किस तरह के Curtains आजकल कर रहे हैं ट्रेंड? यहां देखें Kitchen के लिए शानदार विकल्प

मॉड्यूलर से लेकर ट्रेडिशनल किचन तक को ट्रेंडी लुक देने के लिए देख सकते हैं इन पर्दों के विकल्प, एक से बढ़कर एक डिजाइन, रंग और पैटर्न के साथ खिल उठेगा आपका घर।

Kitchen के लिए किस प्रकार के Curtains आजकल ट्रेंड में हैं? यहां देखें
Kitchen के लिए किस प्रकार के Curtains आजकल ट्रेंड में हैं? यहां देखें

किचन घर का वो अहम हिस्सा है, जहां सिर्फ खाना ही नहीं पकता बल्कि घर में मौजूद कई सदस्यों का काफी समय भी वहीं बीतता है। इसी वजह से किचन का साफ-सुथरा होने के साथ ही सुसज्जित होना भी उतना ही जरूरी है। ऐसे में पर्दे आपके किचन के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं, क्योंकि ये सिर्फ किचन की सजावट को ही बेहतर नहीं करेंगे बल्कि धूल-मिट्टी और गंदगी को भी अंदर जाने से रोक सकते हैं। अगर आप अपने किचन को ट्रेंडी लुक देना चाहते हैं, तो यहां पर कुछ शानदार कर्टेन्स के विकल्प देख सकते हैं। तमाम रंग, डिजाइन, साइज, प्रकार और पैटर्न में आने वाले ये पर्दे मॉड्यूलर से लेकर ट्रेडिशनल स्टाइल वाले किचन में भी डाले जा सकते हैं। वहीं रसोईघर की साज-सज्जा में ये एक अहम किरदार भी निभा सकते हैं।

किचन के लिए किस प्रकर के पर्दे आजकल चलन में हैं?

किचन में आप वैसे तो पुराने समय की तरह ही कोई भी साधारण-सा पर्दा डाल सकते हैं, मगर इससे ट्रेंडी लुक नहीं मिलेगा। ऐसे में आजकल ट्रेंड में कौन-से पर्दे हैं इसकी जानकारी आप यहां पर देख सकते हैं और किचन को देखने में आकर्षक बना सकते हैं।

  • लड़ियों वाले पर्दे- जिनके घर का किचन खुला हुआ है या लिविंग रूम के पास है, वो दोनों के बीच पार्टिशन के लिए लड़ियों वाले Curtains लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सामान्य धागों के साथ आने वाली लड़ियों के अलावा सजावटी मोती, ऑर्टिफिशियल फूल, शीशा या फिर शिमरी पैटर्न में आने वाली लड़ियों के विकल्प मिल जाएंगें। इस तरह के पर्दे किचन को बेहद आकर्षक बना सकते हैं।
  • ट्रान्सपैरेंट (पारदर्शी) पर्दे- किचन में आने वाली धूल-मिट्टी को रोकना है, मगर थोड़ा खुला हुआ लुक भी चाहिए तो इसके लिए आप किचन में पारदर्शी पर्दे लगा सकते हैं। इसके लिए आपको हल्के कपड़े, नेट और पॉलीथीन से बने पर्दे भी मिल सकते हैं। इनमें रंग और साइज के भी विकल्प मौजूद रहते हैं, ये किचन से बाहर नजर बनाएं रखने के लिए सही रहते हैं।
  • बांस के पर्दे- जी हां, बाजार में Bamboo से बने पर्दे भी मिलते हैं, जो गर्मियों के लिए बढ़िया साबित हो सकते हैं। इस तरह के Curtains किचन को ट्रेंडी लुक देने के साथ ही वहां पर ठंडक बनाकर भी रखेंगें। इन्हें आप किचन की खिड़की और दरवाजों पर टांग सकते हैं। इन पर्दों में एक डोरी लगी होती है, जिसकी मदद से आप इन्हें ऊपर करके बांध सकते हैं और वापस खोल भी सकते हैं।
  • हाफ विंडो कर्टेन- अगर आपके किचन में एक Window है और उसपर पर्दा लगाना है, तो प्रिंटेड हाफ विंडो कर्टेन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ये Curtains सिर्फ आधी खिड़की को ही ढकते हैं और किचन को एक ट्रेंडी लुक देते हैं। इनमें सॉलिड और प्रिंटेड दोनों पैटर्न मिल जाते हैं। इस तरह के पर्दे ट्रेडिशनल और मॉड्यूलर दोनों किचन में लगाए जा सकते हैं।
  • रूम डार्कनिंग कर्टेन- जिन लोगों के घर का किचन ऐसी जगह पर है, जहां बहुत धूप और चमक आती है तो आप रूम डार्कनिंग कर्टेन डाल सकते हैं। Trendy लुक देने वाले ये Curtains किचन में आने वाली धूप और चमक को भी कम करते हैं, जिससे आपको वहां पर गर्मी का भी ज्यादा सामना नहीं करना पड़ेगा। इनमें आपको फ्लोरल, सॉलिड और प्रिंटेड अलग-अलग तरह के ट्रेंडी पैटर्न मिल सकते हैं।

