ट्रेंड कर रही Short Kurti Designs आपके देसी अवतार को दे सकती हैं आधुनिक टच!

कॉलेज हो या ऑफिस, पिकनिक पर जाना हो या यात्रा करने ट्रेंडी कुर्ती डिजाइन्स आपके हर लुक को कर सकती हैं पूरा। जींस, प्लाजो, पैंट्स और स्कर्ट के साथ हो सकती हैं पेयर।

Short Kurti Designs
Short Kurti Designs

कुर्ती महिलाओं के फैशन का अहम हिस्सा रही हैं और इनमें तरह-तरह की शैलियों के विकल्प मिलते हैं। इसी तरह से शॉर्ट कुर्तियों को किसी भी कैजुअल अवसर पर पहनने के लिए पसंद किया जाता है। कॉटन, जॉर्जेट, शिफॉन, रेयॉन और लिनिन जैसे मटेरियल के विकल्प में मिल जाएंगे, जिन्हें तरह-तरह के अवसरों पर पहना जा सकता है। इसी कड़ी में हम आपको कुछ Trendy Short Kurti डिजाइन्स के बारे में बताएंगे, जो आपके लिए सही पसंद साबित हो सकती हैं। इन कुर्तियों को आप कॉलेज, ऑफिस, किसी आउटिंग, पूजा, त्योहार या यात्रा के दौरान पहन सकती हैं। पहनने में आरामदायक और दिखने में आकर्षक डिजाइन वाली शॉर्ट कुर्तियां आपकी स्टाइल स्ट्रीट का अहम हिस्सा बन सकती हैं। यहां आपको शॉर्ट कुर्तियों के नए ट्रेंड्स के साथ-साथ उन्हें स्टाइल करने के तरीकों की जानकारी भी मिल जाएगी। इसी के साथ आप कुछ नए डिजाइन वाली शॉर्ट कुर्तियों के विकल्पों को देख सकेंगी, जिन्हें रोजाना पहनने के अलावा खास अवसरों पर स्टाइल किया जा सकता है। 

शॉर्ट कुर्ती डिजाइन: नए ट्रेंडस 

  • स्लीवलेस कुर्ती- शॉर्ट स्टाइल में मिलने वाली स्लीवलेस कुर्तियों को गर्मी के मौसम में पहनने के लिए काफी पसंद किया जाता है। इनमें आपको कॉटन, रेयॉन, जॉर्जेट और मिक्स जैसे मटेरियल से बने विकल्प आसानी से मिल जाएंगे। ये कुर्तियां अलग-अलग तरह की डिजाइन और प्रिंट के साथ आती हैं, जिन्हें रोजाना से लेकर किसी खास अवसर पर पहना जा सकता है। ये गोल गले से लेकर वी-नेक शैली में आती हैं और इनमें आपको स्टाइलिश तरह की बैक डिजाइन वाला विकल्प भी मिल जाएगा।
  • हॉल्टर नेक कुर्ती- शॉर्ट लेंथ में आजकल हॉल्टर नेक वाली कुर्तियां भी काफी ट्रेंड कर रही हैं। इस तरह की कुर्तियों की नेकलाइन को पट्टियों के साथ डिजाइन किया जाता है जो गर्दन के पीछे बांधी जाती हैं, जिससे पीठ और कंधे कुछ हद तक खुले रहते हैं। यह एक स्टाइलिश और आरामदायक विकल्प है, जिसमें अक्सर आधुनिक और पारंपरिक दोनों तरह के फैशन का मिलन होता है।
  • चिकनकारी कुर्ती- यह एक छोटी लंबाई वाला टॉप या ट्यूनिक है जिसे ज्यादातर कॉटन या जॉर्जेट मटेरियल से बनाया जाता है। Short Chikankari Kurti पर हाथ से कढ़ाई की जाती है, जो लखनऊ की कला है। चिकनकारी कुर्ती में सफेद धागों से काम किया जाता है जो दिखने में काफी खूबसूरत होता है। शॉर्ट चिकनकारी कुर्तियां आकर्षक पैटर्न के साथ पारंपरिक और आधुनिक दोनो तरह की शैली में मिल सकती हैं। 
  • सॉलिड प्रिंट कुर्ती- आजकल सॉलिड प्रिंट वाली शॉर्ट कुर्तियां भी काफी ट्रेंड कर रही हैं। ये कुर्तियां एक स्टाइलिश विकल्प है जिसमें आधुनिक फैशन की झलक भी देखने को मिलती है। ये आरामदायक होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी होती हैं जिन्हें आप कैजुअल आउटिंग से लेकर ऑफिस में पहन सकेंगी।
  • फ्लोरल प्रिंट कुर्ती- सरल और प्यारी डिजाइन वाली फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट कुर्तियों को भी आजकल महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं। ये आरामदायक और स्टाइलिश दोनों होती हैं, जिस वजह से इन्हें अलग-अलग अवसरों पर पहना जा सकता है। इनकी जीवंत और फ्रेश डिज़ाइन गर्मी के लिहाज से काफी अच्छी पसंद हो सकती है।

