Office के लिए Cotton Saree में किस तरह का प्रिंट रहेगा सही? जानिए विकल्पों के साथ

आरामदायक फील और आकर्षक लुक वाली कॉटन से बनी साड़ियों में आपको मिलेंगे तरह-तरह के प्रिंट, जानिए ऑफिस पहनकर जाने के लिए किस तरह की डिजाइन वाले विकल्प होंगे सही।

Cotton Saree में किस प्रकार का प्रिंट ऑफिस वियर के लिए अच्छा है?
Cotton Saree में किस प्रकार का प्रिंट ऑफिस वियर के लिए अच्छा है?

भारतीय परिधान साड़ी हमेशा से ही महिलाओं के लिए एक अच्छा फॉर्मल आउटिफिट रहा है जो ऑफिस में आपको आकर्षक लुक दे सकता है। टीचर, सरकारी कर्मियों, एनजीओ, नेत्रियों और कई ऐसे पेशे हैं जिसमें महिलाओं को लगभग रोजाना ही साड़ी पहननी पड़ती है, और आजकल तो कॉर्पोरेट ऑफिस में भी साड़ी पहनकर जाने का ट्रेंड बढ़ गया है। साड़ियां तो कई तरह के मटेरियल से बनी होती हैं, लेकिन जब बात आती है एक आरामदायक कपड़े की तो कॉटन से बनी साड़ियों का चलन कभी खत्म नहीं होगा। इसी कड़ी में हम आपको Cotton Sarees के कुछ आकर्षक Prints के बारे में बताएंगे जो ऑफिस में पहनने के लिए काफी बढ़िया पसंद हो सकते हैं। आपकी स्टाइल स्ट्रीट का अहम हिस्सा बनते हुए ये साड़ियां आपको आकर्षक लुक देंगी। इनमें आपको अलग-अलग रंगों के विकल्प भी मिल जाएंगे और इन्हें तरह-तरह से पहनकर आप ऑफिस में वाह-वाही बटोर सकेंगी। 

ऑफिस में पहनने के लिए कॉटन साड़ी में किस तरह के प्रिंट आकर्षक लगेंगे?

  • सॉलिड प्रिंट- ऑफिस में या काम पर पहनकर जाने के लिए कॉटन साड़ी में सॉलिड प्रिंट वाली साड़ियां हमेशा से पसंद की जाती हैं। सॉलिड प्रिंट वाली साड़ियों में कोई भी प्रिंट नहीं होता और ये एक या दो-तीन रंगों के साथ बनाई जाती हैं। इनमें आपको हल्के से लेकर गहरे रंगों का विकल्प मिल जाएगा। Solid Sarees की साधारण डिजाइन इन्हें ऑफिस में पहनने के लिए काफी उपयोगी बनाती है।
  • अजरक प्रिंट- यह एक पारंपरिक भारतीय ब्लॉक प्रिंटिंग है जिसमें साड़ी पर जॉमेट्रिक और पैटर्न पैटर्न बनाने के लिए प्राकृतिक रंगों और हाथ से नक्काशीदार लकड़ी के ब्लॉक का उपयोग किया जाता है। इस प्रिंट में आने वाला साड़ियां काफी क्लासी डिजाइन वाली होती हैं जिनमें आपक तरह-तरह के रंगों के विकल्प भी मिल जाएंगे।
  • बाघ प्रिंट- यह भी हाथ से ब्लॉक प्रिंटिंग का एक पारंपरिक भारतीय शिल्प है जिसकी उत्पत्ति मध्य प्रदेश के बाग में हुई थी। इसकी विशेषता जॉमेट्रिक और पुष्प पैटर्न हैं, जो अक्सर लाल और काले रंग के होते हैं। ऑफिस पहनकर जाने के लिए Bagh Print Saree काफी अच्छी पसंद हो सकती हैं। ये पहनने में काफी आरादायक रहेंगी और देखने मेंभी उतनी ही खूबसूरत लगेंगी।
  • कलमकारी प्रिंट- यह एक पारंपरिक भारतीय छपाई तकनीक है, जिसका फ़ारसी में अर्थ है ‘कलम का काम’। इसमें प्राकृतिक रंगों का उपयोग करके कपड़ों पर हाथ से पेंटिंग या ब्लॉक-प्रिंटिंग की जाती है। यह कला रूप अपने जटिल पैटर्न, प्राकृतिक रंगों और भारतीय पौराणिक कथाओं और प्रकृति से प्रेरित रूपांकनों के लिए जाना जाता है। कॉटन की कलमाकारी आपको ऑफिस में एक प्यारा लुक देंगी और पूरा दिन पहनने के लिहाज से भी काफी आरामदायक होंगी।