Top Ten Products

  • RAMCHA Coffee String Curtain with Silver Lining (2.00)

    ये एक स्ट्रिंग स्टाइल वाले डोर कर्टेन हैं, जिन्हें आप खुले किचन में दरवाजे की जगह लगा सकते हैं। इन पर्दों को पॉलिस्टर मटेरियल से बनाया गया है और इसमें आपको कुल 2 स्ट्रिंग कर्टेन मिलते हैं। कॉफी और क्रीम दो रंगों में आने वाले इन पर्दों को आसानी से हाथ से धुला जा सकता है। इन String Kitchen Curtains का कुल साइज 42x78 इंच है, जिसे आप 6.5 फीट तक के दरवाजे पर लगा सकते हैं। हल्की पारदर्शिता के साथ आने वाले ये पर्दे किचन को एक ट्रेंडी लुक दे सकते हैं। वहीं इनमें आपको पर्पल-लाइट पर्पल, पिंक-व्हाइट और ब्लैक-ग्रे रंग के विकल्प भी मिल सकते हैं।

    01
  • Tranquebar Curtain Co. Window Curtain

    सूती कपड़े से बने इन पर्दों को आप किचन की खिड़की पर लगा सकते हैं। ये पर्दे 100% प्राइवेसी देने के साथ ही किचन में हल्की रोशनी और हवा को भी आने देते हैं। इनमें फ्लोरल थीम और पैटर्न मिलता है, जो किचन को एक शानदार लुक दे सकता है। 5 फीट की लंबाई और 4 फीट की चौड़ाई में आने वाले इन Floral Pattern Curtains में आपको पीले रंग के ऊपर सफेद रंग के फूल बने हुए मिलते हैं। ये पर्दे इस तरह से बनाए गए हैं, कि इनमें जल्दी सिकुड़न नहीं आएगी और साथ ही ये 2 इंच अधिक कपड़े के साथ आते हैं, ताकी आप इन्हें खिड़की के हिसाब से एडजस्ट कर सकें।

    02
  • ABOUT SPACE Bamboo Curtains

    बांस से बने ये पर्दे 3 x 6 फीट की लंबाई और चौड़ाई में आते हैं, जिन्हें आप किचन की खिड़की पर लगा सकते हैं। प्राकृतिक बांस से बने इन पर्दों में नीले और बेज रंग का शानदार कॉन्बीनेशन मिलता है। ये पर्दे मजबूत हुक के साथ आते हैं, जिनकी मदद से इन्हें किसी डोरी या रॉड पर टांगा जा सकता है। इन Curtains For Summer में रोल अप और रोल डाउन मैकेनिज्म मिलता है, जिसके लिए इनमें एक डोरी लगी है और उसे खींचकर पर्दों को खोला या बंद किया जा सकता है। गर्मियों के लिए बढ़िया रहने वाले ये पर्दे आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए किचन में हल्की रोशनी को भी अंदर आने देंगें और धूल-मिट्टी से भी बचाव करेंगे।