Top Five Products

  • Anouk V-Neck Regular Sleeves Short Kurti

    विस्कॉस मटेरियल से बनी यह शॉर्ट कुर्ती 3/4 लेंथ की स्लीव के साथ आती है और रोजाना पहनने के लिए यह काफी अच्छा विकल्प हो सकती है। इस कुर्ती के गले और स्लीव्स पर थ्रेड वर्क किया गया है और इसकी लंबाई घुटने से थोड़ा ऊपर तक की है। स्ट्रेट फिट वाली इस V Neck Kurti को आप जींस या ट्राउजर्स के साथ पेयर कर सकती हैं और इसका विव पैटर्न रेगुलर है। जंबो झुमका और फ्लैट चप्पल के साथ यह कुर्ती काफी आकर्षक लगेगी और इसे आसानी से घर पर ही वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है। इस शॉर्ट कुर्ती में आपको साइज के भी अलग-अलग विकल्प मिल जाएंगे।

    24 जून को कीमत: ₹692

    01
  • Seva Chikan Ethnic Motifs Embroidered Chikankari Kurti & Slip

    चिकनकारी काम वाली यह शॉर्ट कुर्ती 3/4 लेंथ की स्लीव के साथ आती है और इसका गला गोल है। पॉली जॉर्जेट मटेरियल से बनी इस कुर्ती के साथ आपको मैचिंग इनर भी मिलेगा और यह अलग-अलग साइज के विकल्पों में उपलब्ध है। इस Lucknowi kurti पर हाथ से कढ़ाई की गई है और इसमें आपको येलो, ब्लैक, पिंक, रेड व मजेंटा जैसे रंगो का विकल्प मिलेगा। इसे आप फ्लेयर्ड जींस और ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऑफिस, कॉलेज या किसी आउटिंग पर पहनकर जाने के लिए यह कुर्ती काफी अच्छी पसंद हो सकती है।

    24 जून को कीमत: ₹1253

    02
  • NISHORAMA Ethnic Motifs Embroidered Halter Neck Pure Cotton Handloom Thread Work Slim Fit Kurti

    प्योर कॉटन मटेरियल से बनी यह शॉर्ट कुर्ती काफी आधुनिक डिजाइन वाली है जिसे आप किसी पार्टी या गेटटुदेगर में पहनकर जा सकती हैं। ए-लाइन स्टाइल वाली यह कुर्ती स्लीवलेस स्टाइल वाली है जो आपको काफी आकर्षक लुक दे सकती है। इस Halter Neck Kurti में आपको सफेद, नीले-सफेद, सफेद-लाल, हरे-मरून और अन्य तीन रंगों के विकल्प मिल जाएंगे। थ्रेड वर्क डीटेल के साथ आने वाली इस कुर्ती को आप तरह-तरह से स्टाइल कर आकर्षक लुक ले सकती हैं। जींस के साथ पहनने पर यह कुर्ती काफी अच्छी लगेगी और इसके साथ आप सिल्वर ज्वेलरी को पेयर कर सकती हैं। यह कुर्ती किसी ट्रिप पर या किसी कैजुअल पार्टी में आसानी से पहनी जा सकती है।

    24 जून को कीमत: ₹1899

    03
  • Biba Floral Printed Notched Neck Straight Kurti

    फ्लोरल प्रिंट वाली यह कुर्ती बीबा ब्रांड की है जो काफी सिंपल लेकिन प्यारी डिजाइन में आती है। ब्लू-व्हाइट और पिंक-व्हाइट जैसे कलर कॉम्बिनेश में आने वाली इस कुर्ती को पॉलिस्टर मटेरियल से बनाया गया है और इसका कट स्ट्रेट स्टाइल वाला है। नॉच्ड नेक के साथ आने वाली यह Biba Kurti 3/4 लेंथ की स्लीव्स के साथ आती है और इसे आप रोजाना पहना जा सकता है। इस कुर्ती को आप सफेद रंग की पैंट य प्लाजो के साथ पहन सकती हैं और इसके साथ सिंपल ज्वेलरी काफी अच्छी लगेगी। इस कुर्ती को आप ऑफिस, कॉलेज यो रोजाना घर में पहनने के लिए चुन सकती हैं। 

    24 जून को कीमत: ₹649

    04
  • HERE&NOW Purple Chikankari Embroidered A-Line Short Kurti

    शॉर्ट स्टाइल वाली यह कुर्ती चिकनकारी स्टाइल में आती है जिसमें आपको पर्पल, मस्टर्ड, ब्लैक, रेड, नेवी और ग्रीन जैसे रंगों के विकल्प मिल जाएंगे। पॉली जॉर्जेट मटेरियल से बनी यह कुर्ती थोड़े भारी काम के साथ आती है जो आपको आकर्षक लुक देगी। राउंड नेके साथ आने वाली यह A-Line Kurti फ्लेयर्ड स्टाइल वाली है, जिससे आपकी बॉडी को काफी प्यारा आकार मिलेगा। 3/4 लेंथ की स्लीव्स के साथ आने वाली इस कुर्ती को आप किसी त्योहार या शादी के कार्यक्रम में पहन सकती हैं। यह शॉर्ट कुर्ती स्किनी जींस और फ्लैट चप्पल के साथ काफी अच्छी लगेगी। 

    24 जून को कीमत: ₹599

    05

शॉर्ट कुर्ती को स्टाइल करने के टिप्स

  • बॉटम वियर- आप अपनी शॉर्ट कुर्ती के साथ तरह-तरह के बॉटम्स पहन सकती हैं, जिसमें जींस, प्लाजो, पैंट्स, ट्राउजर, लॉन्ग सकर्ट और शॉर्ट्स पहन सकती हैं। अगर आपको ऑफिस या कॉलेज जाना हो तो इसके साथ पहनने के लिए जींस, ट्राउजर या प्लाजो सबसे अच्छा विकल्प रहेगा। वहीं, अगर आपको किसी पूजा, शादी के कार्यक्रम या खास अवसर पर जाना है तो आप अपनी शॉर्ट कुर्ती को लॉन्ग स्कर्ट या प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। शॉर्ट्स, पैंट्स और जींस के साथ शॉर्ट स्टाइल वाली कुर्ती को यात्रा के दौरान या किसी आउटिंग पर पहना जा सकता है। 
  • फुटवियर- आप अपने आराम और स्टाइल के हिसाब से सही फुटवियर का चुनाव कर सकती हैं। वैसे शॉर्ट कुर्ती को फ्लैट्स, हील्स, कोल्हापुरी चप्पल, स्नीकर्स और सैंडल्स के साथ पहना जा सकता है। आप अपनी Kurti Design के हिसाब से या किसी न्यूट्रल कलर के फुटवियर का चुनाव कर सकती हैं, जिसमें ब्लैक, ब्राउन, व्हाइट और बेज जैसे रंग शामिल हैं।
  • ज्वेलरी- शॉर्ट कुर्तियों के साथ तरह-तरह की ज्वेलरी को पहना जा सकता है। आप अपनी कुर्ती के रंग से मैच करती हुई या किसी कॉन्ट्रास्ट रंग की ज्वेलरी पहन सकती हैं। ईयररिंग्स में झुमके, बालियां, टॉप्स या हूप्स पहने जा सकते हैं। इसके अलावा हाथों में पतली चूड़ियां, ब्रेसलेट और कड़े भी पहन सकती हैं। इसके अलावा आप गले में पतली चेन, पेंडेंट या कोई स्टेटमेंट पीस पहन सकती हैं। आप चाहें तो पैरों में पायल या ऐंक्लेट भी पहन सकती हैं।
  • अन्य- इन सब चीजों के अलावा नई डिजाइन वाली शॉर्ट कुर्तियों के साथ स्टोल, स्कार्फ, बेल्ट, एनलॉग वॉच या पसंदीदा बैग को भी स्टाइल कर सकती हैं। ये सब चीजें शॉर्ट कुर्ती के साथ आपके लुक को पूरा कर सकती हैं। 