इनके अलावा ऑफिस में पहनने के लिए कॉटन की साड़ियों में फ्लोरल, जॉमेट्रिक, लहरिया, बांधनी, स्ट्राइप और अन्य तरह के सिंपल प्रिंट्स को भी प्राथमिक्ता दी जा सकती है। 

Top Five Products

  • HERE&NOW Kalamkari Pure Cotton Saree

    कलमकारी प्रिंट के साथ आने वाली यह साड़ी प्योर कॉटन मटेरियल से बनी है जिसकी लंबाई 5.5 मीटर है। इस साड़ी के साथ आपको 0.8 मीटर का ब्लाउज का फैब्रिक भी मिलेगा जिसे अपनी पसंद के हिसाब से बनवाया जा सकता है। प्रिंटेड बॉर्डर के साथ आने वाली यह Saree Cotton काफी आकर्षक प्रिंट के साथ आती है और इसका बेज और ब्राउन रंग का कॉम्बिनेशन आपको ऑफिस में प्यारा लुक दे सकता है। इस साड़ी को आप कॉन्ट्रास्ट रंग के ब्लाउज के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ छोट झुमके और एक एनलॉग वॉच भी पहनी जा सकती है। 

    01
  • WoodenTant Floral Printed Pure Cotton Saree

    व्हाइट और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन में आने वाली यह साड़ी कॉटन मटेरियल से बनी है और ऑफिस पहनकर जाने के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकती है। यह Floral Print Saree दिखने में जितनी साधारण है, आपको उतना ही प्यारा लुक दे सकती है। 5.5 मीटर लेंथ वाली इस साड़ी के साथ आपको लगऊग 1.60 मीटर लेंथ वाला मैचिंग ब्लाउज पीस भी मिलेगा। प्योर कॉटन मटेरियल से बनी इस साड़ी के पल्लू पर टैसल्स भी लगे हुए हैं, जो इसके लुक को और शानदार बना रहे हैं। इसमें आपको ब्लू और सफेद रंग का भी विकल्प मिल जाएगा। इसे आप ऑक्सडाइज्ड झुमकों के साथ पहनकर ऑफिस जा सकती हैं। 

    02
  • Suta Pink & Teal Colourblocked Cotton Blend Saree

    सॉलिड प्रिंट में आने वाली यह साडी पिंक और टील रंग के कॉम्बिनेशन में आती है और इसका लुक काफी क्लासी है। कॉटन ब्लेंड मटेरियल से बनी इस साड़ी का लुक भले ही सिंपल हो लेकिन पहने जाने के बाद यह आपका काफी आकर्षक लुक दे सकती है। इसके पल्लू पर टैसल की डिजाइन दी गई है जो इसे काफी आकर्षक बना रही है।

    यह Office Saree आपको ब्लू-ग्रीन, ब्राउन, ब्लू-गोल्ड, रस्ट-ब्लैक, ब्लू-ग्रीन, मरून-ग्रीन, ग्रीन-ब्लू, पिंक-गोल्ड और मरून-बेज जैसे रंगों के विकल्पों में आपको मिल जाएगी। हल्के प्रिंट वाले ब्लाउज के साथ यह साड़ी काफी जचेगी।

    03
  • KALINI Ethnic Motifs Printed Poly Cotton Bagh Saree

    आकर्षक बाघ प्रिंट में आने वाली यह साड़ी प्योर कॉटन मटेरियल से बनी है जिसकी लेंथ 5.5 मीटर है। इस साड़ी के साथ आपको 0.8 मीटर लेंथ वाला ब्लाउज पीस मिलेगा जिसे आप अपनी फिटिंग के हिसाब से सिलवा सकती हैं। टील-ग्रे और ग्रे-व्हाइट जैसे कलर कॉम्बिनेशन में आने वाली यह Cotton Bagh Saree ऑफिस पहनकर जाने के लिए काफी अच्छी पसंद हो सकती है। इस प्रिंटेड साड़ी के साथ आप चाहे तो सॉलिड प्रिंट वाला ब्लाउज पहन सकती हैं और क्लासी लुक के लिए इसके साथ घड़ी बहुत जचेगी। ऑफिस पहनकर जाने के लिए यह कॉटन मटेरयिल से बनी साड़ी एक अच्छा विकल्प है।

    04
  • TEEJH Geometric Printed Pure Cotton Saree

    कॉटन मटेरियल से बनी यह साड़ी जॉमेट्रिक प्रिंट के साथ आती है और यह आपको बेज और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन में मिलेगी। बिना बॉर्डर वाली इस साड़ी की लेंथ 5.5 मीटर है और इसके साथ आपको 0.8 मीटर लेंथ वाला ब्लाउज पीस भी मिलेगा। यह Printed Cotton Saree पहनने में काफी आरामदायक हो सकती है और इसे गर्मी के मौसम में भी आसानी से पहना जा सकता है। स्लीवलेस ब्लाउज और ऑक्सडाइज्ड ज्वेलरी के साथ पहनने के लिए यह साड़ी काफी अच्छा विकल्प हो सकती है। इसके साथ आप सॉलिड प्रिंट वाला कोई भी गहरे रंग का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

    05

ऑफिस के लिए एक्सेसरीज़ के साथ कॉटन साड़ी को स्टाइल कैसे करें?

अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि कॉटन साड़ी को ऑफिस में किस तरह की एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया जा सकता है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। इनमें आपको तरह-तरह के विकल्प आसानी से मिल जाएंगे, जिन्हें आपको साड़ी और पसंद के हिसाब से चुनना होगा। 

  • ज्वेलरी- जाहिर सी बात है कि ऑफिस में कोई बहुत भारी या चमकीली ज्वेलरी पहनकर नहीं जाएगा और जब बात आती है ऑफिस के लिए कॉटन साड़ी को स्टाइल करने की तो इसके साथ छोटे झुमके, बालियां या टॉप्स काफी अच्छे लगेंगे। आप ऑफिस में कॉटन साड़ी के साथ पहनने के लिए छोटे लॉकेट, ब्रेसलेट या चूड़ियों को भी चुन सकती हैं।
  • घड़ी- आप कॉटन साड़ी के साथ अपने पसंद के हिसाब से एनलॉग या स्मार्टवॉच कुछ भी स्टाइल कर सकती हैं। आप साड़ी के हिसाब से एक आकर्षक डिजाइन या रंग वाली एनलॉग घड़ी पहन सकती हैं। वहीं, कोशिश करें कि आप एसी घड़ी काही चुनाव करें जो लगभग हर तरह के कपड़ों के साथ आसानी से मैच हो जाए।
  • बैग- Work Wear Saree के साथ लेने के लिए टोट बैग सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। इस बैग की खासियत होती है कि इसमें लैपटॉप, टैबलेट, लंच बॉक्स और कई सारी चीजों को आसानी से रखा जा सकता है। वहीं, अगर आपको ऑफिस में ज्यादा चीजें लेकर जाने की जरूरत नहीं होती तो कॉटन साड़ी के साथ छोटे साइज वाला हैंडबैग भी लिया जा सकता है। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • कॉटन साड़ी में किस प्रकार का प्रिंट ऑफिस वियर के लिए अच्छा है?
    +
    ऑफिस में पहनने के लिए, सूक्ष्म धारियों, छोटे जॉमैट्रिक पैटर्न या नाजुक फ्लोरल पैटर्न वाली कॉटन साड़िया आमतौर पर अच्छे विकल्प माने जाते हैं। ये प्रिंट सरल और फॉर्मल होते हैं, जबकि साड़ी को भी आकर्षक बनाते हैं। बंगाल कॉटन, चंदेरी और माहेश्वरी जैसी कॉटन साड़ियां भी अपनी कोमलता, सांस लेने की क्षमता और सुरुचिपूर्ण ड्रेप के कारण बेहतरीन विकल्प हैं।
  • ऑफिस में पहनने के लिए साड़ी का चयन कैसे करें?
    +
    हल्के और हवादार कपड़े पहनने में आसानी सुनिश्चित करते हैं, जिससे वे लंबे समय तक ऑफिस में रहने या महत्वपूर्ण बैठकों के लिए एकदम सही बन जाते हैं। कॉटन साड़ियां ऑफिस में पहनने के लिए एक पसंदीदा विकल्प होती हैं।
  • किस रंग की कॉटन साड़ी ऑफिस में पहनने के लिए सही होती हैं?
    +
    कॉटन साड़ी के साथ एक प्रोफेशनल और एलिगेंट ऑफिस लुक के लिए, बेज, क्रीम, लाइट ग्रे या पीच या स्काई ब्लू जैसे पेस्टल जैसे हल्के और सॉलिड रंगों का चयन करें। ऑलिव ग्रीन या मैरून जैसे रंग भी अच्छे लगते हैं।
  • ऑफिस के लिए कॉटन की साड़ी कैसे स्टाइल करें?
    +
    ऑफिस के लिए कॉटन की साड़ी को स्टाइल करने के लिए, आप प्लेन या हल्के प्रिंट वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इसके साथ, एक अच्छी फिटिंग वाला ब्लाउज, जैसे कि फुल स्लीव्स या कॉलर वाला ब्लाउज, चुनें। एक्सेसरीज में, एक सिंपल चेन, स्टड और घड़ी का उपयोग करें।