क्या आपको भी शादी-पार्टी या फिर त्योहारों पर ज्यादातर साड़ी पहनना पसंद हैं, लेकिन इसके लिए हर बार फुटवियर चुनने में परेशान हो जाती हैं? अगर हां, तो यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं। दरअसल ऐसा अक्सर महिलाओं के साथ होता है कि किसी भी खास मौके पर वे Saree के साथ मैचिंग ज्वेलरी और एक्सेसरीज के साथ मेकअप अच्छे से कर लेती हैं, लेकिन जब फुटवियर चुनने की बात आती है तो कन्फ्यूज हो जाती हैं। इसी कन्फ्यूजन के चक्कर में कभी-कभार वे साड़ी के साथ कोई भी फुटवियर कैरी कर लेती हैं, जिससे उनका पूरा लुक खराब लगने लगता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फुटवियर की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके साड़ी लुक और खूबसूरत दिखा सकते हैं। साड़ी और फुटवियर के अलावा फैशन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप स्टाइल स्ट्रीट पर भी जा सकती हैं।
साड़ी के साथ सही फुटवियर चुनना क्यों है जरूरी?
महंगी साड़ी और खूबसूरत मेकअप करने के बाद भी अक्सर महिलाएं फुटवियर चुनते समय लापरवाही कर बैठती हैं। उन्हें लगता है कि साड़ी में पैर नहीं दिखते हैं, तो कैसी भी फुटवियर चलेगी। जबकी ये गलत है, क्योंकि फुटवियर आपके पूरे लुक को खूबसूरत बनाने का काम करता है। जिस तरह वेस्टर्न कपड़ों के साथ मैचिंग फुटवियर का चुनाव करते हैं, ठीक उसी तरह साड़ी के साथ कौन सा फुटवियर अच्छा लगेगा यह देखना भी जरूरी है। किसी भी आउटफिट के हिसाब से पहना गया फुटवियर आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। इसलिए साड़ी हो या फिर कोई और एथनिक ड्रेस, हमेशा उसके हिसाब से ही आउटफिट का चुनाव करें।