शॉर्ट कुर्ती चुनते समय कुछ बातों का रखें ध्यान

अपने लिए शॉर्ट कुर्ती चुनते समय, उसके कपड़े, लंबाई, फिट और यह आपके शरीर के प्रकार और व्यक्तिगत स्टाइल को कैसे पूरा  कर रही हैं इस बात का ध्यान रखें। कैजुअल वियर के लिए कॉटन जैसे हवादार कपड़े चुनें और अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग नेकलाइन और रंगों के साथ प्रयोग करने की कोशिश करें। Short Style Kurtis आमतौर पर कमर और थाई के बीच तक आती हैं। इन्हें चुनते समय अपनी ऊंचाई और शरीर के प्रकार पर विचार करना काफी जरूरी है। ऐसे रंग और प्रिंट की कुर्ती चुनें जो आपके स्टाइल और अवसर से मेल खाती हो। इसी के साथ आप पहने जाने वाले अवसर, ब्रांड और बजट जैसी बातों का भी ध्यान रख सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • आजकल कौन से शॉर्ट कुर्ती डिजाइन चलन में हैं?
    +
    आजकल शॉर्ट कुर्ती में सॉलिड प्रिंट, फ्लोरल प्रिंट, स्लीवलेस, चिकनकारी, हॉल्टर नेक और ए-लाइन जैसे विकल्प काफी पसंद किए जा रहे हैं।
  • शॉर्ट कुर्ती को किस तरह की जींस के साथ पहना जा सकता है?
    +
    शॉर्ट कुर्तियां कई तरह की जींस के साथ अच्छी लगती हैं, जिनमें स्किनी जींस, स्लिम-फिट जींस, बूटकट जींस और फ्लेयर्ड जींस शामिल हैं। स्किनी या स्लिम-फिट जींस एक स्लीक, मॉडर्न लुक देते हैं, जबकि बूटकट या फ्लेयर्ड जींस बोहो स्टाइल का टच देते हैं।
  • शॉर्ट कुर्ती के साथ किस तरह की ज्वेलरी सूट करेगी?
    +
    शॉर्ट कुर्ती के लिए, हुप्स, स्टड या टैसल्स जैसे ट्रेंडी इयररिंग्स के साथ-साथ एक नाजुक पेंडेंट या नेकलेस को मैच करके पहवा जा सकता है। आप आकर्षक लुक के लिए चंकी चूड़ियां या कंगन भी पहन सकती हैं।
  • शॉर्ट कुर्ती को किन अवसरों पर पहना जा सकता है?
    +
    शॉर्ट कुर्ती को कई अवसरों पर पहना जा सकता है, जैसे कि कैज़ुअल आउटिंग, कॉलेज, ऑफिस, या अनौपचारिक समारोहों में। ये गर्मियों की पार्टियों या बाहरी कार्यक्रमों के लिए भी अच्छी रहती हैं।