आजकल घड़ी समय देखने के साधन के अलावा फैशन की एक्सेसरीज़ में शामिल हो चुकी है, जो लुक को पूरा करने के साथ आपको आकर्षक और स्टाइलिश दिखाती है। बाजार में अलग-अलग ब्रांड की महंगी से लेकर सस्ती घड़ियां मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप भी महंगी घड़ियां पहनने के शौकीन हैं, जिन्हें आप पहनने के बाद आने वाली पीढ़ी को अपनी याद के रूप में देना चाहते हैं, तो यहां पर कुछ बेहतर विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। ये Branded Watches काफी हाई क्वालिटी के मटेरियल से बनी हैं , जिससे ये जल्दी खराब नहीं होंगी। ये काफी क्लासी दिखने के साथ ही आपको रॉयल लुक दे सकती हैं, जिन्हें आप फॉर्मल और कैज़ुअल कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए स्टाइल स्ट्रीट से मदद ले सकते हैं।
पुरुषों की प्रीमियिम वॉचेज़ के टॉप 5 ब्रांड
- Armani Exchange - इस ब्रांड की घड़ी में काफी अलग-अलग डिजाइन देखने को मिलती हैं, जिन्हें आप हर कपड़े के साथ स्टाइल कर सकते हैं। इसके स्ट्रैप ज्यादातर चमड़े और मेटल से बने होते हैं, जो मजबूत होने के साथ क्लासी लुक दे सकती हैं। इस ब्रांड की घड़ियां वाटर रेसिस्टेंट होती हैं, जिस वजह से ये पानी के संपर्क में आने से भी आसानी से खराब नहीं होंगी और लंबे समय तक चल सकती हैं। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10 हजार के आस-पास हो सकती है। इसमें आपको ज्यादातर गोल और आयताकार आकार के डायल मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।
- Tommy Hilfiger- अगर आप अपने लुक को क्लासी दिखाना चाहते हैं, तो इस ब्रांड की घड़ी सही विकल्प हो सकती है। यह एक जाना-माना ब्रांड है, जिसकी घड़ी को आप फॉर्मल और कैज़ुअल कपड़ों के साथ अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकते हैं। इस वॉच के ज्यादातर स्ट्रैप मेटल से बने होते हैं जो ब्रेसलेट स्टाइल में आते हैं, जो देखने में काफी सुंदर लगते हैं। इस ब्रांड की घड़ी की शुरुआती कीमत 12 हजार तक हो सकती है।
- Diesel- यह एक जाना-माना ब्रांड है, जिसमें आपको अलग-अलग स्टाइल की घड़ियां मिलती हैं। इस ब्रांड की घड़ी 15 से 20 हजार के कीमत में मिल सकती है। इसमें आपको हर प्रकार के डायल मिल सकती हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। बता दें कि इस ब्रांडेड घड़ी का स्ट्रैप मेटल और सिलिकॉन से बने होते हैं, जो काफी मजबूत होते हैं। इन्हें आप हर कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
- Seiko- अगर आपको महंगी घड़ियों का शौक है तो आप इस ब्रांड की घड़ी को पहन सकते हैं। इनमें विभिन्न प्रकार के डिज़ाइन मौजूद हैं, जो आपके स्टाइल को पूरा कर सकती हैं। इस ब्रांड की घड़ी में ज्यादातर उच्च मटेरियल से बने डायल मिलते हैं, जो लंबे समय तक चल सकते हैं। इस घड़ी की शुरुआती कीमत लगभग 12 हजार तक हो सकती है। इस वॉच के ज्यादातर स्ट्रैप मेटल से बने होते हैं, जो मजबूत होती हैं।
- Fossil- इस ब्रांड में आपको आकर्षक और स्टाइलिश घड़ी देखने को मिल सकती है, जिसे आप अपने कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकते हैं। इस ब्रांड की कुछ घड़ियों में वाटर रेजिस्टेंस की सुविधा मिलती है, जिससे घड़ी जल्दी खराब नहीं होती है, और लंबे समय तक चल सकती है। इस ब्रांड की घड़ी 12 हजार तक के शुरुआती रेंज में मिल सकती है। इनमें हर प्रकार के डायल मिलती हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।