    03
  • Fabrilia Heavy Polyester Net Semi Transparent Fancy Eyelet Curtain

    2 के सेट में आने वाले इन पर्दों को आप किसी बड़ी खिड़की से लेकर छोटे दरवाजे पर भी लगा सकते हैं। 4 फीट चौड़ाई और 7 फीट लंबाई में आने वाले ये पर्दे पॉलिस्टर मटेरियल से बने हैं, जिसे आप घर पर ही हाथों या मशीन से धुल सकते हैं। इनमें 10 इंच तक की पारदर्शिता मिलती है, जिससे हवा और रोशनी भी किचन में आती रहेगी। इन पर्दों में शानदार फ्लोरल पैटर्न दिया गया है, जो किचन की शोभा बढ़ा सकता है। क्रीम रंग में आने वाले ये semi transparent curtains आपको अलग-अलग साइज में भी मिल सकते हैं। इन्हें किचन के अलावा बेडरूम या लिविंग रूम में भी लगा सकते हैं।

    04
  • Ravaiyaa - Attitude is everything Hand Printed Half Window Kitchen Curtain

    इस पर्दे को खासकर किचन के लिए ही बनाया गया है। हाफ कर्टेन डिजाइन वाले इस पर्दे को आप किचन की खिड़की पर लगा सकते हैं, जो कि खिड़की को आधा की कवर करता है। ब्लैर और मल्टीकलर वाले इस पर्दे में आपको 101 x 45 सेमी की लंबाई-चौड़ाई मिलती है। यह half window curtain फ्लोरल और भारतीय पारंपरिक प्रिंट के साथ आता है, जो आपके किचन को एक शानदार लुक दे सकता है। इसमें नीचे की तरफ सफेद रंग की लेस भी दी गई है। कॉटन से बने इस पर्दे में रॉड पॉकेट भी दी गई है, जिसकी मदद से इसे रॉड पर आसानी से टांगा जा सकता है।

    05
  • Handloomwala Premium Beads String Door Curtain

    अगर आपके घर में खुला मॉड्यूलर किचन है, तो आप वहां पर इस तरह के बीड्स वाले पर्दे डाल सकते हैं। मॉर्डन और ट्रेंडी लुक देने वाले इन पर्दों में सॉलिड पैटर्न के साथ ही मरून रंग मिलता है। इन पर्दों की बीड्स को लकड़ी और धागे को पॉलिस्टर से बनाया गया है। 7 फीट लंबाई और 4 फीट चौड़ाई वाले इस Trendy Kitchen Curtain को आप किसी दरवाजे पर भी आसानी से लगा सकते हैं। इनमें आपको बेज, ब्राउन और मल्टीकलर वाले विकल्प भी मिल सकते हैं। ये पर्दे किचन से लेकर के किसी भी पार्टिशन वाले एरिया या फिर लिविंग रूम में भी लगाए जा सकते हैं।

    06
  • Home Sizzler 2 Pieces Abstract Flower Eyelet Polyester Window Curtains

    इन पर्दों में आपको सफेद और नीले रंग का शानदार मेलजोल मिल रहा है। वहीं इनकी फ्लोरल थीम आपके किचन की शोभा बढ़ा सकती है। ये पर्दे पॉलिस्टर कपड़े से बने हैं और इनमें रंग हल्का पड़ने की परेशानी भी नहीं होगी। इन्हें घर पर ही मशीन में या फिर हाथ से धुला जा सकता है। खिड़की पर लगाने के लिए उपयुक्त रहने वाले ये पर्दे 5 फीट की लंबाई में आते हैं। इन Kitchen Curtains For Window में नीले के अलावा भूरा, हरा, स्लेटी, मरून और बैंगनी रंग का विकल्प भी मिल सकता है। ये पर्दे सेमी ट्रान्सपैरेंट हैं, जिससे किचन में हल्की-हल्की रोशनी भी आती रहेगी और बाहर से अंदर का ज्यादा दिखाई भी नहीं पड़ेगा।

