साड़ी के साथ कौन से Footwear पहनें? जानें परफेक्टऑप्शन

साड़ी के साथ कौन सा फुटवियर सही रहेगा, इसको लेकर हमेशा परेशान रहती हैं तो यहां बताए गए कुछ टिप्स और विकल्प आ सकते हैं आपके काम

साड़ी लुक को खास बनाने के लिए कौन से Footwear होते हैं सही?

क्या आपको भी शादी-पार्टी या फिर त्योहारों पर ज्यादातर साड़ी पहनना पसंद हैं, लेकिन इसके लिए हर बार फुटवियर चुनने में परेशान हो जाती हैं? अगर हां, तो यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं। दरअसल ऐसा अक्सर महिलाओं के साथ होता है कि किसी भी खास मौके पर वे Saree के साथ मैचिंग ज्वेलरी और एक्सेसरीज के साथ मेकअप अच्छे से कर लेती हैं, लेकिन जब फुटवियर चुनने की बात आती है तो कन्फ्यूज हो जाती हैं। इसी कन्फ्यूजन के चक्कर में कभी-कभार वे साड़ी के साथ कोई भी फुटवियर कैरी कर लेती हैं, जिससे उनका पूरा लुक खराब लगने लगता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फुटवियर की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके साड़ी लुक और खूबसूरत दिखा सकते हैं। साड़ी और फुटवियर के अलावा फैशन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप स्टाइल स्ट्रीट पर भी जा सकती हैं।  

साड़ी के साथ सही फुटवियर चुनना क्यों है जरूरी?

महंगी साड़ी और खूबसूरत मेकअप करने के बाद भी अक्सर महिलाएं फुटवियर चुनते समय लापरवाही कर बैठती हैं। उन्हें लगता है कि साड़ी में पैर नहीं दिखते हैं, तो कैसी भी फुटवियर चलेगी। जबकी ये गलत है, क्योंकि फुटवियर आपके पूरे लुक को खूबसूरत बनाने का काम करता है। जिस तरह वेस्टर्न कपड़ों के साथ मैचिंग फुटवियर का चुनाव करते हैं, ठीक उसी तरह साड़ी के साथ कौन सा फुटवियर अच्छा लगेगा यह देखना भी जरूरी है। किसी भी आउटफिट के हिसाब से पहना गया फुटवियर आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। इसलिए साड़ी हो या फिर कोई और एथनिक ड्रेस, हमेशा उसके हिसाब से ही आउटफिट का चुनाव करें।  

Top Ten Products

  • Shoetopia Stylish Trasparent Detailed Beige Block Heels For Women & Girls /EU37

    सिंगल स्ट्रैप वाली यह ब्लॉक हील है। यह सैंडल स्लिप ऑन क्लोजर स्टाइल में मिल रही है, जिस वजह से इसे आसानी पहना और निकाला जा सकता है। यह सैंडल दिखने में फैशनेबल होने के साथ ही आरामदायक भी है, जिसे पूरे दिन आप आराम से पहन सकती हैं। पैडेड इनसोल, स्लिप-रेज़िस्टेंट रेज़िन आउटसोल और सॉफ्ट एंटी-स्वेट लाइनिंग के साथ आने वाली यह सैडल आपको एक्स्ट्रा कंफर्ट दे सकती है। ब्रांड के अनुसार यह आरामदायक हील्स किसी भी मौसम के लिए उपयुक्त है। इसे साड़ी के अलावा आप किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। इसी पैटर्न में आपको अलग-अलग और साइज के भी ऑप्शन मिल जाएंगे।

    01
  • Shoetopia Women's Block Heel Sandal-EU36 /UK3 /Rose-Gold

    क्लासिक स्टाइल में मिलने वाली यह सैंडल साड़ी के साथ पहनने के लिए अच्छी पसंद हो सकती है। रोज गोल्ड कलर होने की वजह इसे आप किसी भी रंग की साड़ी या ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। ब्लॉक हील वाली इस सैंडल में भी क्लोजर के लिए स्लिप ऑन का ऑप्शन मिल रहा है। इस एंकल स्ट्रैप डिजाइन वाली सैंडल में 3 UK से लेकर 8 UK तक साइज के ऑप्शन मिल रहे हैं। यह सैंडल जल प्रतिरोधी नहीं हैं, इसलिए इसकी क्वालिटी और चमक को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए इसे पानी से दूर रखें। इसी पैटर्न में आपको रोज गोल्ड के अलावा एक गोल्डन करल की सैंडल का भी ऑप्शन दिया जा रहा है।

