अपने छोटे-से Flat को दिखाना है बड़ा? तो ये विकल्प करेंगे आपकी मदद

क्या भी एक छोटे फ्लैट में रह रहे हैं, मगर उसे दिखने में बड़ा बनाना चाहते हैं? अगर हां, तो यहां पर कुछ ऐसे शानदार विकल्प दिए जा रहे हैं, जो आपकी इस काम में भरपूर मदद कर सकते हैं।

आपका Small Flat भी इन विकल्पों के साथ दिख सकता है बड़ा!
आपका Small Flat भी इन विकल्पों के साथ दिख सकता है बड़ा!

बड़े-बड़े शहरों और मेट्रो सिटी में रहने वाले लोग अक्सर छोटे-छोटे फ्लैट में रहते हैं, जिसमें सारे सामान और फर्नीचर को व्यवस्थित ढंग से लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी एक छोटे फ्लैट में रह रहे हैं और चाहते हैं, कि वह देखने में थोड़ा बड़ा लगे, तो आज के ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं। दरअसल, फ्लैट में जगह कम होने पर कमरा, लिविंग रूम, डाइनिंग एरिया हर एक हिस्से को सही तरीके से सजाना और व्यवस्थित करना पड़ता है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो वहां की सजावट तो खराब होगी ही साथ ही आपका फ्लैट यानी कि घर दिखने में और भी छोटा लग सकता है। ऐसे में आपको Small Flat की सजावट से जुड़े सामान से लेकर फर्नीचर तक को जगह और आकार को ध्यान में रखते हुए ही लेना चाहिए। छोटे फ्लैट की साज-सज्जा और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आपको दीवारों के रंग से लेकर फर्नीचर, सजावटी सामान कैसे होने चाहिए, आज इसी के बारे में जानकारी दी जा रही है।

छोटे फ्लैट को किस तरह से दिखा सकते हैं बड़ा?

छोटे आकार वाले फ्लैट को बड़ा दिखाने के लिए आपको कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। इनके साथ आपका फ्लैट दिखने में थोड़ा बड़ा लगने के साथ ही व्यवस्थित भी लग सकता है-

  • दीवारों का रंग- जिनका फ्लैट छोटा है, उन्हें सबसे पहले वहां की दीवारों के रंग पर गौर करना चाहिए। ज्यादा गहरे रंग की Wall फ्लैट को दिखने में और भी छोटा बना सकती हैं। ऐसे में आप कुछ हल्के रंग जैसे- सफेद, गुलाबी, नीला, बेज, ग्रे या फिर येलो के शेड्स से पैंट करा सकते हैं। वहीं आपको एक ही कमरे में अलग-अलग रंग की दीवारों को Paint कराने से बचना चाहिए, यह भी जगह को छोटा दिखा सकती हैं। कोशिश करें, आप फ्लैट की एक जगह की दीवारों एक ही रंग की रखें, ताकी वह स्पेस दिखने में बड़ा लग सके।
  • फर्नीचर का साइज- छोटे फ्लैट में बड़े साइज का फर्नीचर पूरी जगह को खराब कर सकता है। इसी कारण से आपको अपने घर के साइज को ध्यान में रखते हुए ही फर्नीचर लेना चाहिए। छोटे फ्लैट के लिए कम जगह घेरने वाले फर्नीचर लिए जा सकते हैं जैसे कि, 3 सीटर Sofa, रिक्लाइनर, राउंड या कॉफी टेबल, सोफा कम बेड, 3-4 सीटर डाइनिंग Table। इस तरह के फर्नीचर को आप अपने फ्लैट के छोटे लिविंग रूम में आराम से एडजस्ट कर सकते हैं और साथ ही ये ज्यादा जगह का भी घेराव नहीं करेंगे।
  • सामान व्यवस्थित करने के लिए- अगर फ्लैट छोटा है, तो वहां पर सामान को सही से रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि इधर-ऊधर फैला हुआ सामान जगह को और भी छोटा दिखाता है। ऐसे में आप घर के सामान को व्यवस्थित रखने के लिए दीवार से जुड़े हुए Shelves लगा सकते हैं या फिर कुछ छोटे साइज वाले कैबिनेट या कपबोर्ड भी ले सकते हैं। घर के सदस्यों के जूत-चप्पल को ठीक तरह से रखने के लिए एक शू Rack घर में रखी जा सकती है। वहीं किताबें, डेकोर आइटम्स या अन्य किसी सामान को आप ओपन शेल्व्स में रख सकते हैं।
  • फोल्डेबल या 2-इन-1 फर्नीचर- छोटी जगहों के लिए आजकल बाजार में फोल्डेबल और 2-इन-1 फर्नीचर भी आ चुके हैं, जो कि कम जगह घेरते हुए आपकी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इनमें आपको सोफा, डाइनिंग टेबल, बेड, सेंटर टेबल जैसे अलग-अलग Furniture मिल सकते हैं। इन्हें आप जरूरत ना होने पर फोल्ड करके अलग रख सकते हैं और इनमें से कुछ को तो दीवार से जोड़कर भी लगाया जा सकता है, वहीं कुछ को आप दो तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Top Five Products

