चाहें आपको किसी पार्टी में जाने के लिए तैयार होना हो या फिर ऑफिस में एक बेहतर लुक के लिए बढ़िया आउटफिट चुनना हो, प्लाजो के साथ आने वाले कुर्ता सेट इस काम को बढ़िया तरीके से निभाते हैं। वहीं यह स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक एहसास भी देते हैं। ऐसे में हम भी आपके लिए कुछ दमदार विकल्प लेकर आए हैं, ये कुर्ता सेट्स दुप्टटे के साथ आते हैं और इनकी एक खास बात ये भी है कि किफायती दाम में इन्हें आप अपना बना सकती हैं। स्टाइल स्ट्रीट की दुनिया में लंबे समय से लड़कियों और महिलाओं द्वारा पसंद किए जा रहे इन कुर्ता सेट्स में आपको अलग-अलग पैटर्न, प्रिंट के साथ बढ़िया फैब्रिक भी मिल जाता है।
गर्मी के लिए किस रंग के कुर्ता प्लाजो सेट को चुनना चाहिए?
गर्मियों के मौसम में प्लाजो सेट के साथ आने वाले कुर्ते पहनने में आरामदायक रहते हैं, ये तो आपको पता चल गया है लेकिन क्या आप ये जानती है कि इस सीजन में किस रंग के कुर्ते सेट का चुनाव करना आपके लिए सही रहेगा? दरअसल अपने लुक को सिंपल और क्लासी रखने के लिए आपको लाइट शेड में आने वाले Kurta Sets का चयन करना चाहिए। ब्लॉक और फ्लोरल प्रिंट के साथ आने वाले कुर्ते सेट्स को आप ऑफिस से लेकर कैजुअल वियर तक में कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप पेस्टल शेड का चुनाव भी कर सकती हैं। सफेद, गुलाबी, नीला, येलो जैसे कलर आपके लिए एक बढ़िया विकल्प माने जा सकते हैं। वहीं रंग के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद आप फैब्रिक के बारे में भी देख सकती हैं। जैसे की गर्मी का सीजन है तो आपको इस मौसम में Cotton, लिनेन से बने विकल्पों का चुनाव करना चाहिए। ये पहनने में आरामदायक रहते हैं और पसीना भी जल्दी सोखते हैं।
कुर्ता प्लाजो सेट को एक्सेसरीज के साथ कैसे स्टाइल करें?
किसी भी आउटफिट को स्टाइल करना इस बात पर निर्भर करता है कि आपको वो कैरी करके जाना कहां है और उसका डिजाइन कैसा है? जैसे कि अगर आपको ऑफिस या फिर कैजुअल आउटिंग के लिए प्लाजो कुर्ता सेट को स्टाइल करना है तो आप हल्के झुमके के साथ अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। वहीं हेयरस्टाइल के लिए बालों को खुला रख सकती हैं। इसके साथ ही ऑक्सिडाइज्ड चूड़ियां भी आप अपने लुक में जुड़ सकती हैं। इसके साथ ही आप हैंडबैग या स्लिंग बैग को भी अपने लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। वहीं गौर अगर फुटवियर पर करें तो इसके लिए हील्स, सैंडल्स से लेकर जुत्ती का चुनाव भी कर सकती हैं। अब अगर आपको किसी शादी के फंक्शन या फिर पूजा-पाठ में जाने के लिए सूट सेट को ट्राई करना है, तो नेक पीस के साथ हैवी झुमके ट्राई करें। वहीं बढ़िया मेक-अप भी आपके लुक को और बेहतर कर सकता है। इसके साथ ही छोटे साइज पोटली बैग भी आप अपने लुक में जुड़ सकती हैं, इसमें आप अपने जरूरत का सामान आसानी से रख सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।