क्या आप भी गर्मी के मौसम से परेशान हो गई हैं? और इस चक्कर में जरा भी समझ नहीं आ रहा है कि हर रोज किस प्रकार का आउटफिट कैरी करें, जो लुक को बेहतर करने के साथ फैशन की दुनिया में भी ट्रेंड में रहें। तो ऐसे में शॉर्ट कुर्ती का चुनाव करें। शॉर्ट कुर्ती डिजाइन आपको आराम देने के साथ लुक को और बेहतर करने का भी काम करती हैं। इस डिजाइन में आने वाली कुर्तियां गर्मी के मौसम में काफी ज्यादा बढ़िया मानी जाती हैं, और जब ऐसी कुर्ती में आपको चिकनकारी डिजाइन भी देखने को मिल जाए तो स्टाइल स्ट्रीट की दुनिया में आपका फैशन सबसे अलग हो सकता है। इन कुर्तियों की एक खासियत ये भी होती है कि इन्हें आप अपने लुक के अनुसार किसी भी प्रकार के बॉटम वियर के साथ पहन सकती हैं। चाहें जींस हो, पैंट हो या फिर प्लाजो ही क्यों न, शॉर्ट कुर्ती हर किसी के साथ पेयर हो जाती हैं। इन्हें आप आसानी से हर अवसर पर कैरी कर सकती हैं।
शॉर्ट कुर्ती को कैसे स्टाइल करें?
आप अवसर के अनुसार शॉर्ट कुर्ती को कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। स्ट्रेट फिट ट्राउजर से लेकर प्लाजो और पैंट तक के साथ एक बढ़िया डिजाइन, रंग और पैटर्न में आने वाली Short Kurti को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप डेली यूज में पहनने के लिए शॉर्ट कुर्ती को स्टाइल करना चाहती हैं तो इसके लिए अलग-अलग टाइप में आने वाली लेगिंग का सहारा ले सकती हैं। ¾ आस्तीन, वी नेक डिजाइन वाली शॉर्ट कुर्तियों को फिटेड लेगिंग, वाइड लेगिंग या प्रिंटेड लेगिंग के आसानी से पहना जा सकता है। वहीं अगर आपको ऑफिस या फिर कैजुअल आउटिंग के लिए बाहर जाना है तो आप ब्लॉक प्रिंट के साथ आने वाली चिकनकारी कुर्ती को स्ट्रेट-फिट ट्राउजर, क्रॉप्ड ट्राउजर या प्लाज़ो के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। किसी फंक्शन या फिर पूजा में जा रही हैं तो शॉर्ट कुर्ती को स्कर्ट के साथ पहनकर देखें, इसकी मदद से आपका लुक भी अच्छा होगा और आपका फैशन सेंस सबसे अलग दिखेगा। वहीं अगर आप कहीं घूमने जाने वाली हैं तो इस प्रकार की कुर्ती को जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। वैसे तो ब्लू और ब्लैक कलर की जींस सबसे बढ़िया लगती हैं। लेकिन आप अपनी कुर्ती के रंग और पैटर्न के अनुसार इसे बॉयफ्रेंड जींस या बूटकट जींस के साथ भी पहन सकती हैं। अपर और बॉटम वियर जब आपका वियर सुनिश्चित हो जाए, तब स्टाइल में थोड़ा और तड़का लगाने के लिए हैंडबैग, दिन में धूप का चश्मा का सहारा भी लिया जा सकता है। ऑफिस और कॉलेज जैसी जगहों पर जाने के लिए शॉर्ट कुर्ती के साथ लाइट मेक-अप रखें। वहीं शादी और पार्टी में जाने के लिए आप अपने मेक-अप को थोड़ा हैवी कर सकती हैं।