  • Adorn India Easy 4-Person Sofa Cum Bed

    यह सोफा कम बेड आपके छोटे फ्लैट में कई तरह से काम आ सकता है। अगर आपको बैठने के लिए आरामदायक सोफा चाहिए और लेटने के लिए बेड, तो इस सोफा कम बेड को आप दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लिविंग रूम के साथ-साथ बेडरूम में भी रखा जा सकता है और इसे लाउंजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Sofa कम Bed 18 इंच की सीट हाइट के साथ आता है, जिसपर 3-4 लोग आराम से बैठ सकते हैं। अगर आप इसे बेड की तरह इस्तेमाल करेंगे, तो इसपर एकसाथ दो बड़े एक बच्चा आराम से लेट सकता है। इसमें सोफा वाले साइड पर आपको मुलायम फोम मटेरियल और बेड की तरफ थोड़े कठोर रहने वाले Epe फोम का इस्तेमाल किया गया है। इस सोफा कम बेड के ऊपर Chenille फैब्रिक का कवर चढ़ा है, जिसे आराम से मशीन में धोया जा सकता है। यह सोफा छोटी तकियों के साथ आता है और इसका रंग स्लेटी है।

    01
  • GIGLICK XXXXL Suede Bean Bag Filled with Beans

    लिविंग रूम में आराम से बैठकर चिल करना हो या फिर बेडरूम में बैठकर बातें, यह बीन बैग आपके छोटे से फ्लैट में किसी भी जगह आसानी से एडजस्ट हो सकता है। स्लेटी रंग में आने वाले इस बीन बैग में EPP पॉलीस्ट्रीन बीड्स भरी हुई हैं, जो बैठने पर आरामदायक एहसास देती हैं। इसे मुलायम वीगन लेदर से बनाया गया है, जो कि काफी मजबूत रहता है। इसमें हैंडल के साथ आने वाला एर्गोनोमिक अंडाकार डिजाइन मिलता है, जो बैठने पर आरामदायक एहसास देगा और दिखने में भी अच्छा लगता है। यह Bean Bag For Flat वजन में काफी हल्का और उठाने में आसान है, जिसकी वजह से इसे आप घर में जहां चाहें वहां रख सकते हैं। इस बीन बैग का ऊपरी कपड़ा स्टेन रेजिस्टेंट हैं, यानी इसपर किसी तरह के दाग-धब्बे भी नहीं पड़ते हैं। इसमें आपको ग्रे, बेज, ब्राउन, रेड और येलो रंग के विकल्प मिल सकते हैं।

    02
  • Streem Sheesham Wood Floating Shelves

    छोटे से फ्लैट को सजाने या फिर व्यवस्थित रखने के लिए आप इस तरह के फ्लोटिंह शेल्व्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें आराम से दीवार से जोड़कर लगाया जा सकता है, जिससे फर्श खाली रहेगी और सामान भी व्यवस्थित हो जाएगा। यू-शेप डिजाइन वाले ये फ्लोटिंग शेल्व्स 35 इंच साइज में आते हैं, जिनमें आपको कुल 3 शेल्व्स का सेट मिलता है। ये Shelves For Wall लकड़ी से बने हैं और इनपर बेहतरीन वुडेन फिनिश भी मिलता है। 0.6 इंच की बेफल डिजाइन वाले इन शेल्व्स पर रखे सामान के फिसलने और नीचे गिरने का खतरा भी कम हो जाता है। इनमें आपको वॉलनेट, ब्लैक और नेचुरल तीन रंग के विकल्प मिल सकते हैं। वहीं ये शेल्व्स 16, 35, 23 और 47 इंच तक के साइज में मौजूद हैं। इन्हें आसानी से किसी भी बोल्ट या स्क्रू की मदद से दीवार से जोड़कर लगा सकते हैं।

    03
  • Priti Kitchen Table and 2 Chairs for 4 with Bench

    अक्सर छोटे घरों या फ्लैट में डाइनिंग टेबल को रखने के लिए काफी परेशानी आती है। मगर आप इस तरह के डाइनिंग टेबल को छोटी जगह के लिए चुन सकते हैं। कम जगह में एडजस्ट होने वाली इस डाइनिंग टेबल पर 4 लोग आराम से बैठकर खाना खा सकते हैं। इस Dining टेबल में आपको 2 कुर्सियों के साथ ही एक बेंच मिलती है, जिसमें नीचे की तरफ सामान रखने के लिए स्टोरेज रैक भी दी गई है। डाइनिंग Table को अच्छी क्वालिटी वाले बोर्ड और मेटल फ्रेम के साथ बनाया गया है, जो इसे मजबूती देते हुए टिकाऊ बनाते हैं। इसमें मिलने वाली मेज के नीचे भी एक स्टोरेज रैक लगी हुई है, जिसमें आप एक्स्ट्रा सामान आराम से रख सकते हैं। ग्रे कलर में आने वाली यह डाइनिंग टेबल आसानी से पोठकर साफ की जा सकती है।

    04
  • Cello Novelty Compact Plastic Shoe Rack(Ice Brown)

