साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसका फैशन कभी खत्म नहीं हो सकता। जब भी बात आती है महिलाओं के फैशन की तो साड़ी हमेशा से ही एक एलिगेंट व स्मार्ट चॉइस रही है। वैसे तो मार्केट में अलग-अलग फैब्रिक्स वाली साड़ियां मिलती हैं लेकिन कॉटन साड़ी महिलाओं के बीच हमेशा से ही लोकप्रीय मानी जाती हैं,जो कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ काफी सुंदर होती हैं।
क्या होती हैं कॉटन साड़ी की खासियतें?
कॉटन फैब्रिक से बनी साड़ियों को उनके कम्फर्ट, ब्रिथेबल मटेरियल और वर्सटैलिटी के लिए जाना जाता है। कॉटन एक नैचुरल फैब्रिक है जो सॉफ्ट होता है और इससे बनी साड़ियां हर मौसम में पहनने के लिए कम्फर्टेबल रहती हैं और इन्हें आसानी से रोजाना पहना जा सकता है। अगर अच्छे से मेंटेन किया जाए तो कॉटन साड़ी काफी ड्यूरेबल होती है । वहीं, कॉटन की साड़ियां लाइटवेट होती हैं जिस कारण इन्हें ड्रेप और कैरी करना काफी आसान होता है।
किस मौसम और ओकेजन के लिए सही रहती हैं कॉटन साड़ी?
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें रोज साड़ी पहननी पड़ती है तो कॉटन साड़ी काफी अच्छा ऑप्शन है क्योंकि यह लाइटवेट, आरामदायक और मेंटेन करने में आसान होती हैं। इन साड़ीयों की खास बात है कि इन्हें आप फॉर्मल और ट्रेडिशनल दोनों ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं। सरकारी नौकरी या टिचिंग प्रोफेशन वाली महिलाएं जिन्हें रोजाना ही साड़ी पहननी होती है उनके लिए कॉटन साड़ी काफी अच्छा ऑप्शन है। वहीं, किसी पूजा, त्योहार या फंक्शन के लिए सिंपल लुक वाली कॉटन साड़ी को हैवी ज्वेलरी के साथ पहना जा सकता है। कॉटन साड़ी को गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में पहना जा सकता है। कॉटन फैब्रिक पसीने को सोखता है और स्किन फ्रेंडली होता है।
कैसे करें कॉटन साड़ी को मेंटेन?
कॉटन फैब्रिक से बनी साड़ियों को मेंटेन करना काफी आसान है। उन्हें हमेशा ठंडे पानी में थोड़ा डिटर्जेंट डालकर हल्के हाथ से धोना चाहिए और ब्रश से रगड़ना नहीं चाहिए। कॉटन साड़ियों के कलर को मेंटेन करने के लिए उन्हें नमक के पानी में भिगाकर रखना चाहिए और सीधे धूप में सुखाने से बचना चाहिए। वहीं, कोशिश करनी चाहिए की कॉटन साड़ी को वॉशिंग मशीन में न धोएं और उनपर ब्लीच या किसी केमिकल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। कॉटन साड़ी की लंबी लाइफ के लिए उसे ड्राय क्लीन भी कराया जा सकता है।