुर्तियों को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप अपने शार्ट कुर्ती लेने की सोच रही हैं, तो यहां से इसके कुछ विकल्प देख सकती हैं। यहां पर शार्ट कुर्ती के कुछ डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो काफी ज्यादा प्यारे हैं। इनका फैब्रिक बहुत ही मुलायम और आरामदायक है, जो गर्मी के मौसम के लिए सही विकल्प हो सकती हैं। स्टाइल स्ट्रीट में आने वाली ये कुर्तियां आपको काफी सारे कलर, प्रिंट और डिजाइन में आसानी से मिल जाएंगी।
शॉर्ट कुर्ती को ऐसे करें स्टाइल
शॉर्ट कुर्ती को को आप अलग-अलग तरह से स्टाइल करके अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। इन्हें आप लेगिंग, प्लाजो, जींस, ट्राउजर, धोती पैंट के साथ पहना जा सकता है। इसके अलावा अगर आप एथनिक लुक पाना चाहती हैं, तो इन्हें लॉन्ग स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। वहीं कुछ हटकर और मॉर्डन लुक के लिए आप शॉर्ट कुर्ती को शॉर्ट्स पैंट के साथ पहन सकती हैं। गर्मी में इससे आपको कूल और स्टाइलिश लुक मिलेगा। एक्सेसरिज के लिए आप अपनी कुर्ती के अनुसार स्टेटमेंट नेकलेस, ब्रेसलेट, इयररिंग्स या घड़ी पहन सकती हैं। वहीं फुटवियर की बात करें, तो पैरों में जूती, फ्लैट सैंडल या फिर हील्स इन कुर्तियों के साथ खूब जचेंगी। इसके अलावा शूज या स्नीकर भी शॉर्ट कुर्ती के साथ काफी अच्छे लगते हैं।