    02
  • XE Looks Women's Black Stylish Block Heels

    यह ब्लैक कलर की ब्लॉक हील है, जो कि एंकल स्ट्रैप के साथ मिल रही है। स्नैप क्लोजर वाली यह सैंडल इलास्टिक सपोर्ट के साथ मिल रही है, जो पहनने में आरामदायक हो सकती है। यह फॉक्स लेदर मैटेरियल से बनी है, जिसमें एंटी-स्किड सोल और कुशन लगे हुए हैं, जो आपको अतिरिक्त आराम पहुंचा सकते हैं। इस Block Heel में आपको 2.5 इंच की हील मिल जाएगी और इसका वजन भी ज्यादा नहीं है, जिस वजह से इसे आराम से देर तक पहना जा सकता है। ब्लैक कलर होने की वजह से इस सैंडल को आप किसी भी रंग की साड़ी, सूट या फिर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।

    03
  • Mochi Womens Synthetic Antic Gold Slip Ons (Size (5 UK (38 EU))

    अगर आप साड़ी के साथ पहनने के लिए वेज हील्स लेने की सोच रही हैं, तो यह आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकती है। इसमें स्लिप ऑन क्लोजर का विकल्प मिल रहा है। यह एक मॉडर्न लुक वाली सैंडल है, जिसे आप ट्रेडिशनल साड़ी के साथ स्टाइल करके फ्यूजन लुक पा सकती हैं। सिंथेटिक मैटेरियल से बनी यह वेज हील वाटर रेजिस्टेंट नहीं है। साइज की बात करे तो यह सैंडल 2 UK (35 EU) से लेकर 8 UK (35 EU) तक की साइज में अवेलेबल है। साथ ही इसमें 3 कलर के भी ऑप्शन मिल रहे हैं।

    04
  • Shoetopia Women's Platform Heel Sandal-EU37 /UK4 /Rose-Gold

    क्लासिक स्टाइल वाली यह सैंडल भी आपकी साड़ी लुक को सुंदर दिखा सकती है। इसमें आपको रोज गोल्ड, ब्लैक और सफेद रंग के ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार ले सकती हैं। कलर के अलावा अलग-अलग साइज के भी विकल्प इसमें मिल रहे हैं। स्लिप ऑन क्लोजर वाली यह सैंडल स्पूल हील टाइप में मिल रही है। देखभाल संबंधी निर्देश की बात करें तो इसे आप सूखे कपड़े से भी पोंछ कर साफ कर सकती हैं। हालांकि इस पर पॉलिश या शाइनर का उपयोग न करें। दाग ​​या फफूंद को रोकने के लिए आप शू बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं।

    05
  • Vendoz Women Wedding Hand Embroidery Bridal Sneakers CNV4032MR-40 Maroon

    अगर आप किसी शादी में कुछ यूनिक लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो यह ब्राइ़डल स्नीकर आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकती है। यह एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला स्नीकर साड़ी या फिर लंहगे साथ खूब जचेगा। इसे आप खुद की शादी में भी पहनने के लिए ले सकती हैं। लेस-अप क्लोजर वाला यह Bridal स्नीकर वेलवेट मटेरियल से बना है। इसका सोल मटीरियल एयरमैक्स और आउटर मटेरियल फॉक्स लेदर से बना हुआ है। इस Sneaker में आपको 3 कलर के अलावा अलग-अलग साइज के भी ऑप्शन मिल जाएंगे।

