गर्मियों के लिए ट्रेंडी शॉर्ट चिकनकारी Kurti Designs!

गर्मी में शॉर्ट कुर्ती के डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं और इनकी डिमांड तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब इनमें खूबसूरत चिकनकारी पैटर्न देखने को मिले। इन ट्रेंडी कुर्ती को आप हर अवसर पर कैरी कर सकती हैं।

Short चिकनकारी Kurti डिजाइन्स
Short चिकनकारी Kurti डिजाइन्स

क्या आप भी गर्मी के मौसम से परेशान हो गई हैं? और इस चक्कर में जरा भी समझ नहीं आ रहा है कि हर रोज किस प्रकार का आउटफिट कैरी करें, जो लुक को बेहतर करने के साथ फैशन की दुनिया में भी ट्रेंड में रहें। तो ऐसे में शॉर्ट कुर्ती का चुनाव करें। शॉर्ट कुर्ती डिजाइन आपको आराम देने के साथ लुक को और बेहतर करने का भी काम करती हैं। इस डिजाइन में आने वाली कुर्तियां गर्मी के मौसम में काफी ज्यादा बढ़िया मानी जाती हैं, और जब ऐसी कुर्ती में आपको चिकनकारी डिजाइन भी देखने को मिल जाए तो स्टाइल स्ट्रीट की दुनिया में आपका फैशन सबसे अलग हो सकता है। इन कुर्तियों की एक खासियत ये भी होती है कि इन्हें आप अपने लुक के अनुसार किसी भी प्रकार के बॉटम वियर के साथ पहन सकती हैं। चाहें जींस हो, पैंट हो या फिर प्लाजो ही क्यों न, शॉर्ट कुर्ती हर किसी के साथ पेयर हो जाती हैं। इन्हें आप आसानी से हर अवसर पर कैरी कर सकती हैं।

शॉर्ट कुर्ती को कैसे स्टाइल करें?

आप अवसर के अनुसार शॉर्ट कुर्ती को कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। स्ट्रेट फिट ट्राउजर से लेकर प्लाजो और पैंट तक के साथ एक बढ़िया डिजाइन, रंग और पैटर्न में आने वाली Short Kurti को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप डेली यूज में पहनने के लिए शॉर्ट कुर्ती को स्टाइल करना चाहती हैं तो इसके लिए अलग-अलग टाइप में आने वाली लेगिंग का सहारा ले सकती हैं। ¾ आस्तीन, वी नेक डिजाइन वाली शॉर्ट कुर्तियों को फिटेड लेगिंग, वाइड लेगिंग या प्रिंटेड लेगिंग के आसानी से पहना जा सकता है। वहीं अगर आपको ऑफिस या फिर कैजुअल आउटिंग के लिए बाहर जाना है तो आप ब्लॉक प्रिंट के साथ आने वाली चिकनकारी कुर्ती को स्ट्रेट-फिट ट्राउजर, क्रॉप्ड ट्राउजर या प्लाज़ो के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। किसी फंक्शन या फिर पूजा में जा रही हैं तो शॉर्ट कुर्ती को स्कर्ट के साथ पहनकर देखें, इसकी मदद से आपका लुक भी अच्छा होगा और आपका फैशन सेंस सबसे अलग दिखेगा। वहीं अगर आप कहीं घूमने जाने वाली हैं तो इस प्रकार की कुर्ती को जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वैसे तो ब्लू और ब्लैक कलर की जींस सबसे बढ़िया लगती हैं। लेकिन आप अपनी कुर्ती के रंग और पैटर्न के अनुसार इसे बॉयफ्रेंड जींस या बूटकट जींस के साथ भी पहन सकती हैं। अपर और बॉटम वियर जब आपका वियर सुनिश्चित हो जाए, तब स्टाइल में थोड़ा और तड़का लगाने के लिए हैंडबैग, दिन में धूप का चश्मा का सहारा भी लिया जा सकता है। ऑफिस और कॉलेज जैसी जगहों पर जाने के लिए शॉर्ट कुर्ती के साथ लाइट मेक-अप रखें। वहीं शादी और पार्टी में जाने के लिए आप अपने मेक-अप को थोड़ा हैवी कर सकती हैं।

