इस गर्मी के मौसम में जितने हल्के कपड़े होते हैं उतनी ही राहत की बात होती है, लेकिन जब बात हम आरामदायक आउटफिट की करें, तो जरूरी नहीं है कि आपको अपने स्टाइल से भी किसी भी तरह का समझौता करना पड़े। फैशन की दुनिया में इस समय कॉटन के फैब्रिक से बनी कुर्तियां काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं और इसके पीछे कारण है इसके फैब्रिक का। दरअसल कॉटन मटेरियल काफी हल्का होता है, जिसके तहत इसको गर्मी में भी आसानी से पूरे दिन कैरी किया जा सकता है। वहीं कॉटन से बने कपड़े पसीने को जल्दी सुखते हैं और आपको आरामदायक महसूस करवाते हैं। इसके अलावा कॉटन कुर्तियां देखने में भी काफी ज्यादा सिपंल और क्लासी लगती हैं, जिस कारण से आप इन्हें आसानी से ऑफिस, पार्टी, कैजुअल आउटिंग और फंक्शन तक में पहनकर जा सकती हैं। इन सभी कारणों के चलते स्टाइल स्ट्रीट में इस समय कॉटन कुर्तियां इतना ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं।
कॉटन कुर्ती के विभिन्न डिज़ाइन
कॉटन से बनी कुर्तियां आपको कई तरह के डिजाइन में देखने को मिल जाती हैं, जिसके चलते आप इन्हें किसी भी तरह के ओकेजन पर आसानी से पहन सकती हैं। इस फैब्रिक की कुर्तियों में आपको A Line, स्ट्रेट फिट, प्लीटेड कॉटन कुर्तियां से लेकर पठानी, अनारकली और यहां तक की वी नेक, कॉलर नेक डिजाइन वाली कुर्तियां भी मिल जाएंगी। वहीं इन सभी को स्टाइल करने के अलग-अलग तरीके होते हैं, इनकी स्टाइलिंग टिप्स से पहले ये जान लेते हैं कि किस प्रकार की कुर्ती को आप कहां कैरी कर सकती हैं। अब ए लाइन और स्ट्रेट फिट टाइप वाली Kurti को आप डेली वियर में या फिर ऑफिस जाने के लिए भी ट्राई करके देख सकती हैं। वहीं अनारकली कॉटन कुर्ती फंक्शन में पहनने के लिए सही मानी जा सकती हैं। बात अगर वे नेक डिजाइन वाली कुर्तियों की करें तो इन्हें आप कैजुअल आउटिंग से लेकर पार्टी तक में भी कैरी कर सकती हैं। आप किस प्रकार की कुर्ती को कहां कैरी कर सकती हैं, ये बात उसमें दिए गए पैटर्न और रंग पर भी निर्भर करती है।
कॉटन कुर्ती को कैसे स्टाइल करें?
आउटफिट जितना ज्यादा ट्रेडिंग होता है, उतनी ही दिक्कत उसको स्टाइल करने में आती है। अब जैसे की गर्मी का मौसम चल रहा है तो जाहिर सी बात है इस सीजन में कॉटन से बने आउटफिट ज्यादा डिमांड में रहते हैं, लेकिन हर महिला और लड़की के जहन में बस एक ही सवाल आता है कि वो अपने आउटफिट को सही से स्टाइल कैसे करें? ऐसे में चलिए उदाहरण के साथ जानते हैं कॉटन कुर्तियों को स्टाइल करने के कुछ तरीकों के बारे में।
- ए लाइन कुर्ती- इस प्रकार की कुर्ती को स्टाइल करने के लिए आप हल्के ड्रॉप इयररिंग या सिल्वर ज्वेलरी पहन सकती हैं। इसके अलावा साथ में एक स्लिंग बैग रखना स्टाइल को और भी बेहतर कर देता है। इसके साथ ही प्रिंट और रंग के अनुसार ग्लॉसी लिपस्टिक और आई मेक-अप भी किया जा सकता है।
- प्लीटेड कॉटन कुर्ती- अगर आप ऑफिस के लिए इस प्रकार की कॉटन कुर्ती का चुनाव करना चाहती हैं तो फुटवियर में ब्लॉक हील्स या फ्लैट्स पहन सकती हैं। साथ ही डार्क शेड की कुर्तियों के साथ सिल्वर रंग की ज्वेलरी भी अच्छी लगती है।
- पठानी कॉटन कुर्ती सेट- आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे पठानी कुर्ता सेट को स्टाइल करने के लिए आपको स्टाइलिश फ्लैट्स, सैडल बैग और डैंगलर्स का सहारा लेना चाहिए। वहीं अगर आप इसे किसी फंक्शन या पार्टी में कैरी करने वाली हैं तो स्मोकी आईजके साथ लाइट या डार्क शेड लिपस्टिक भी लुक को और ज्यादा खूबसूरत करने का काम करेगी।
- अनारकली कॉटन कुर्ती- इसको फंक्शन में स्टाइल करने के लिए आप डैंगलर्स या एथनिक झुमकी पहन सकती हैं। साथ ही बैगेट बैग और फ्लैट्स से भी अपने लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं। अनारकली कुर्ती को कई तरह की बॉटम के साथ पेयर किया जा सकता है।
- वी नेक और कॉलर कॉटन कुर्ती- अगर आप इस कुर्ती को जींस या फिर पैंट के साथ स्टाइल कर रही हैं, तो अपना लुक सिंपल रखें। ऑफिस या फिर कैजुअल आउटिंग पर जाने के लिए आप इन Trendy Cotton Kurti डिजाइन को ब्लॉक हील्स, हैंडबैग और सिंपल इयररिंग्स के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ ही लाइट मेक-अप भी आपके लुक को और बेहतर करेगा।
कॉटन कुर्ती की देखभाल कैसे करे
किसी भी कपड़े को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए उसकी सही से देखभाल करना काफी जरूरी होता है। ऐसे में बात अगर इस बारे में हो की कॉटन के फैब्रिक से बनी कुर्ती डिजाइन को कैसे रखना है, तो उसके लिए आपको सबसे पहले इस बात पर गौर करना चाहिए की उसे आप ठंडे पानी में ही साफ करें। ज्यादा गर्म पानी कपड़े को खराब कर सकता है। कॉटन कुर्ती को साफ करने के लिए ज्यादा रगड़े नहीं और हल्के डिटर्जेंट का ही उपयोग करें। इसके साथ ही कुर्ती को इस्त्री करने के लिए मध्यम तापमान का उपयोग करें। कुर्ती में दिए गए वर्क और कढ़ाई पर भी खास गौर करें जिससे की उसका डिजाइन जल्दी खराब न हो। तेज धूप में कॉटन कुर्ती को न डालें, ऐसा करने से उसका रंग फिका पड़ सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।