Loading...
गर्मी का मौसम और ऑफिस जाना, किसी सज़ा से कम नहीं लगता है। अब ऐसे में जिन महिलाओं को रोजाना ही इस गर्मी के मौसम में ऑफिस जाना है, उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी होती है रोज का आउटफिट। जी हां, क्योंकि गर्मी में हमें अपने स्टाइल के साथ ही आराम का भी पूरा ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे में अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है या फिर आप रोज ही साड़ी पहनती हैं, तो फिर गर्मियों में ऑफिस के लिए कॉटन सिल्क से बनीं साड़ियां एक शानदार विकल्प साबित हो सकती हैं। कॉटन सिल्क साड़ियां आपको एक फॉर्मल लुक देने के साथ ही आपके कंफर्ट का भी पूरा ख्याल रख सकती हैं। इस तरह की साड़ियां पहनने पर काफी हल्की महसूस होती हैं, जिससे गर्मी के मौसम में निकलने वाले पसीने या फिर भारी कपड़े से होने वाली उलझन से आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। आज की स्टाइल स्ट्रीट में हम इन्हीं कॉटन सिल्क साड़ियों का शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप ऑफिस में आकर्षक लुक पाने के लिए पहन सकती हैं।
कौन-से रंग की साड़ियां ऑफिस के लिए हो सकती हैं सही?
ये बात तो आपने जान ली, कि आखिर किस कपड़े से बनी साड़ी गर्मी के मौसम में ऑफिस पहन जाने के लिए सही हो सकती है। मगर, सिर्फ कपड़ा ही नहीं साड़ी का रंग भी मौसम और जगह के हिसाब से चुनना बेहद जरूरी होता है। दरअसल, ऑफिस एक ऐसी जगह होती है, जहां पर थोड़ा सटल यानी कि हल्का लुक ही देखने में अच्छा लगता है। ज्यादा भारी मेकअप या फिर चटक रंग वाले कपड़े आपके लुक को खराब कर सकते हैं। ऐसे में आप जब भी ऑफिस के लिए साड़ी ले रही हों, तो कोशिश करें कुछ हल्के रंग के विकल्प को ही अपने कलेक्शन में शामिल करें। कॉटन सिल्क साड़ियों के लिए आप पिंक, बेज, लेवेंडर, फिरोज़ी या फिर ऑलिव ग्रीन जैसे कुछ ट्रेंडी रंगों के विकल्प देख सकती हैं। इसके अलावा दो रंगों में आने वाली साड़ियां भी अच्छी हो सकती हैं, जिसके लिए सफेद-गुलाबी, काला-सफेद, हल्के मल्टीकलर, फिरोज़ी-पीला, ग्रे-रस्ट जैसे रंगों में आने वाली साड़ियां सही रहेंगी। अगर आपको थोड़ा डार्क रंग वाली साड़ी पहनने का मन है, तो आप इसके लिए मस्टर्ड, सी-ग्रीन, मजेंटा, ब्राउन या फिर गहरे स्लेटी रंग के विकल्प भी देख सकती हैं।
ऑफिस में किस तरह स्टाइल कर सकती हैं कॉटन सिल्क साड़ी?
ऑफिस में एक साधारण और आकर्षक लुक पाने के लिए आप कॉटन सिल्क साड़ी को मनचाहे तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। हालांकी, जिन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इसे कैसे स्टाइल किया जाए? वो नीचे कुछ सुझाव देख सकती हैं-
- मेकअप- ऑफिस में कॉटन सिल्क साड़ी पहन रही हैं, तो फिर आप नो-मेकअप मेकअप लुक आजमा सकती हैं। इसके लिए आप आंखों में सिर्फ मस्कारा लगा सकती हैं और बीबी क्रीम या फिर हल्के फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे मेकअप के साथ न्यूड शेड वाली लिपस्टिक अच्छी रहेगी।
- ज्वैलरी- ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए साड़ी के साथ कानों में स्टड्स या फिर छोटे झुमके पहन सकती हैं। वहीं ऑफिस के लिए गले में स्लीक चेन भी डाली जा सकती है और आप चाहें तो इसे छोड़ भी कर सकती हैं।
- फुटवियर- ऑफिस में साड़ी के साथ आप अलग-अलग तरह की फुटवियर पहन सकती हैं, जो कि आपके लिए आरामदायक रहें। ऐसे में आप साड़ी के साथ फ्लैट्स, जूतियां, हील्स कुछ भी पहन सकती हैं। बस किसी भी फुटवियर को पहनते वक्त आपको यह ध्यान रखना चाहिए, कि वो घंटों पहनने के लिए आरामदायक हैं या नहीं।
- एक्सेसरीज- ऑफिस में साड़ी के साथ कुछ खास एक्सेसरीज जैसे कि एनालॉग घड़ी, ब्रेसलेट्स या फिर रिंग्स को भी पेयर कर सकती हैं। यह पूरी तरह से आपकी पसंद पर निर्भर करता है। हालांकी, घड़ी आपको एक शानदार फॉर्मल लुक दे सकती है।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...