सिर्फ त्वचा ही नहीं, बल्कि मौसम के हिसाब से बालों की देखभाल का तरीका भी बदल लेना चाहिए। गर्मियों में बालों की देखभाल उतनी ही जरूरी होती है, जितनी कि बारिश और सर्दी में। इस मौसम में धूप, धूल और पसीने की वजह से बाल चिपचिपे और काफी कमजोर हो जाते हैं, जिससे इनके टूटने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप अपने बालों को टूटने से बचाना चाहती हैं, तो बालों में तेल जरूर लगाएं। हालांकि इन दिनों गर्मी के कारण बालों का भी चिपचिपा पन बढ़ जाता है, जिस वजह से हर दूसरे दिन शैंपू करने की जरूरत होती है। ऐसे में अक्सर लोग गर्मी में बालों में तेल लगाना बंद कर देते हैं, जबकि ऐसा करना सही नहीं होता है। अगर आप अपने बालों में नेचुरल मॉइस्चर बनाए रखना चाहती हैं और इसके लिए किसी ऐसे हेयर ऑयल की तलाश में हैं, जिसे लगाने के बाद बालों में चिपचिपापन न आए तो यहां बताए जा रहे हेयर ऑयल आपके लिए उपयुक्त हो सकते हैं। ब्यूटी बास्केट में आने वाले ये हेयर ऑयल बालों को बिना चिपचिपा बनाएं हेल्दी और स्ट्रांग बनाने में मदद करेंगे।
बालों के लिए सही हेयर ऑयल का चुनाव कैसे करें?
- पतले बालों के लिए- अगर आपके बाल बहुत ज्यादा पतले हैं तो आप केमिकल युक्त तेल लगाने से बचें। आप अपने बालों में नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि नारियल तेल में किसी भी और तेल की मिलावट नहीं होती है। साथ ही आप बालों पर किसी तरह के हीट या केमिकल के इस्तेमाल से बचें।
- घने बालों के लिए- अगर आपके बहुत ज्यादा घने हैं तो उन्हें मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए आप नारियल, जैतून या फिर अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकती है। ये बालों को प्राकृतिक मजबूती देते हैं।
- घुंघराले बालों के लिए- घुंघराले बालों की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल काम होता है, क्योंकि ये घुंघराले होने के साथ ही रफ भी होते हैं। ऐसे में कर्ली बालों के लिए ऐसे तेल का चुनाव करें, जो उसे प्राकृतिक रूप से पोषण दे सके। इसके लिए आप बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- रूखे बालों के लिए- रूखे और बेजान बालों के लिए ऐसे तेल का चुनाव करें, जो इसे पोषण दे सके। इसके लिए आप अरंडी का तेल या फिर नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही ज्यादा पोषण के लिए आप चाहें तो इसमें विटामिन-ई की गोलियां भी मिला सकती हैं।