क्या आपने हाल ही में नया घर लिया है या फिर नए फ्लैट में शिफ्ट होने वाले हैं और इसके लिए सारी तैयारी कर ली है लेकिन अभी रसोई घर को सेट करना बाकी रह गया है और समझ नहीं आ रहा कैसे करें? तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम साज-सज्जा के तहत आपके लिए 10,000 रुपये के अंदर किचन सेटअप की जानकारी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने किचन को अच्छे से सेट कर सकते हैं। ₹10,000 तक की बजट में आपको किचन के लिए लगभग सभी जरूरी चीजें आराम से मिल जाएंगी। खास बात यह है कि इस बजट में मिलने वाली चीजें आपकी रोजमर्रा की जरूरतों को तो पूरा करेंगी ही, साथ किचन को अच्छा सा लुक भी देंगी, जिससे आपका किचन मॉडर्न और स्टाइलिश नजर आएगा। हालांकि इतना बजट छोटे किचन के लिए उपयुक्त हो सकता है। अगर इस बजट में बड़ा किचन सेट करना चाहते हैं, तो आपको कुछ चीजों से समझौता करना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
₹10,000 में कैसे किचन सेटअप करें?
10 हजार में किचन सेट करने के लिए आप सबसे पहले किचन की दीवार वॉलपेपर लगा सकते हैं। इससे किचन को नया लुक मिलेगा। इसके अलावा कैबिनेट्स और काउंटर टॉप्स की सफाई या फिर पेंटिंग करा सकते हैं, क्योंकि नए कैबिनेट के लिए बजट 10 हजार के ऊपर जा सकता है। किचन के छोटे-मोटे बर्तन या फिर अन्य जरूरी चीजें इधर-उधर फैली न रहें, इसलिए ऑर्गेनाइजर का उपयोग कर सकते हैं। खाना बनाने और परोसने के लिए बर्तन, गैस और चूल्हा किचन के लिए सबसे जरूरी चीज है। राशन का सामान रखने के लिए आपको डिब्बों की आवश्यकता हो सकती है। कचरा इकट्ठा करने के लिए एक डस्टबिन भी किचन में जरूर होना चाहिए। चाकू, पीलर और कैंची के बिना आपके किचन का काम अधूरा हो सकता है। इसके अलावा किचन कैबिनेट की सफाई के लिए कपड़े भी जरूर होने चाहिए। मसाला को व्यवस्थित रखने के लिए मसाला बॉक्स की आवश्यकता होगी। सब्जियों को एक जगह रखने के लिए सब्जी स्टैंड या फिर टोकरी की भी आपके किचन में जरूर होनी चाहिए। ये सारी चीजें आपको 10 हजार रुपये तक की कीमत में मिल सकती हैं।