    07
  • SpangleHomes 7Ft Door Curtain Set Of 2

    ये पर्दे 7 फीट लंबे और 4 फीट चौड़े हैं, जिन्हें आप आराम से किचन के दरवाजे पर लगा सकते हैं। इन पर्दों में शानदार फ्लोरल थीम और स्टाइल दिया गया है। ये 2 के सेट में आते हैं, जिनमें आपको हल्की पारदर्शिता भी मिलती है। एक्वा रंग वाले ये पर्दे आपके किचन को ट्रेंडी लुक दे सकते हैं और इनका रख-रखाव भी आसान है। कॉटन ब्लेंड मटेरियल से बने इन Kitchen Door Curtains में आईलेट्स (छल्ले) भी लगे हुए हैं, जिनकी मदद से इन्हें रॉड पर आसानी से टांगा जा सकता है। इनपर पेंट ब्रश से डिजाइन किया गया है, जिससे ये देखने में काफी आकर्षक और नेचुरल लगते हैं।

    08
  • Exporthub 1 Piece Beautiful Polyester Door Threads String Curtain

    यह एक स्ट्रिंग कर्टेन यानी डोरियों वाला पर्दा है, जिसे आप किचन, लिविंग रूम या किसी भी खुले स्थान पर पार्टिशन के लिए लगा सकते हैं। इसमें सफेद के अलावा आपको काला, नीला, भूरा, हरा, स्लेटी, मरून, नारंगी, गुलाबी और बैंगनी जैसे रंगों के विकल्प भी मिल सकते हैं। इस Trendy String Curtain की कुल लंबाई 7 फीट है, जिस वजह से यह दरवाजे पर लगाने के लिए उपयुक्त हो सकता है। सॉलिड पैटर्न वाला यह पर्दा हल्की पारदर्शिता के साथ आता है, जिससे किचन में रोशनी भी आती रहेगी और धूल-मिट्टी से भी बचाव मिलेगा। इस पर्दो को टिकाऊ पॉलिस्टर मटेरियल से बनाया गया है।

    09
  • HFI Tissue Transparent Net Sheer Curtain

    इन पर्दों में शानदार ज़िग-ज़ैक पैटर्न दिया गया है, जो किचन को काफी ट्रेंडी लुक दे सकता है। ये पर्दे आसानी से धुल जाने वाले पॉलिस्टर मटेरियल से बने हैं, जिन्हें सामान्य डिटर्जेंट से धुला जा सकता है। इनकी लंबाई 7 फीट और चौड़ाई 4 फीट है, जिस वजह से ये Kitchen के दरवाजे पर आसानी से लगाए जा सकते हैं। सफेद रंग में आने वाले इन Curtains में आपको 2 का सेट मिलता है। वहीं इनमें नीला, बेज, पीला, एक्वा ब्लू, स्लेटी, हल्का, मरून और गुलाबी रंगों के विकल्प भी मौजूद हैं। इन पारदर्शी पर्दों के जरिए आपके किचन में हवा और रोशनी भी आती रहेगी और एक ट्रेंडी लुक भी मिलेगा।

    10

किचन के लिए पर्दे चुनते वक्त इन बातों को रखें ध्यान

  • सबसे पहले तो आपको अपने किचन के थीम का ध्यान रखना चाहिए। यानी Kitchen की दीवारों का रंग और सजावट को ध्यान में रखकर ही पर्दे म अलगका चुनाव करें, ताकी सारी चीजें आपस में मेल खा सकें और कुछ भी एकद ना लगे।
  • आपको खिड़की या दरवाजा जहां पर भी Curtains लगाना है, उसका साइज लेकर ही पर्दा चुनें। ज्यादा छोटा या ज्यादा बड़ा पर्दा आपके किचन लुक को बिगाड़ सकता है। इसके लिए आप इंचीटेप से खिड़की और दरवाजे की माप ले सकते हैं और फिर उसी के हिसाब से पर्दे का चुनाव कर सकते हैं।
  • जिस जगह पर पर्दा लगाना है, वहां किस प्रकार के पर्दे की जरूरत है इसे भी दिमाग में रखें। मान लीजिए, जहां ज्यादा धूप आती है, वहां पर मोटे कपड़े वाले पर्दे सही रहेंगे, वहीं बड़ी और खुली जगह पर Transparent या लड़ियों वाले दोनों ही Curtains लगाए जा सकते हैं।
  • किचन में गैस या फिर अप्लाइंसेस के आस-पास पर्दा ना लगाएं, इससे आग लगने की दुर्घटना हो सकती है। साथ ही पर्दे के लिए ऐसा मटेरियल चुनें, जो जल्दी आग ना पकड़ता हो।

