बड़े-बड़े शहरों और मेट्रो सिटी में रहने वाले लोग अक्सर छोटे-छोटे फ्लैट में रहते हैं, जिसमें सारे सामान और फर्नीचर को व्यवस्थित ढंग से लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी एक छोटे फ्लैट में रह रहे हैं और चाहते हैं, कि वह देखने में थोड़ा बड़ा लगे, तो आज के ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं। दरअसल, फ्लैट में जगह कम होने पर कमरा, लिविंग रूम, डाइनिंग एरिया हर एक हिस्से को सही तरीके से सजाना और व्यवस्थित करना पड़ता है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो वहां की सजावट तो खराब होगी ही साथ ही आपका फ्लैट यानी कि घर दिखने में और भी छोटा लग सकता है। ऐसे में आपको Small Flat की सजावट से जुड़े सामान से लेकर फर्नीचर तक को जगह और आकार को ध्यान में रखते हुए ही लेना चाहिए। छोटे फ्लैट की साज-सज्जा और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आपको दीवारों के रंग से लेकर फर्नीचर, सजावटी सामान कैसे होने चाहिए, आज इसी के बारे में जानकारी दी जा रही है।
छोटे फ्लैट को किस तरह से दिखा सकते हैं बड़ा?
छोटे आकार वाले फ्लैट को बड़ा दिखाने के लिए आपको कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। इनके साथ आपका फ्लैट दिखने में थोड़ा बड़ा लगने के साथ ही व्यवस्थित भी लग सकता है-
- दीवारों का रंग- जिनका फ्लैट छोटा है, उन्हें सबसे पहले वहां की दीवारों के रंग पर गौर करना चाहिए। ज्यादा गहरे रंग की Wall फ्लैट को दिखने में और भी छोटा बना सकती हैं। ऐसे में आप कुछ हल्के रंग जैसे- सफेद, गुलाबी, नीला, बेज, ग्रे या फिर येलो के शेड्स से पैंट करा सकते हैं। वहीं आपको एक ही कमरे में अलग-अलग रंग की दीवारों को Paint कराने से बचना चाहिए, यह भी जगह को छोटा दिखा सकती हैं। कोशिश करें, आप फ्लैट की एक जगह की दीवारों एक ही रंग की रखें, ताकी वह स्पेस दिखने में बड़ा लग सके।
- फर्नीचर का साइज- छोटे फ्लैट में बड़े साइज का फर्नीचर पूरी जगह को खराब कर सकता है। इसी कारण से आपको अपने घर के साइज को ध्यान में रखते हुए ही फर्नीचर लेना चाहिए। छोटे फ्लैट के लिए कम जगह घेरने वाले फर्नीचर लिए जा सकते हैं जैसे कि, 3 सीटर Sofa, रिक्लाइनर, राउंड या कॉफी टेबल, सोफा कम बेड, 3-4 सीटर डाइनिंग Table। इस तरह के फर्नीचर को आप अपने फ्लैट के छोटे लिविंग रूम में आराम से एडजस्ट कर सकते हैं और साथ ही ये ज्यादा जगह का भी घेराव नहीं करेंगे।
- सामान व्यवस्थित करने के लिए- अगर फ्लैट छोटा है, तो वहां पर सामान को सही से रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि इधर-ऊधर फैला हुआ सामान जगह को और भी छोटा दिखाता है। ऐसे में आप घर के सामान को व्यवस्थित रखने के लिए दीवार से जुड़े हुए Shelves लगा सकते हैं या फिर कुछ छोटे साइज वाले कैबिनेट या कपबोर्ड भी ले सकते हैं। घर के सदस्यों के जूत-चप्पल को ठीक तरह से रखने के लिए एक शू Rack घर में रखी जा सकती है। वहीं किताबें, डेकोर आइटम्स या अन्य किसी सामान को आप ओपन शेल्व्स में रख सकते हैं।
- फोल्डेबल या 2-इन-1 फर्नीचर- छोटी जगहों के लिए आजकल बाजार में फोल्डेबल और 2-इन-1 फर्नीचर भी आ चुके हैं, जो कि कम जगह घेरते हुए आपकी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इनमें आपको सोफा, डाइनिंग टेबल, बेड, सेंटर टेबल जैसे अलग-अलग Furniture मिल सकते हैं। इन्हें आप जरूरत ना होने पर फोल्ड करके अलग रख सकते हैं और इनमें से कुछ को तो दीवार से जोड़कर भी लगाया जा सकता है, वहीं कुछ को आप दो तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।