Top Five Products

  • HERE&NOW Chikankari A-Line Short Kurti

    ए लाइन कट के साथ आने वाली यह शॉर्ट कुर्ती बेहद ही खूबसूरत और स्टाइलिश है। इस चिकनकारी कुर्ती को आप व्हाइट पैंट से लेकर जींस और प्लाजो तक के साथ पेयर करके अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा कर सकती हैं। इसमें आपको ग्रीन, व्हाइट से लेकर ब्लैक, पिंक और नैवी ब्लू जैसे शेड भी देखने को मिल जाएंगे। शॉर्ट कुर्ती में आपको स्मॉल से लेकर मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज साइज तक का ऑप्शन मिल जाता है। फ्लैयर्ड हेमलाइन में आने वाली यह कुर्ती आपको ट्रेंडी लुक दे सकती है। इसमें राउंड नेक डिजाइन के साथ रेगुलर आस्तीन देखने को मिल जाएंगी। जॉर्जेट के फैब्रिक का इस्तेमाल करके तैयार की गई इस कुर्ती के ऊपर चिकनकारी कढ़ाई की गई है। स्टाइल को और बेहतर करने के लिए आप कुर्ती के साथ सिल्वर कलर के झुमके ट्राई कर सकती हैं।

    01
  • Moda Rapido Chikankari Short Kurti

    ¾ साइज की आस्तीन के साथ आने वाली यह चिकनकारी कुर्ती पार्टी और छोटे फंक्शन पर पहनने के लिए बढ़िया रहती है। इस डिजाइन वाली कुर्ती में आपको स्मॉल, मीडियम, लार्ज से लेकर एक्स्ट्रा लार्ज तक का साइज मिल जाएगा, जिनका चुनाव आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकती हैं। प्योर जॉर्जेट फैब्रिक के साथ तैयार कि गई इस कुर्ती को पर्पल कलर में पेश किया जा रहा है। चिकनकारी शॉर्ट कुर्ती के डिजाइन को और भी खूबसूरत बनाने के लिए इसपर आपको व्हाइट कलर के धागों का प्रयोग करके की गई कढ़ाई देखने को मिल जाएगी। इसमें राउंड नेक के साथ ¾ साइज की आस्तीन दी गई हैं। साथ ही इसमें आपको डोरी भी मिल रही है तो इसे Trendy Kurti बनाती है। इसको आप व्हाइट कलर की जींस के साथ पेयर कर सकती हैं। 



    02
  • Anouk Chikankari Cotton Short Kurti

    अब अगर आपको ऑफिस जाना है और वहां पर आप अपने लुक को ट्रेडिशनल बनाने के साथ क्लासी भी रखना चाहती हैं, तो सफेद कलर में पेश कि गई ये चिकनकारी कुर्ती आपके लिए है। इसमें छोटी आस्तीन दी गई हैं। वहीं शॉर्ट लेंथ के साथ आने वाली इस चिकनकारी कुर्ती को आप ब्लैक कलर की पैंट के साथ भी पेयर कर सकती हैं। साथ में सिल्वर कलर के झुमके आपके लुक को और भी बेहतर कर देंगे। इस कुर्ती को स्टाइल करने के लिए आप एक बढ़िया और बड़े हैंडबैग का सहारा ले सकती हैं और फुटवियर में फ्लेट्स कैरी करें। राउंड नेक डिजाइन के साथ पेश इस कुर्ती को 100 प्रतिशत कॉटन के फैब्रिक का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है जो इसको गर्मी में पहनने के लिए एक बढ़िया और आरामदायक चॉइस बनाती है। स्ट्रेट हेमलाइन के साथ इसमें आपको रेगुलर पैटर्न देखने को मिल जाएगा।

    03
  • KALINI Pure Cotton Short Kurti

    सरसों पीले और सफेद रंग में आने वाली यह कुर्ती अपने फैब्रिक और कलर के चलते गर्मी के मौसम में पहनने के लिए एक बढ़िया ऑप्शन रहेगी। इसको प्योर कॉटन के फैब्रिक का प्रयोग करके तैयार किया गया है। इस Chikankari Kurti में की होल नेक डिजाइन मिल रहा है, जो लुक को स्टाइलिश बनाने का काम करता है। सिर्फ गले की तरफ ही इस कुर्ती में चिकनकारी कढ़ाई से फूलों को बनाया गया है। सरसों पीले रंग के साथ सफेद धागों का काम कुर्ती के डिजाइन को खूबसूरत बना देता है। आप चाहें तो इसको ब्लू या ब्लैक कलर की जींस या फिर व्हाइट कलर की पैंट किसी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। रेगुलर आस्तीन के साथ आने वाली शॉर्ट कुर्ती में स्ट्रेट हेमलाइन दी गई है।