    घर में रहने वाले सदस्यों के जूते-चप्पल को व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए एक शू रैक काफी काम आ सकता है। यह शू रैक प्लास्टिक मटेरियल से बना है, जो कि वजन में हल्का और रखने में आसान रहने वाला है। इसमें हिंज्ड डोर भी दिया गया है, जिससे अंदर रखे जूते-चप्पलों पर गंदगी और धूल नहीं पड़ेगी। इस Rack For Shoes का रंग भूरा है और इसपर ऊपर भी सामान रखने की जगह मिलती है। यह शू रैक 6 रॉड और 3 वर्टिकल स्टोरेज स्पेस के साथ आती है, जिसमें आप अपने जूते या कोई भी फुटवियर रख सकते हैं। इसका आयताकार आकार कम जगह में एडजस्ट हो जाता है और साथ ही इसका कुल वजन 5.66 किलोग्राम है।

    05

छोटे फ्लैट को किस तरह से रख सकते हैं व्यवस्थित?

जो लोग छोटे फ्लैट में रह रहे हैं, वो कुछ खास बातों का ध्यान रखते हुए अपने घर को व्यवस्थित रख सकते हैं। आपको यहां पर कुछ ऐसी ही टिप्स दी जा रही हैं, जिनके साथ आप अपने छोटे फ्लैट को दिखने में बड़ा बना सकते हैं-

  • कभी-भी सामान को इधर-ऊधर फैलाकर ना रखें, इससे जगह भरी हुई और छोटी लगती है। इससे बचने के लिए आपको शेल्व्स, कपबोर्ड या फिर Storage वाले Furniture का इस्तेमाल करना चाहिए, जिनमें सामान को व्यवस्थित करके रखा जा सकता है।
  • अगर आपका फ्लैट छोटा है तो बेडरूम, Living Room और किचन भी छोटा ही होगा। ऐसे में आपको घर के हर हिस्से के लिए छोटा और कम जगह घेरने वाला फर्नीचर और सामान लेना चाहिए। इसी वजह से आजकल लोग फोल्डेबल, 2-इन-1 और छोटे साइज वाले विकल्पों को काफी पसंद करते हैं।
  • हल्के और सटल रंग वाले सजावटी सामान रखें और Curtains लगाएं, इससे आपका घर देखने में बड़ा लग सकता है। इसके साथ ही आपको किसी भी हिस्से में ज्यादा सजावटी चीजों या अन्य किसी सामान को रखने से बचना चाहिए। आपको बड़े साइज के कुछ आइटम्स रख सकते हैं, जो कि घर की जगह को ज्यादा दिखा सकते हैं।
  • वहां की लाइटिंग और रोशनी पर ध्यान देना भी जरूरी है। ज्यादा या फिर कम दोनों तरह की लाइट लुक को खराब कर सकती हैं। इसके लिए आप थोड़ी वॉर्म रंग वाली लाइट्स का चुनाव कर सकते हैं। छोटे फ्लैट के लिए LED रॉड्स, लटकाने वाली Lights या फिर छत पर लगने वाली लाइट एक बढ़िया विकल्प हो सकती हैं।
  • कमरे या फिर लिविंग रूम की दीवारों पर बहुत ज्यादा पेंटिंग्स, पोस्टर या फिर कोई Wall Art लगाने से बचना चाहिए। भरी हुई दीवार जगह को छोटा दिखाती है, इसलिए आपको ज्यादा-से-ज्यादा दीवारों को खाली रखना चाहिए। अगर आप चाहें तो एक या दो वॉल डेकोर आइटम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • छोटे फ्लैट को बड़ा दिखाने के लिए क्या कर सकते हैं?
    +
    अगर आप अपने छोटे Flat को बड़ा दिखाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको दीवारों पर हल्के रंग का पैंट कराना चाहिए। वहीं आपको वहां पर कम-से-कम सामान रखना चाहिए और साथ ही आप Decoration के लिए मिरर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • छोटे फ्लैट में किस तरह के फर्नीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं?
    +
    कम जगह में आसानी से एडजस्ट होने वाले फर्नीचर जैसे- सोफा बेड, स्टोरेज ओटोमन, फोल्डेबल डाइनिंग टेबल, वॉल-माउंटेड डेस्क और बिल्ट-इन स्टोरेज वाले बेड छोटे फ्लैट में रखे जा सकते हैं।
  • छोटे फ्लैट की लाइटिंग किस तरह करनी चाहिए?
    +
    छोटे फ्लैट में आपको थोड़ा खुलापन रखना चाहिए, ताकी नेचुरल लाइट अंदर आ सके। वहीं आर्टिफिशियल लाइट्स के लिए आप वॉर्म कलर वाले बल्ब, रॉड, Ceiling लाइट्स या फिर हैंगिंग Lights का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कम जगह वाले फ्लैट्स के लिए किस तरह के डेकोर आइटम्स सही रहते हैं?
    +
    छोटे फ्लैट्स के लिए आपको हल्के रंग और सटल डिजाइन वाले डेकोर आइटम्स का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं आपको एक ही जगह पर कई सारे डेकोर पीस को रखने से बचना चाहिए।