किचन के पर्दों का इस तरह के करें रख-रखाव

किचन में लगे पर्दे अक्सर ज्यादा गंदगी का सामना करते हैं। खाना बनाते समय उड़ने वाले तेल के छींटे, मसाले के दाग किचन में लगे पर्दों को जल्दी गंदा कर सकते हैं।। वहीं घर के अन्य हिस्सों के मुकाबले किचन में लगे पर्दों को ज्यादा साफ रखना भी जरूरी है, क्योंकि आप उस जगह खाने-पीने की चीजें बना रहे हैं। ऐसे में अगर आप अपने Kitchen में पर्दे लगा रहे हैं, तो आपको समय-समय पर उनकी धुलाई करनी चाहिए। इसके लिए आप हफ्ते में एक बार Curtains को धुल सकते हैं। कोशिश करें की आप उनमें तेल या चिकनाई के हाथ ना पोछे, इससे उनपर गहरे दाग पड़ सकते हैं। गैस से थोड़ी दूरी पर ही पर्दों को लगाएं, ताकी खाना बनाते वक्त तेल या मसालों की छींटे सीधा पर्दे पर ना पड़े। अगर आप बार-बार पर्दों को धुलना नहीं चाहते हैं, तो आप हफ्ते में दो से तीन पर उनकी डस्टिंग भी कर सकते हैं। इससे पर्दों पर गिरने वाली धूल-मिट्टी आसानी से साफ हो सकती है।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • किचन के लिए किस मटेरियल से बने पर्दे अच्छे रहते हैं?
    +
    किचन के लिए कॉटन, पॉलिस्टर, लिनन या फिर माइक्रोफाइबर मटेरियल से बने पर्दे अच्छे रहते हैं। इन मटेरियल से बने पर्दों को साफ करना काफी आसान होता है, क्योंकि इन्हें मशीन और हाथ दोनों तरह से धुला जा सकता है।
  • किचन में किस रंग के पर्दे लगा सकते हैं?
    +
    वैसे तो आपको अपने किचन की थीम के अनुसार की पर्दों के रंग का चुनाव करना चाहिए। हालांकी, सामान्य तौर पर आप थोड़े गहरे रंग वाले Curtains Kitchen में लगा सकते हैं, क्योंकि इनपर दान-धब्बे ज्यादा मालूम नहीं पड़ेंगे और आसानी से साफ भी किए जा सकते हैं।
  • किचन के पर्दे कितने नीचे लटकाने चाहिए?
    +
    दुर्घटनाओं से बचने और पर्दों को स्टोव से दूर रखने के लिए पर्दे को खिड़की से कुछ इंच ऊपर लटकाया जाना चाहिए। इसी वजह से आजकल लोग हाफ कर्टेन डिजाइन वाले विकल्प काफी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि ये सिर्फ आधी खिड़की तक की लंबाई में ही आते हैं और ज्यादा नीचे नहीं लटकते हैं।
  • किस तरह के किचन में पर्दे लगाए जा सकते हैं?
    +
    आप ट्रेडिशनल से लेकर मॉड्यूलर किसी भी तरह के किचन में Curtains लगा सकते हैं। यह पूरी तरह से आपकी पसंद या फिर जरूरत पर निर्भर करता है, कि आपको किचन में पर्दा लगाना है या नहीं। आप किचन के किसी खुले स्थान को ढ़कने के लिए भी वहां पर्दा लगा सकते हैं।