    06
  • Naitik Girl's Jaipuri Chappal Bridal Juti Kolhapuri Flat

    अगर आप हील्स में आरामदायक महसूस नहीं करती हैं और साड़ी के साथ पहनने के लिए सुंदर सी चप्पल लेना चाहती हैं तो यह फ्लैट चप्पल आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकती है। स्लिप ऑन क्लोजर वाली यह जयपुरी चप्पल है, जो कि पिंक कलर में मिल रही है। इस फ्लैट चप्पल में घुंघरू लगे हुए हैं, जो इसे और यूनिक लुक देते हैं। इसमें आपको तीन कलर के ऑप्शन मिल जाएंगे। वहीं साइज की बात करें तो इसमें 3 UK से लेकर 8 UK तक साइज के भी ऑप्शन मिल रहे हैं।

    07
  • Shoetopia Women's Wedge Heel Kolhapuris, Golden

    स्लिप ऑन क्लोजर वाली यह भी कोल्हापुरी चप्पल है। अंगूठे वाली यह चप्पल एकदम फ्लैट है, जिस वजह से इसे आप आराम से पूरे दिन पहन कर रह सकती हैं। इस सैंडल का वजन भी ज्यादा नहीं है। शादी-फंक्शन के अलावा कैजुअल, शॉपिंग, यात्रा या फिर किसी भी अवसर आदि के लिए यह बिल्कुल सही पसंद हो सकती है। इस Kolhapuri Chappal में आपको अलग-अलग साइज के ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार ले सकती हैं। क्लासिक स्टाइल वाली यह चप्पल साड़ी के अलावा हर तरह के कपड़ों के साथ अच्छी लगेगी।

    08
  • JM LOOKS Stylish Embroidered Jutti For Women/Girls

    साड़ी के साथ पहनने के लिए आप जुती भी ले सकती हैं। व्हाइट बीड्स के साथ आने वाली यह जुती काफी सुन्दर दिख रही है। इसमें आपको और कई सारे कलर के ऑप्शन मिल जाएंगे। स्लिप ऑन क्लोजर होने की वजह से यह पहनने और निकालने में भी आराम दायक रहेगी। साड़ी के अलावा यह जुती पटियाला और अनारकली के साथ भी सुन्दर लगेगी। इसमें आपको साइज के भी ढेरों ऑप्शन मिल रहे हैं। बिना हील वाली यह जूती काफी आरामदायक हो सकती है।

    09
  • CITAALI Bellies for Women Casual Stylish | Mules for Girls Ethnic (Rose Gold, Numeric_4)

    रोज गोल्ड कलर यह जुती आपके साड़ी लुक को खूबसूरत बना सकती है। इसे आप दिन या रात की पार्टी में पहन सकती हैं। स्लिप ऑन क्लोजर और बैक ओपन होने की वजह से इसे आसानी से पहना और निकाला जा सकता है। हाफ शूज डिजाइन वाली यह जूती एकदम फ्लैट है, जिस वजह से इसे आप देर तक आराम से पहन सकती हैं। इससे आपके पैरों में दर्द भी नहीं होगा। रोज गोल्ड के अलावा इसमें आपको कलर के भी काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। साथ ही 4 UK से लेकर 8 UK तक साइज ऑप्शन के साथ यह जुती मिल रही है।

    10

किस तरह के फुटवियर साड़ी लुक को करेंगे अपग्रेड

  • पेंसिल हील- साड़ी में ग्लैमरस लुक पान के लिए पेंसिल हील्स अच्छी चॉइस मानी जाती हैं। साथ ही ये आपको लंबा भी दिखाती है।
  • ब्लॉक हील्स और वेजेस- साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लॉक हील्स और वेजेस भी अच्छी चॉइस हो सकती हैं। ये Pencil Heels की तुलना में आरामदायक भी होती हैं।
  • कोल्हापुरी चप्पल- अगर आप हील्स में कम्फर्टेबल नहीं हैं, तो कोल्हापुरी चप्पल भी अपनी साड़ी लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं। इनसे भी सुंदर लुक मिलता है।
  • जुती- जुती कम्फर्ट होने के साथ फैशनेबल भी लगती हैं। इन्हें आप साड़ी के अलावा सूट और जींस कुर्ती के साथ भी पहन सकती हैं।
  • स्नीकर्स- अगर आप किसी खास फंक्शन में साड़ी के साथ यूनिक फुटवियर ढूंढ रही हैं, तो स्नीकर्स भी ट्राई कर सकती हैं। आजकल मार्केट में कफी सारी एम्ब्रॉयडर्ड स्नीकर्स मिलने लगे हैं, जो लहंगा या साड़ी लुक के साथ खूब जचते हैं।

