अक्सर कामकाजी महिलाएं या फिर कॉलेज जाने वाली लड़कियां अपने आप को निखारने के लिए हल्का मेकअप करना पसंद करती है, जिसे ही नो-मेकअप मेकअप लुक कहा जाता है। अब ऐसे में अगर आपको भी हल्का मेकअप करना पसंद हैं, मगर इसके लिए कौन-से प्रोडक्ट्स सही रहेंगे; इस बात को लेकर परेशान हैं? तो टेंशन की कोई बात नहीं है, क्योंकि यहां पर आपको 5 ऐसे बेहतरीन विकल्प मिल रहे हैं, जो आपके No-Makeup मेकअप लुक को पूरा कर सकते हैं। हल्के और लॉन्ग लास्टिंग फॉर्मूला के साथ आने वाले इन मेकअप उत्पादों को लगाने के बाद आपको त्वचा पर भारीपन महसूस नहीं होगा, साथ ही ये काफी देर तक त्वचा पर टिके भी रहेंगें। ऐसे में ना सिर्फ आपकी त्वचा फ्लॉलेस दिखेगी, बल्कि आपको बार-बार अपने Makeup Look को टचअप करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। अगर आपको अपनी ब्यूटी बास्केट को नो मेकअप लुक के लिए पूरा करना है, तो आप इन विकल्पों को उसमें शामिल कर सकते हैं।
किन प्रोडक्ट्स को नो मेकअप लुक के लिए कर सकतें हैं इस्तेमाल?
क्या आप भी लेना चाहती हैं एक नो मेकअप लुक जो ऑफिस से लेकर डेली लाइफ के लिए भी कारगार हो, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किस प्रकार के विकल्प इस काम के लिए शामिल करने चाहिए? तो परेशान न हो क्योंकि हम लेकर आए हैं ऐसे ही Makeup प्रोडक्ट्स की लिस्ट। इसमें प्राइमर, बीबी क्रीम, सीसी क्रीम, फाउंडेशन से लेकर कॉम्पैक्ट या लूज़ पाउडर, Eyeshadow, मस्कारा, काजल और सैटिंग स्प्रे तक सब मिलेगा।
- फाउंडेशन- किसी भी प्रकार का मेकअप करना हो, एक फाउंडेशन सबसे अहम होता है। नो-मेकअप मेकअप लुक के लिए आपको हल्के और मीडियम कवरेज वाले विकल्पों को चुनना चाहिए। वहीं ऐसे Foundation का प्रयोग करें, जो आपकी त्वचा पर आसानी से फैल जाए।
- लूज़ पाउडर- हल्के मेकअप के लिए कॉम्पैक्ट की तुलना में लूज़ पाउडर ज्यादा बेहतर माना जाता है। आप ऐसा लूज़ पाउडर इस्तेमाल कर सकती हैं, जो कि हल्का और लंबा टिकने वाला होने के साथ ही त्वचा पर मैट फिनिश दे।
- न्यूड लिपस्टिक- आपके नो-मेकअप मेकअप लुक के लिए न्यूड शेड्स वाली Lipstick एकदम बेहतरीन साबित हो सकती हैं। इनमें आपको पिंक, ब्राउन, रेड तीनों ही रंग के न्यूड शेड्स मिल सकते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से लुक को पूरा करने के लिए लगा सकती हैं।
- आई मेकअप- अपने हल्के और नो-मेकअप मेकअप लुक के लिए आप आंखों को सुंदर दिखाने के लिए काजल, आईलाइनर और Mascara तीनों का ही प्रयोग कर सकती हैं। हालांकी, जो महिलाएं तीनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, वो सिर्फ आईलाइनर या फिर काजल लगाकर भी अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।
- सेटिंग स्प्रे- आपके नो-Makeup मेकअप Look को बेहतर फिनिश और लॉन्ग लास्टिंग टचअप देने के लिए सेटिंग स्प्रे बेहद जरूरी है। सेटिंग स्प्रे के जरिए मेकअप चेहरे पर फिक्स हो जाता है, जिससे इसके जल्दी हटने की समस्या कम हो जाती है।