वैसे तो इन दिनों मार्केट में काफी सारे ब्रांड की न्यूड शेड वाली लिपस्टिक मिलने लगी हैं, लेकिन कई बार हमे समझ नहीं आता है कि किस ब्रांड की लिपस्टिक ज्यादा सही और किफायती हो सकती है, जो लंबे समय तक टिकने वाली हो और उसके लिए ज्यादा पैसे भी न खर्च करने पड़े। ऐसे में आप भी अपने लिए न्यूड शेड वाली लिपस्किट्स लेने की सोच रही हैं, लेकिन कीमत और ब्रांड को लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां से लक्मे ब्रांड की लिपस्टिक के विकल्प को देख सकती हैं। लक्मे काफी पुराना और भरोसेमंद ब्रांड है। इस ब्रांड के पास आपको लिपस्टिक की काफी सारी वैरायटी देखने को मिल जाती है, वो भी किफायती दाम में। आज हम आपके लिए न्यूड शेड वाली लिपस्टिक के जो कलेक्शन लेकर आए हैं वो आपको 500 रुपये से भी कम कीमत में मिल रही हैं। यानी इतने किफायती दाम में आपका ग्लैम और ग्लैमर बरकरार रहेगा और इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि यहां बताई जा रही Lakme न्यूड लिपस्टिक कीमत फिलहाल 500 रुपये से कम है। भविष्य में इनकी कीमत में बदलाव को लेकर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
लैक्मे ब्रांड के न्यूड लिपस्टिक की खासियत
लक्मे एक जाना माना भारतीय ब्रांड है और यह ब्रांड सदियों से लोगों के लिए भरोसेमंद भी रहा है। सिर्फ लिपस्टिक ही नहीं बल्कि इस ब्रांड के पास किफायती दाम में काफी सारे मेकअप के सामान मिल जाते हैं, जो स्किन फ्रेंडली होते हैं और त्वचा को किसी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना आपको सुंदर सा लुक दे सकते हैं। इस ब्रांड के पास मैट, बूलेट से लेकर लिक्विड लिपस्टिक की एक लंबी रेंज मिल जाएगी। वहीं Nude Lipsticks की बात करें तो लैक्मे के पास आपको अलग-अलग शेड में न्यूड लिपस्टिक मिल जाएंगी, जो काफी अट्रैक्टिव लगती हैं और स्किन टोन पर प्यारी लगती है। इस ब्रांड की न्यूड शेड वाली लिपस्टिक लंबे समय तक चलने वाली होती हैं, जिन्हें एक बार लगाने के बाद आपको दिन में बार-बार टच अप करने की जरूरत नहीं होती है। वहीं कुछ लिपस्टिक तो खाने पीने के बाद भी छुटती नहीं हैं। लैक्मे की न्यूड शेड वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल रोजाना से लेकर खास मौके तक पर भी किया जा सकता है। ये न सिर्फ आपके मेकअप लुक को कंप्लीट करती हैं बल्कि होंठों को नर्म और मुलायम भी रखती हैं।