कैसे चुनें साड़ी के साथ मैचिंग फुटवियर

  • साड़ी के साथ मैचिंग- किसी भी शादी या पार्टी में जा रही हैं, तो साड़ी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए मैचिंग कलर की सैंडल पहन सकती हैं। हालांकि हर साड़ी के साथ मैचिंग फुटवियर रखना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप चाहें तो अपनी किसी खास साड़ी के साथ मैचिंग फुटवियर पहन सकती हैं।
  • ब्लाउज से मैच करें- कुछ नया लुक ट्राई करने के लिए आप सैंडविच मेथड अपना सकती हैं। वैसे तो यह तरीका ज्यादातर लड़कियां वेस्टर्न कपड़ों के साथ करती हैं, लेकिन आप इस तरह से महफिल में सुंदर लुक पा सकती हैं।
  • ज्वेलरी या एक्सेसरीज के साथ करें मैच- कपड़ों के अलावा आप अपनी ज्वेलरी, पर्स या फिर एक्सेसरीज के साथ भी फुटवियर को मैच करके कुछ नया लुक पा सकती हैं।
  • ट्रांसपेरेंट फुटवियर- ट्रांसपेरेंट सैंडल एक ऐसा ऑप्शन है, जिसे आप ज्यादा सोचे बिना आसानी किसी भी रंग की साड़ी या फिर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। यह आपके हर रंग के कपड़ों के साथ मैच करता है और इससे लुक भी अच्छा मिलता है।

साड़ी के साथ फुटवियर चुनते समय ध्यान रखें ये बातें?

  • साड़ी में स्टाइलिश लुक पाना है तो फैशन साथ-साथ कम्फर्ट को भी प्राथमिकता दें।
  • ऐसे फुटवियर का चुनाव करें जो देर तक पहनने में आरामदायक हो।
  • जरूरी नहीं है कि अच्छे दिखने वाले सैंडिल पहनने में आराम दायक हों, इसलिए यह जरूर चेक कर लें कि आपके फुटवियर कितने कम्फर्टेबल हैं।
  • महंगी साड़ी के साथ महंगे फुटवियर लेना जरूरी नहीं है। कम कीमत में भी आपको अच्छी क्वालिटी के फुटवियर मिल सकते हैं।
  • साड़ी के साथ फुटवियर चुनते समय अवसर का भी ध्यान रखें।
  • साड़ी के साथ मैच करने के लिए हर बार नया फुटवियर लेने के बजाय अपने पास मल्टीकलर फुटवेयर रख लें।

इन्हें भी देखें: 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • साड़ी के साथ कैसे फुटवियर अच्छे लगते हैं?
    +
    साड़ी के साथ आप हील्स, वेज हील्स, कोल्हापुरी चप्पल या फिर जुती पहन सकती हैं।
  • साड़ी के अलावा एथनिक आउटफिट के साथ कैसे फुटवियर चुनें?
    +
    अपने एथनिक आउटफिट के साथ पहनने के लिए अच्छे, ट्रेंडी, डिजाइनर और कम्फर्टेबल फुटवियर चुन सकती हैं।
  • किसी भी शादी या फिर पार्टी में पहनकर जाने के लिए किस तरह के फुटवियर सही होंगे?
    +
    शादी या फिर पार्टी में पहनकर जाने के लिए हल्की हील्स, फ्लैट्स या जुती को चुना जा सकता है।
  • क्या साड़ी के साथ स्नीकर्स पहनें जा सकते हैं?
    +
    जी हां, आजकल काफी ट्रेडिशनल डिजाइन वाले स्नीकर्स मिलने लगे हैं, जो साड़ी या फिर लहंगे के साथ अच्छे लगते हैं।