सॉफ्ट और हल्के मटेरियल से बनी होने के कारण कॉटन साड़ियां काफी आरामदायक मानी जाती हैं। साथ ही यह दिखने में भी काफी आकार्कषक लगती हैं और इन्हें पहन कर प्रोफेशनल लुक मिलता है। हालांकि इसे स्टाइल करना महिलाओं के लिए बड़ा टास्क हो जाता है, क्योंकि ज्यादातर कॉटन साड़ियां सिंपल डिजाइन में मिलती है। ऐसे में अगर आपका भी मन एक कॉटन साड़ी लेने का है, लेकिन उसे सही से स्टाइल करने का तरीका पता न होने के कारण अपना मन मार रही हैं तो अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां पर आपको कॉटन साड़ी को स्टाइल करने के कुछ तरीकों के बारे में पता चल जाएगा। साथ ही कुछ सुंदर डिजाइन और प्रिंट वाली कॉटन साड़ी के ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बना सकती हैं। चलिए जानते हैं कॉटन साड़ी को कैसे स्टाइल करें-
कॉटन साड़ी को कैसे स्टाइल करें?
- ड्रेप- कॉटन साड़ी में अच्छा सा लुक पाने के लिए सबसे जरूरी होता है उसे सही से ड्रेप करना। कॉटन साड़ी को अच्छे से ड्रेप करने आप सुंदर लुक पा सकती हैं। अपनी साड़ी को सही से ड्रेप करने के लिए आप बॉडी शेपर पेटीकोट का चुनाव कर सकती हैं। इससे पहनने के बाद साड़ी की फिटिंग अच्छी आती है।
- ब्लाउज- कॉटन साड़ी के साथ सही ब्लाउज का चयन करना सबसे जरूरी है। कॉटन साड़ी के सा आप एक प्लेन या फिर प्रिंटेड ब्लाउज पहन सकती हैं जो आपकी साड़ी के रंग और पैटर्न के साथ मेल खाता हो।
- एक्सेसरीज- कॉटन साड़ी के साथ सही एक्सेसरीज कैरी करके अपने लुक को और बेहतर बनाया जा सकता है। इसके साथ सही ज्वेलरी, बैग, और फूटवेयर साड़ी के लुक को पूरा कर सकते हैं।
- हेयर स्टाइल और मेकअप- साड़ी लुक बेहतर बनाने में मेकअप और हेयर स्टाइल का भी अहम रोल होता है। अपनी कॉटन साड़ी के साथ हल्का सा मेकअप और सुंदर सी हेयर स्टाइल बना कर आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं। आप अपने बालों को खुला भी छोड़ सकती हैं।