ऑफिस हो या पार्टी, कॉलेज हो या कोई फंक्शन और चाहे यात्रा करनी हो या डेट पर जाना हो, लगभहग हर महिला के पास आपको एक अच्छा सा हैंडबैग जरूर मिलेगा। ऐसा कहा जाता है कि महिलाएं अपने बैग में दुनियाभर का सामान लेकर घूमती हैं, और शायद इसी वजह से उन्हें एक अच्छी क्वालिटी के बैग की जरूरत पड़ती है। इसी कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ट्रेंडी डिजाइन वाले हैंडबैग्स की जानकारी देंगे, जो आसानी से ₹500 के बजट में फिट हो जाएंगे। जी हां! मात्र ₹500 में मिलने वाले ये Women’s Handbags अलग-अलग अवसरों व कपड़ों के साथ आसानी से मैच हो जाएंगे और इनकी क्वालिटी भी काफी अच्छी होगी। ये बैग्स आपके स्टाइल स्ट्रीट का अहम हिस्सा बन सकते हैं। इन हैंडबैग्स को आप अपने लिए या किसी खास को तोहफे में देने के लिए भी चुन सकती हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि यहां बताए गए कुछ हैंडबैग्स की MRP ₹500 से ज्यादा है लेकिन लेख लिखने के दौरान कीमत ₹500 से कम थी। किसी भी प्रोडक्ट की कीमत कम-ज्यादा होने पर हम उत्तरदायी नहीं हैं। हम अपने पाठकों से प्रोडक्ट का चुनाव करने से पहले सही दाम Amazon पर देखने का आग्रह करते हैं।
किस तरह के हैंडबैग्स आजकल ट्रेंड कर रहे हैं?
- टोट बैग- कॉलेज, ऑफिस या किसी यात्रा पर लेकर जाने के लिहाज से टोट बैग्स को हमेशा से ही पसंद किया जाता है। इनकी सबसे बड़ी खासियत होती है कि इनमें आपको काफी सारा स्पेस मिल जाएगा, जिस वजह से लैपटॉप, टैबलेट,किताबों समेत अन्य चीजों को साथ लेकर जाना आसान हो जाता है। Tote Style Bag में आपको आसानी से कई तरह के रंगों व डिजाइन की वैरायटी मिल जाएगी, जिन्हें पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है।
- स्लिंग बैग- पार्टी, किसी आउटिंग, डेट या किसी फंक्शन में लेकर जाने के लिए स्लिंग बैग्स काफी बढ़िया रहते हैं। इनमें आप मोबाइल फोन, लिपस्टिक, कार्ड, कैश और अन्य छोटी-मोटी चीजों को आसानी से रख सकती हैं। छोटे आकार वाले ये बैग्स आपको सॉलिड से लेकर प्रिंटेंड हर तरह की वैरायटी में आसानी से मिल जाएंगे।
- शोल्डर बैग- आजकल कई महिलाओं को अलग-अलग डिजाइन और रंगों में आने वाले शोल्डर बैग काफी पसंद आ रहे हैं। जैसा की नाम से ही साफ हो रहा है इन बैग को कंधे पर टांगा जाता है और दिखने में ये काफी आकर्षक होते हैं। इनका आकार काफी बड़ा नहीं होता, और इनमें आप आसानी से मोबइल फोन, लिपस्टिक, चार्जर, कार्ड और कैश जैसी चीजों को रख सकती हैं। वहीं, पार्टी या डेट नाइट पर लेकर जाने के लिहाज से इन बैग्स को काफी पसंद किया जाता है।
- पार्टी क्लच- किसी पार्टी, शादी या त्योहार पर लेकर जाने के लिए आजकल पतली डिजाइन वाले क्लच काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इनमें आपको हाथ में पकड़ने वाले विकल्पों के साथ स्लिंग स्टाइल में टांगने वाले विकल्प मिल जाएंगे। ये Clutches ज्यादातर चमकदार पैटर्न और रंगों में आते हैं, जिन्हें कपड़ों के हिसाब से चुना जा सकता है।