भारतीय परिधान साड़ी हमेशा से ही महिलाओं के लिए एक अच्छा फॉर्मल आउटिफिट रहा है जो ऑफिस में आपको आकर्षक लुक दे सकता है। टीचर, सरकारी कर्मियों, एनजीओ, नेत्रियों और कई ऐसे पेशे हैं जिसमें महिलाओं को लगभग रोजाना ही साड़ी पहननी पड़ती है, और आजकल तो कॉर्पोरेट ऑफिस में भी साड़ी पहनकर जाने का ट्रेंड बढ़ गया है। साड़ियां तो कई तरह के मटेरियल से बनी होती हैं, लेकिन जब बात आती है एक आरामदायक कपड़े की तो कॉटन से बनी साड़ियों का चलन कभी खत्म नहीं होगा। इसी कड़ी में हम आपको Cotton Sarees के कुछ आकर्षक Prints के बारे में बताएंगे जो ऑफिस में पहनने के लिए काफी बढ़िया पसंद हो सकते हैं। आपकी स्टाइल स्ट्रीट का अहम हिस्सा बनते हुए ये साड़ियां आपको आकर्षक लुक देंगी। इनमें आपको अलग-अलग रंगों के विकल्प भी मिल जाएंगे और इन्हें तरह-तरह से पहनकर आप ऑफिस में वाह-वाही बटोर सकेंगी।
ऑफिस में पहनने के लिए कॉटन साड़ी में किस तरह के प्रिंट आकर्षक लगेंगे?
- सॉलिड प्रिंट- ऑफिस में या काम पर पहनकर जाने के लिए कॉटन साड़ी में सॉलिड प्रिंट वाली साड़ियां हमेशा से पसंद की जाती हैं। सॉलिड प्रिंट वाली साड़ियों में कोई भी प्रिंट नहीं होता और ये एक या दो-तीन रंगों के साथ बनाई जाती हैं। इनमें आपको हल्के से लेकर गहरे रंगों का विकल्प मिल जाएगा। Solid Sarees की साधारण डिजाइन इन्हें ऑफिस में पहनने के लिए काफी उपयोगी बनाती है।
- अजरक प्रिंट- यह एक पारंपरिक भारतीय ब्लॉक प्रिंटिंग है जिसमें साड़ी पर जॉमेट्रिक और पैटर्न पैटर्न बनाने के लिए प्राकृतिक रंगों और हाथ से नक्काशीदार लकड़ी के ब्लॉक का उपयोग किया जाता है। इस प्रिंट में आने वाला साड़ियां काफी क्लासी डिजाइन वाली होती हैं जिनमें आपक तरह-तरह के रंगों के विकल्प भी मिल जाएंगे।
- बाघ प्रिंट- यह भी हाथ से ब्लॉक प्रिंटिंग का एक पारंपरिक भारतीय शिल्प है जिसकी उत्पत्ति मध्य प्रदेश के बाग में हुई थी। इसकी विशेषता जॉमेट्रिक और पुष्प पैटर्न हैं, जो अक्सर लाल और काले रंग के होते हैं। ऑफिस पहनकर जाने के लिए Bagh Print Saree काफी अच्छी पसंद हो सकती हैं। ये पहनने में काफी आरादायक रहेंगी और देखने मेंभी उतनी ही खूबसूरत लगेंगी।
- कलमकारी प्रिंट- यह एक पारंपरिक भारतीय छपाई तकनीक है, जिसका फ़ारसी में अर्थ है ‘कलम का काम’। इसमें प्राकृतिक रंगों का उपयोग करके कपड़ों पर हाथ से पेंटिंग या ब्लॉक-प्रिंटिंग की जाती है। यह कला रूप अपने जटिल पैटर्न, प्राकृतिक रंगों और भारतीय पौराणिक कथाओं और प्रकृति से प्रेरित रूपांकनों के लिए जाना जाता है। कॉटन की कलमाकारी आपको ऑफिस में एक प्यारा लुक देंगी और पूरा दिन पहनने के लिहाज से भी काफी आरामदायक होंगी।
इनके अलावा ऑफिस में पहनने के लिए कॉटन की साड़ियों में फ्लोरल, जॉमेट्रिक, लहरिया, बांधनी, स्ट्राइप और अन्य तरह के सिंपल प्रिंट्स को भी प्राथमिक्ता दी जा सकती है।