    04
  • Kalavrund Creation Chikankari Kurti

    गर्मी का मौसम है और इस सीजन में शॉर्ट कुर्ती तो ट्रेंड में रहती ही हैं, साथ ही अगर उसमें फ्लोरल पैटर्न भी मिल जाए तो कुर्ती का स्टाइल और भी खूबसूरत हो जाता है। ऐसे में ऑफिस और कैजुअल आउटिंग के दौरान पहनने के लिए बढ़िया रहने वाली इस शॉर्ट कुर्ती में राउंड नेक डिजाइन मिल रहा है। ¾ साइज की आस्तीन के साथ आने वाली यह कुर्ती कोरल और व्हाइट कलर के शेड में मिल जाती है। वहीं इसमें विस्कॉस रेयॉन के फैब्रिक का इस्तेमाल करके बनाया गया है। यह एक स्टाइलिश और लाइटवेट कुर्ती है, जिसे आप गर्मी में आसानी से पूरे दिन कैरी कर सकती हैं।

    05

गर्मियों के लिए चिकनकारी कुर्ती डिजाइन क्यों है बेहतर?

सिर्फ अपने डिजाइन और लुक के चलते ही नहीं बल्कि चिकनकारी कुर्ती गर्मी के मौसम में फैब्रिक के लिए भी जानी जाती हैं। हल्के, हवादार और आरामदायक कपड़े के लिए इन्हें ज्यादा पसंद किया जाता है। चिकनकारी कढ़ाई को सूती और मलमल जैसे फैब्रिक के साथ किया जाता है, जो गर्मी के दिनों के लिए बढ़िया माना जाता है। फैब्रिक के साथ ही आपको चिकनकारी कुर्ती में कई रंग और प्रकार देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें गर्मी के मौसम के अनुसार आसानी से चुना जा सकता है। वहीं ये आपके ट्रेडिशनल लुक को और भी ज्यादा बढ़िया बना देती हैं। इन्हें आप किसी भी बॉटम वियर के साथ पेयर कर सकती हैं। खासतौर पर लड़कियां गर्मी के मौसम में हल्के कपड़े वाली पैंट और प्लाजो जैसे बॉटम कैरी करना पसंद करती हैं, ऐसे में एक शॉर्ट या फिर लॉग डिजाइन में आने वाली चिकनकारी कुर्ती को आप इनके साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • गर्मियों के लिए शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती के सबसे लोकप्रिय रंग कौन से हैं?
    +
    हल्के रंग जैसे सफेद, पेस्टल और हल्के नीले कलर गर्मियों के लिए सबसे लोकप्रिय माने जाते हैं। ये आपके लुक को कूल और बेहतर बनाते हैं। वहीं शॉर्ट कुर्ती डिजाइन में भी अभी इन्हीं रंगों का जादू चल रहा है।
  • क्या शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती को जींस के साथ पहना जा सकता है?
    +
    हां, सिर्फ जींस के साथ ही नहीं बल्कि एक स्टाइलिश और बढ़िया शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती को पैंट और ट्राउजर के साथ भी पहन सकती हैं। इससे आपको ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक मिलता है।
  • चिकनकारी कुर्ती की देखभाल कैसे करें?
    +
    चिकनकारी कुर्ती को आम कुर्तियों की तुलना में थोड़ी ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। क्योंकि ये हल्का और सॉफ्ट कपड़ा होता है इसके चलते इन्हें हाथ से धोएं और अगर आप मशीन का इस्तेमाल करती भी हैं तो नॉर्मल साइकिल पर ही इन्हें वॉश करें। साथ ही इन्हें सुखने के लिए सीधी धूप में ना डालें।
  • क्या हर प्रकार के अवसर के लिए शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती पहनी जा सकती है?
    +
    सही एक्सेसरीज़ के साथ और बढ़िया बॉटम के साथ आप शॉर्ट डिजाइन में आने वाली चिकनकारी कुर्ती को हर अवसर या फिर छोटे समारोहों के लिए आउटफिट के तौर पर कैरी कर सकती हैं।