क्या आप हर पार्टी में वहीं पुरानी ड्रेसेज या गाउन पहनकर बोर हो चुकी हैं और अब कुछ नया पहनने का मन है? क्यों न इस बार एक अच्छी साड़ी के साथ आप अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाती हैं। जी हां! हम किसी ऐसी-वैसी साड़ी नहीं Bollywood Sarees की बात कर रहे हैं, जिनके साथ आपको पसंदीदा हिरोइन जैसा लुक मिल सकता है। अलग-अलग तरह के फैब्रिक और डिजाइन में आने वाली यह साड़ियां हर नाइट पार्टी में आपके लुक में जान डालने का काम कर सकती हैं। हल्के से लेकर चमकदार और साधारण से लेकर शानदार हर तरह के रंगों में आने वाली ये साड़ियां आप ऑफिस की पार्टी, शादी की रिसेप्शन, संगीत, कॉक्टेल पार्टी, त्योहार के गेटटुदेगर या किसी अन्य तरह की पार्टी में पहनने के लिए अच्छा विकल्प हो सकती हैं। यहां आपको कुछ बॉलीवुड साड़ियों के विकल्पों के साथ उन्हें अलग-अलग तरह से स्टाइल करने के तरीकों की भी जानकारी मिलेगी। आपकी स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बनते हुए ये साड़ियां अलग-अलह अवसरों पर आपको आकर्षक लुक देंगी।
कैसी पार्टी वियर साड़ियां आजकल बॉलीवुड में कर रही हैं ट्रेंड?
- नेट साड़ी- नेट की साड़ियां अपने स्टाइलिश लुक, हल्केपन, आराम और आकर्षक अपील के कारण पार्टियों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प हैं। वे पारंपरिक और आधुनिक शैलियों का मिश्रण होती हैं, जिस वजह से उन्हें पार्टी, शादी, रिस्पेशन या किसी त्याहोर पर पहनने के लिए पसंद किया जात है। नेट की साड़ियां कई डिजाइनों, रंगों और शैलियों में उपलब्ध हैं, जो अलग-अलग अवसरों के लिए सही विकल्प बनती हैं। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस को भी अलग-अलग अवसरों पर नेट साड़ी पहने देखा जाता है।
- साटन साड़ी- ये साड़ियां अपने शानदार एहसास, आसान ड्रेप और किसी भी लुक में ग्लैमर का स्पर्श जोड़ने के कारण पार्टियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। साटन एक चिकना और रेशमी कपड़ा होता है जिससे बनी Partywear Saree को खूबसूरती से लपेटा जा सकता है। यह साड़ी पहनने वाले के फिगर को निखारती है और इसकी चमकदार फिनिश और मुलायम बनावट इसे सबसे अलग बनाती है। इन्हें पार्टियों के साथ-साथ शादियों, उत्सव समारोहों और औपचारिक कार्यक्रमों जैसे विशेष अवसरों पर भी पहना जा सकता है।
- सीक्विन साड़ी- इन साड़ियों को इनकी चमक, आकर्षक लुक, ग्लैमरस अवतार और अलग बनावट के कारण काफी पसंद किया जाता है। सीक्वेन साड़ियां पारंपरिक साड़ियों का ही एक आधुनिक रूप होती हैं, जिन्हें शादियों से लेकर कॉकटेल पार्टियों जैसे अवसरों पर पहना जा सकता है। बॉलीवुड अभिनेत्रियां और फैशन आइकन अक्सर सीक्विन साड़ियां पहने नजर आती हैं।
- ऑर्गैंजा साड़ी- पार्टी में पहनने के लिहाज से ऑर्गैंजा मटेरियल से बनी साड़ियों को भी काफी पसंद किया जाता है। ये साड़ियां अपने पारदर्शी और हल्के कपड़े के कारण काफी पसंद की जाती हैं। इनमें आपको एक हल्की चमक देखने को मिलेगी, जो हर तरह के लुक में जान डालने में मदद कर सकती है। इनमें आपको आधुनिक से लेकर पारंपरिक हर तरह की साड़ियों के विकल्प मिल जाएंगे, जिस वजह से इन्हें अलग-अलग तरह की पार्टियों में आसानी से पहना जा सकता है।
नाइट पार्टी के लिए साड़ी को कैसे करें स्टाइल?
साड़ी का चुनाव तो कर लिया लेकिन नाइट पार्टी के लिए उसे स्टाइल कैसे करें ये समझ नहीं आ रहा तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। सबसे पहले तो अपनी पार्टीवियर साड़ी के हिसाब से अलग-अलग तरह की ज्वेलरी का चुनाव कर सकती हैं। आप चाहें तो साड़ी के साथ अलग-अलग तरह की बालियों, टॉप्स या रिंग्स को पहन सकती हैं। अगर आपकी साड़ी थोड़ी साधारण डिजाइन वाली है तो आप भारी गहनों का चयन कर सकती हैं। वहीं, भारी साड़ी के साथ साधारण डिजाइन वाले गहनों का चुनाव किया जा सकता है। आप अपनी Party Saree के साथ अलग-अलग तरह के चोकर, पेंडेंट या चेन भी पहन सकती हैं। वहीं, हाथों में आप ब्रेस्लेट या पतली चूड़ियां पहन सकती हैं। अगर बात की जाए फुटवियर की तो बॉलीवुड साड़ियों के साथ हील्स सबसे अच्छा विकल्प हो सकती हैं। आप साड़ी के साथ मेल खाती या किसी साधारण रंग व डिजाइन वाली हील का चुनाव कर सकती हैं। वहीं, अगर आप हील्स पहनकर सहज महसूस नहींं करतीं तो पार्टी साड़ी के साथ अलग-अलग तरह की फ्लैट्स को भी पहना जा सकता है। वहीं, आप एक आधुनिक लुक के लिए साड़ी के साथ बेल्ट और स्नीकर्स को भी पेयर कर सकती हैं। नाइट पार्टी में चमकदार मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल काफी जचती हैं। एक सिंपल लुक के लिए आप नो मेकअप लुक और कर्ल हेयरस्टाइल को भी आजमा सकती हैं।
नाइट पार्टी के लिए साड़ी चुनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
नाइट पार्टी के लिए साड़ी चुनते समय, फैब्रिक, अवसर, अपने शरीर के प्रकार और पहनने के तरीके पर विचार करें। ऐसा कपड़ा चुनें जो मौसम और आपकी व्यक्तिगत स्टाइल के साथ सूट करता हो और जो पहनने में आसान व पहनने के बाद आरामदायक लगे। पार्टी के लिए Bollywood Sarees चुनते समय उनके रंग और डिजाइन पर भी ध्यान देना जरूरी है। वहीं, इस बात का ध्यान देना भी जरूरी है कि यह आपकी व्यक्तिगत पसंद से भी मेल खाते हों। अगर आपको किसी ऐसी पार्टी में जाना हो जहां डांस करना होगा या काफी चलना होगा तो कोशिश करेंकि साड़ी हल्की हो और जिसे पहनने के बाद सारे काम आसानी से किए जा सकें। इसके अलावा रात की पार्टी में थोड़े गहरे और चमकदार रंग वाली साड़ी पहनने की कोशिश करनी चाहिए।
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।