क्या आप अपने डाइनिंग स्पेस को सबसे खास और डिफरेंट लुक देने की सोच रहे हैं? तो सिर्फ अच्छी क्वालिटी और फिनिश वाला डाइनिंग टेबल रख देने से काम नहीं चलेगा। इसके लिए आपको अपने डाइनिंग टेबल की थोड़ी-बहुत सजावट भी करनी पड़ेगी। यहां पर आज हम कुछ टिप्स और सजावटी सामानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप सिर्फ अपने डाइनिंग टेबल ही नहीं बल्कि पूरे डाइनिंग एरिया को सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं। खास बात यह है कि यहां बताई जा रही चीजें न सिर्फ सजावट के काम आएंगी बल्कि ये उपयोगी भी हैं। इन चीजों की मदद से डाइनिंग टेबल को सजाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी और न ही ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे। यानी कम बजट और कम मेहनत में आप अपने डाइनिंग टेबल की साज-सज्जा को सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं।
डाइनिंग टेबल को सजाने के लिए कौन सी चीजें हो सकती हैं उपयोगी?
डाइनिंग टेबल को सजाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बस थोड़े से बदलाव के साथ पूरे घर के इंटीरियर में चार चांद लगाया जा सकता है। इसके लिए आप डाइनिंग टेबल पर प्लास्टिक कवर लगा सकते हैं। इससे आपका डाइनिंग टेबल नया जैसा दिखने लगेगा और वह जल्दी खराब भी नहीं होगा। इसके अलावा आप स्टेटमेंट टेबल क्लॉथ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। डाइनिंग टेबल को सुंदर बनाने के लिए उस पर कोई शोपीस भी रखा जा सकता है। इससे आपका डायनिंग टेबल काफी सुंदर और आकर्षक नजर आने लगेगा। वहीं अगर आप डाइनिंग टेबल को एक आसान तरीके से डेकोरेट करना चाहते हैं, जिससे डायनिंग एरिया में ताजगी भी भरी रहे तो आप इसके लिए डाइनिंग टेबल पर फूलदान रख सकती हैं और कोशिश करें कि इसमें हर दिन ताजे फूल रखें।
Top Five Products
Kuber Industries PVC 6 Seater Transparent Dining Table Cover
डाइनिंग टेबल की सजावट के लिए आप इस प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 6 सीटर डाइनिंग टेबल कवर है, जो कि ट्रांसपेरेंट है। प्लास्टिक के इस Cover में गोल्डन कलर का लेस लगा हुआ है, जो इसे और आकर्षक बनाता है। आयताकार शेप में मिलने वाला यह प्लास्टिक कवर पॉलीविनाइल क्लोराइड मैटेरियल से बना है, जो कि वाटरप्रूफ भी है। इसका मतलब यह है कि इस पर पानी या फिर कोई भी तरल पदार्थ गिरने से आपका डायनिंग टेबल खराब नहीं होगा। सॉलिड पैटर्न वाला यह कवर स्टेन रेजिस्टेंट भी है यानी इस पर खाने या फिर अन्य चीजों के दाग लगने का भी डर नहीं रहता है।
01
Habere India-All the Cultures Fabricating India Jute Storage Baskets
डाइनिंग टेबल पर अक्सर लोग फ्रूट्स रखते हैं। इसके लिए प्लास्टिक की टोकरी या फिर कांच की टोकरी का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि यह तरीका काफी पुराना हो गया है। ऐसे में आप अनने डायनिंग टेबल को कुछ ने तरीके से सजाने के लिए जूट के इस स्टोरेज बास्केट का इस्तेमाल कर सकती हैं। आयताकार वाला यह Storage Baskets आपके डाइनिंग एरिया को सुंदर बना सकता है। ब्लू कलर की टोकरी को मेंटेन करके रखना भी आसान है। इसका इस्तेमाल आप फ्रूट रखने के अलावा अलग-अलग जरूरतों के लिए भी कर सकते हैं।
02
WOOD ART STORE Decorative Round Wooden Tray for Decor
डाइनिंग टेबल की सेंटर में रखने के लिए आप इस लकड़ी की ट्रे का भी इस्तेमाल सकते हैं। गोल आकार वाली लकड़ी की यह ट्रे काफी सुंदर है, जो आपके डाइनिंग टेबल को आकर्षक लुक दे सकती हैं। इसका इस्तेमाल मल्टीपर्पस तरीके से किया जा सकता है। फेस्टिवल के टाइम पर आप इसमें कैंडल रख कर भी सजा सकते हैं। लकड़ी की इस ट्रे का आकार 27.5L x 27.5W x 2H सेंटीमीटर है। यह वुडन ट्रे चिकनी, सपाट और टिकाऊ बबूल की लकड़ी से तैयार की गई है, जो लंबे समय तक खराब नहीं होती है।
03
FURN ASPIRE Combo Set Of Ceramic Vase
डाइनिंग टेबल पर फूलदान रखना उसकी सजावट के लिए एक अच्छा तरीका हो सकता है। यह आर्टिफिशियल फूलों वाला फ्लावर वॉस है। इसका व्यास 4.5 इंच और ऊंचाई 16 इंच है। इसमें लगे फूल और पत्ते रेशम और प्लास्टिक से बने हैं। वहीं यह फूलदान सिरेमिक से बना है, जो काफी सुंदर है। इसे आप डाइनिंग टेबल की सेंटर में रख सकते हैं। इन फूलों को कभी गंदा होने पर या फिर इन पर धूल जम जाने पर आप हेयर ड्रायर का उपयोग कर सकते हैं। हल्के नीले और ब्लू कलर के ये फूल काफी आकर्षक भी हैं।
04
P-Plus International Placemats Set of 6 Dining Table Place Mats
आप अपने डाइनिंग टेबल की सजावट के लिए इन प्लेसमैट्स का भी उपयोग कर सकते हैं। यह प्लेट मैट का सेट है, जिसमें आपको 6 डाइनिंग टेबल प्लेट मैट मिल रहे हैं। ये सभी प्लेसमैट्स टेबल मैट PVC मटेरियल से बने हैं, जो टिकाऊ भी रहने वाला है। खास बात यह है कि ये सभी मैट नॉन-स्लिप हीट रेसिस्टेंट फीचर के साथ मिल रहे हैं, जो कि स्लिप भी नहीं करते हैं और न ही गर्म बर्तन रखने से खराब होते हैं। गोल्ड कलर के इन मैट का आकार साइज़ 45 x 30cm है और ये सभी वॉशेबल हैं।
05
डाइनिंग टेबल के लिए कितना होना चाहिए बजट?
कुछ लोगों को डाइनिंग टेबल की डेकोरेशन करना फिजूलखर्ची लगता है। इसलिए लोग उसकी सजावट की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। जबकि आपक कम पैसों में भी यह काम कर सकते हैं। इसके लिए आपका बजट मात्र 500 से 1500 या 2000 रुपये होना चाहिए। इस बजट में आपको डाइनिंग टेबल कवर, स्टेटमेंट टेबल क्लॉथ, फूलदान, फ्रूट टोकरी, शोपीस, सेंटरपीस, कैंडल, मिनिएचर आदि चीजें आराम से मिल जाएंगी। इसके अलावा इस बजट में काफी सारे प्लांट्स भी मिल जाएंगे, जिनको आप डाइनिंग टेबल पर रख सकते हैं। प्लांट्स से ग्रीनरी बनी रहेगी और पूरा डाइनिंग एरिया काफी सुंदर दिखेगा।
इन्हें भी पढ़ें:-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।