जब भी बात महिलाओं और लड़कियों के आउटफिट की आती है, तब उसमें भारतीय कपड़े जैसे की सूट, साड़ी अपना स्थान पहले नंबर पर बनाते हैं। ये लुक को पूरा करने के साथ पहनने में भी आरामदायक होते हैं। अब हर रोज साड़ी पहनना थोड़ा महेनत का कार्य साबित हो सकता है, इसलिए हम लेकर आए हैं Punjabi स्टाइल में आने वाले खूबसूरत Suit Set के विकल्प। यहां बताए गए सूट को आप ऑफिस, पार्टी और यहां तक की शादी के फंक्शन में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। इनमें एक से बढ़कर एक डिजाइन और पैटर्न देखने को मिल जाएगा। साथ ही ये अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं। इन सूट सेट की एक खासियत ये भी है कि अपने लुक को पूरा करने के लिए आपको इनके साथ हैवी मेक-अप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए अब देखते हैं की क्या ये सूट आपकी स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं।
पंजाबी सूट को किस तरह से कर सकती हैं स्टाइल?
दरअसल पंजाबी सूट अपनी सलवार के चलते बाकी के सूट से अलग होते हैं। इनकी सलवार में चुन्नट वाला घेरदार डिजाइन दिया जाता है। वहीं इनकी कुर्ती की लंबाई थोड़ी छोटी होती है। अब इनको कैरी करने के बाद अगर आप पूरा Punjabi लुक लेना चाहती हैं तो अपने बालों की चोटी बनाकर फुटवियर के लिए जुत्ती चुन सकती हैं। इसके बाद अगर आपको एक सिंपल लुक लेना है तो अपने बालों को खुला रखें और लाइट मेक-अप करें। वहीं किसी शादी या फंक्शन में जाने के लिए आपने पंजाबी Kurta Set को स्टाइल करने के लिए आप चूड़ियाँ और झुमके भी पहन सकती हैं। मेकअप में आप सिंपल लिपस्टिक, आईलाइनर और ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं।