Loading...
गर्मी के मौसम पसीने और धूप से शरीर झुलस सा जाता है, और शायद यही वजह है कि महिलाएं ऐसे कपड़ों की तलाश करती हैं जो पहनने में आरामदायक हो। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि आरामदायक कपड़े दिखने में उतने अच्छे नहीं होते। अगर आप भी गर्मी के मौसम में आराम और स्टाइल से समझौता किए बिना एक अच्छी सी ड्रेस तलाश रही हैं तो अफगानी सलवार सूट काफी बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। पहनने में ये सलवार सूट जितने आरामदायक होते हैं, दिखने में भी उतने ही आकर्षक लगते हैं। Afghani सूट में आपको दो पीस या तीन पीस में आने वाले विकल्प मिल जाेएंगे। ये Salwar Suit ऑफिस, कॉलेज या घर पर पहनने के लिहाज से काफी सही पसंद हो सकते हैं। अगर आप इनके अलावा सूट के अन्य विकल्पों की तलाश रही हैं तो स्टाइल स्ट्रीट आपकी मदद कर सकता है।
गर्मी के मौसम में किस मटेरियल से बने अफगानी सूट सही रहेंगे?
ये बात तो सबको पता ही है कि गर्मी के लिए कॉटन से अच्छा मटेरियल किसी को नहीं माना जाता, तो अगर आप इसी लिहाज से एक अफगानी सलावर सूट की तलाश कर रही हैं तो सूती कपड़े से बने विकल्पों को प्राथमिकता दें। इसके अलावा लेनिन मटेरियल से बने अफगानी सूट भी काफी बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। वहीं, इन Women’s Salwar Suit में आपको विस्कॉस, रेयॉन और सॉफ्ट सिल्क मटेरियल से बने विकल्प भी मिल जाएंगे जो गर्मी के लिए काफी आरामदायक माने जाते हैं। इन सूट सेट में आपको ऐसे विकल्प भी मिलेंगे जो दुपट्टे के साथ आते हैं और ऐसे भी विकल्प मौजूद हैं जिनमें दुपट्टा नहीं दिया गया होगा।
गर्मी में किस तरह से अफगानी सलवार सूट को किया जा सकता है स्टाइल?
गर्मी के मौसम में आप एक आरामदायक लुक के लिए अपने अफगानी सलवार सूट को हल्की ज्वेलरी और साधारण मेकअप के साथ पहन सकती हैं। इसके लिए छोट झुमके, पतली चेन और किसी खास अवसर के लिए पलती चूड़ियां काफी बढ़िया लगेंगी। वहीं, आप कोल्हापुरी चप्पल, मोजड़ी या फ्लैट सैंडल्स जैसे फुटवियर को इनके साथ मैच कर सकती है। एक सहज लुक के लिए आप बालों को बांध सकती हैं या चोटी भी बना सकती है। गर्मी में ज्यादा मेकअप आपकी त्वचा को असहज महसूस करा सकता है, जिस वजह से नो-मेकअप लुक ही सबसे बढ़िया पसंद हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...