लिविंग रूम घर का सबसे अहम हिस्सा होता है। लोग इसे साफ-सुथरा और सजाकर रखना पसंद करते हैं, क्योंकि यहीं पर मेहमानों को बैठाया जाता है। लिविंग रूम अगर साफ सुथरा और सजा हुआ हो तो मेहमानों पर भी यह अलग छाप छोड़ता है। ऐसे में भला घर आए मेहमानों से तारीफ कौन नहीं सुनना चाहता है। अगर आपको भी लगता है कि आपके लिविंग रूम की दीवार का कलर काफी पुराना और बोरिंग हो गया है और उसे नया लुक देना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे वॉलपेपर आपके लिए वॉलपेपर आपके काम आ सकते हैं। इन Wallpapers की मदद से खूबसूरती बढ़ने के साथ-साथ लिविंग रूम में स्पेस भी ज्यादा दिखेगा। तो चलिए जानते हैं साज-सज्जा के तहत आने वाले कौन से वॉलपेपर से होगी आपके लिविंग रूम की सुंदर सजावट और क्या हैं इनके फायदे-
लिविंग रूम के लिए वॉलपेपर चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान
- लिविंग रूम की दीवार पर वॉलपेपर लगाने से पहले कमरे के आकार का ध्यान रखें। अपने कमरे के हिसाब से ही वॉलपेपर का चुनाव करें।
- ऐसे वॉलपेपर का चुनाव करें, जिसका रंग और डिजाइन आपके फर्नीचर और कमरे के इंटीरियर के साथ मेल खाता हो।
- अगर आपका Living Room छोटा है, तो बड़े प्रिंट या फिर गहरे रंग के वॉलपेपर लगाने से बचें।
- अच्छी क्वालिटी के वॉलपेपर का चुनाव करें, ताकि वो लंबे समय तक घर की दीवार पर टिका रहे।
- आसानी से लगने और निकल जाने वाले वॉलपेपर को चुनें, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे हटा कर दूसरा लगाया जा सके।
- लिविंग रूम के लिए ऐसा वॉलपेपर चुनें जिसे गंदा होने पर आसानी से साफ किया जा सके।
- साथ ही यह भी देख लें कि आपका वॉलपेपर मॉइश्चर प्रूफ और जलरोधक हो। ताकि नमी वाले कमरों भी इसे आराम से लगाया जा सके।