अगर आप महिलाओं और लड़कियों से सवाल करेंगे की कौन-सी कढ़ाई वाले सूट और साड़ी उनको आरामदायक लगने के साथ पसंद आते हैं, तो इसमें चिकनकारी का नाम सबसे ऊपर आ सकता है, खासकर गर्मियों के मौसम में। लंबे समय से पसंद किए जाने वाले चिकनकारी सूट और साड़ियों के तार लखनऊ से जुड़े हुए हैं। वहीं आपने Chikankari कुर्ते का ट्रेंड तो बहुत देखा होगा, लेकिन अगर आपको कुछ अलग हटकर ट्राई करना है तो एक मौका आप इस वर्क में आने वाली Saree को देकर देख सकती हैं। इस कढ़ाई के साथ पेश की कई साड़ियां गर्मी के मौसम में पहनने के लिए एक बेहतरीन विकल्प मानी जा सकती हैं। और इस सीजन में इन्हें पसंद करने के दो मुख्य कारण हैं, एक तो ये कॉटन और हल्के फैब्रिक का इस्तेमाल करके तैयार कि जाती हैं और साथ ही इनमें सफेद या हल्के रंग के धागों का उपयोग करते हुए कढ़ाई की जाती है, जिससे की ये पहनने में आरामदायक रहती हैं और स्टाइल को भी बेहतर करती हैं। तो चलिए स्टाइल स्ट्रीट की दुनिया में अपना नाम कर रही इन साड़ियों के विकल्पों पर नजर डालते हैं।
किन अवसरों पर पहन सकती हैं चिकनकारी साड़ी और कैसे करें स्टाइल?
चिकनकारी कढ़ाई में आने वाली साड़ियों की एक सबसे अच्छी बात ये होती है कि ये सिंपल लुक के साथ रॉयल स्टाइल में देखने को मिल जाती हैं। इन्हें कैरी करना बेहद ही आरामदायक होता है और इनका स्टाइल इन्हें ऑफिस से लेकर पार्टी, फंक्शन और शादियों तक में पहनने के लिए एक शानदार विकल्प बनाता है। हालांकि आपको ये जरूर पता होना चाहिए की अलग-अलग अवसरों पर आपको अपनी साड़ी को कैसे स्टाइल करना है।
ऑफिस के लिए- अगर आप ऑफिस में वो ही जींस और टॉप जैसा आउटफिट पहनकर थक गई हैं, तो अब समय आ गया है चिकनकारी साड़ी को एक मौका देने का। ऑफिस या फिर कैजुअल लुक के लिए इन्हें स्टाइल करना चाहती हैं तो सबसे पहले हल्के रंगों का चुनाव करें। गर्मी के मौसम में पिंक, येलो, लाइट ग्रीन, स्काई ब्लू जैसे शेड बहुत सुंदर लगते हैं। हल्के रंग की Lucknowi Saree को स्टाइल करने के लिए मेक-अप को लाइट रखें, स्टाइलिश डिजाइन के ब्लाउज के साथ झुमके भी ट्राई करके देख सकती हैं। इसके साथ ही आप अपने हेयरस्टाइल के लिए बालों को खुला भी रख सकती हैं।
शादी और फंक्शन के लिए- वैसे तो चिकनकारी की साड़ियां लाइट रंगों में आती हैं, लेकिन अगर आप इन्हें शादी और फंक्शन के लिए स्टाइल करना चाहती हैं, तो ध्यान रखें की आप मेक-अप अच्छा करके हैवी ज्वेलरी भी ट्राई करके देख सकती हैं। रात में होने वाले फंक्शन के लिए डार्क शेड लिपस्टिक और स्मोकी आई के साथ लुक को पूरा करें, और बालों का बन बना लें। वहीं अगर फंक्शन या शादी दिन में है, तो लाइट रंग की लिपस्टिक के साथ आप हल्के मेक-अप को एक मौका देकर देख सकती हैं। इसके साथ ही साड़ी के साथ हील्स काफी बढ़िया जाएंगी, तो अपने आराम के अनुसार फुटवियर का चुनाव कर लें।