कुर्ती महिलाओं के फैशन का अहम हिस्सा रही हैं और इनमें तरह-तरह की शैलियों के विकल्प मिलते हैं। इसी तरह से शॉर्ट कुर्तियों को किसी भी कैजुअल अवसर पर पहनने के लिए पसंद किया जाता है। कॉटन, जॉर्जेट, शिफॉन, रेयॉन और लिनिन जैसे मटेरियल के विकल्प में मिल जाएंगे, जिन्हें तरह-तरह के अवसरों पर पहना जा सकता है। इसी कड़ी में हम आपको कुछ कुर्ती डिजाइन के बारे में बताएंगे, जो आपके लिए सही पसंद साबित हो सकती हैं। इन कुर्तियों को आप कॉलेज, ऑफिस, किसी आउटिंग, पूजा, त्योहार या यात्रा के दौरान पहन सकती हैं। यहां आपको शॉर्ट कुर्तियों के नए ट्रेंड्स के साथ-साथ उन्हें स्टाइल करने के तरीकों की जानकारी भी मिल जाएगी। इसी के साथ आप कुछ नए डिजाइन वाली शॉर्ट कुर्तियों के विकल्पों को देख सकेंगी, जिन्हें रोजाना पहनने के अलावा खास अवसरों पर स्टाइल किया जा सकता है।
शॉर्ट कुर्ती डिजाइन के नए ट्रेंड्स
- स्लीवलेस कुर्ती- शॉर्ट स्टाइल में मिलने वाली स्लीवलेस कुर्तियों को गर्मी के मौसम में पहनने के लिए काफी पसंद किया जाता है। इनमें आपको कॉटन, रेयॉन, जॉर्जेट और मिक्स जैसे मटेरियल से बने विकल्प आसानी से मिल जाएंगे। ये कुर्तियां अलग-अलग तरह की डिजाइन और प्रिंट के साथ आती हैं, जिन्हें रोजाना से लेकर किसी खास अवसर पर पहना जा सकता है। ये गोल गले से लेकर वी-नेक शैली में आती हैं और इनमें आपको स्टाइलिश तरह की बैक डिजाइन वाला विकल्प भी मिल जाएगा।
- हॉल्टर नेक कुर्ती- शॉर्ट लेंथ में आजकल हॉल्टर नेक वाली कुर्तियां भी काफी ट्रेंड कर रही हैं। इस तरह की कुर्तियों की नेकलाइन को पट्टियों के साथ डिजाइन किया जाता है जो गर्दन के पीछे बांधी जाती हैं, जिससे पीठ और कंधे कुछ हद तक खुले रहते हैं। यह एक स्टाइलिश और आरामदायक विकल्प है, जिसमें अक्सर आधुनिक और पारंपरिक दोनों तरह के फैशन का मिलन होता है।
- चिकनकारी कुर्ती- यह एक छोटी लंबाई वाला टॉप या ट्यूनिक है जिसे ज्यादातर कॉटन या जॉर्जेट मटेरियल से बनाया जाता है। इनपर हाथ से कढ़ाई की जाती है, जो लखनऊ की कला है। चिकनकारी कुर्ती में सफेद धागों से काम किया जाता है जो दिखने में काफी खूबसूरत होता है। शॉर्ट चिकनकारी कुर्तियां आकर्षक पैटर्न के साथ पारंपरिक और आधुनिक दोनो तरह की शैली में मिल सकती हैं।
- सॉलिड प्रिंट कुर्ती- आजकल सॉलिड प्रिंट वाली शॉर्ट कुर्तियां भी काफी ट्रेंड कर रही हैं। ये कुर्तियां एक स्टाइलिश विकल्प है जिसमें आधुनिक फैशन की झलक भी देखने को मिलती है। ये आरामदायक होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी होती हैं जिन्हें आप कैजुअल आउटिंग से लेकर ऑफिस में पहन सकेंगी।
- फ्लोरल प्रिंट कुर्ती- सरल और प्यारी डिजाइन वाली फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट कुर्तियों को भी आजकल महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं। ये आरामदायक और स्टाइलिश दोनों होती हैं, जिस वजह से इन्हें अलग-अलग अवसरों पर पहना जा सकता है। इनकी जीवंत और फ्रेश डिज़ाइन गर्मी के लिहाज से काफी अच्छी पसंद हो सकती है।
अगर आपको फैशन से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारी चाहिए, तो आप स्टाइल स्ट्रीट पर क्लिक कर सकती हैं।