साड़ी का ट्रेंड फैशन की दुनिया में और महिलाओं के बीच हमेशा से ही काफी ज्यादा रहा है।वहीं सवाल अगर यह हो कि गर्मी के मौसम में किस प्रकार की साड़ी कैरी करना बेहतर रहता है? तो इसके जवाब में आपको कई सारे उत्तर मिल सकते हैं जैसे कि सिल्क, कॉटन, लिनन साड़ी आदि। लेकिन आप अगर आरामदायक एहसास के साथ क्लासी लुक लेना चाहती हैं तो नए लिनन साड़ी के डिजाइन एक सही चुनाव हो सकते हैं। लिनन साड़ी को आजकल काफी पसंद किया जाता है। इन्हें पहनकर रहना आसान होता है और इस प्रकार की साड़ियों को आप ऑफिस से लेकर पार्टी एवं फंक्शन तक में पहनन सकती हैं। वहीं, फैशन से जुड़े ऐसे कई प्रोडक्ट्स की जानकारी आपको स्टाइल स्ट्रीट पर मिल सकती है।
लिनन साड़ी के ट्रेंडिंग रंग और पैटर्न
चिलचिलाती गर्मी के मौसम में हल्के रंगों वाली लिनन साड़ी को पहनना ज्यादा सही रहता है। ये आपके रूप को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं। सफेद, बेज और पेस्टल टोन वाले कलर इस समय सबसे ज्यादा मांग में देखने को मिल जाएंगे। इस प्रकार के रंगों को आप ऑफिस या फिर पार्टी में भी पहन सकती हैं। लेकिन अगर आपको किसी फंक्शन में जाना है तो लाल, गुलाबी, पीले जैसे चमकीले और चमकदार रंगों का चुनाव कर सकती हैं। आपको किस अवसर में जाने के लिए लिनन साड़ी कैरी करनी है इस बात को ध्यान में रखते हुए पैटर्न का चयन करें। जैसे की शादी, पार्टी और फंक्शन के लिए आपको जरी वर्क या हैवी डिजाइन में आने वाली साड़ी लेनी चाहिए। वहीं लिनन साड़ी में मिलने वाले हैंड-प्रिंटेड, डिजिटल प्रिंट और ब्लॉक प्रिंट जैसे पैटर्न भी इस समय काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसलिए इनका चुनाव आप ऑफिस से लेकर अपने लुक को कैजुअल और सिंपल रखने के लिए कर सकती हैं।