यह तो हम सभी जानते हैं कि साड़ी महिलाओं की पसंदीदा आउट्फिट में से एक मानी जाती है और भारतीय पारंपरिक पोशाकों में साड़ी का स्थान हमेशा से ही विशेष रहा है। यह न केवल महिलाओं की खूबसूरती को निखारने का काम करती है, बल्कि उनकी सांस्कृतिक जड़ों से भी जोड़े रखती है। समय के साथ साड़ियों के डिज़ाइन, फैब्रिक और एंब्रॉयडरी में मॉडर्न रंग घुल गया है। इन्हीं डिज़ाइनों में से एक है, गोटा वर्क साड़ी, जो पारंपरिक कला और ट्रेंडी स्टाइल का बेहतरीन संगम है। खास बात यह है कि Gotta Work का क्रेज कभी भी फीका नहीं पड़ता। आज की फैशन फॉलो करने वाली महिलाएं इस तरह की साड़ियों को शादी-ब्याह से लेकर ऑफिस फंक्शन तक हर मौके पर स्टाइल के साथ पहन रही हैं। स्टाइल स्ट्रीट में शामिल इन साड़ियों के बेहतरीन फैब्रिक, डिजाइन और रंग आपको मिल जाएंगे जिसको आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। गोटा वर्क साड़ियां न सिर्फ आपको रॉयल लुक देने में मदद कर सकती हैं, बल्कि इन्हें पहनना भी बेहद आरामदायक साबित हो सकता है।
गोटा वर्क साड़ी की क्या खासियत है?
क्या आपको पता है कि आखिर गोटा वर्क किसे कहते हैं और ऐसी साड़ियों की क्या खासियत होती है? आपको बता दें गोटा वर्क एक ट्रेडिशनल कढ़ाई की कला है जो राजस्थान और पंजाब में काफी प्रचलित रही है। इसमें सुनहरे या चांदी जैसे धागों से कपड़े पर खूबसूरत डिजाइन तैयार किए जाते हैं। यह काम किसी भी साधारण साड़ी को रॉयल और फेस्टिव लुक दे सकता है। आजकल आपको इनमें हल्के जॉर्जेट, नेट, चंदेरी या सिल्क फैब्रिक की साड़ियां भी मिल जाएगी, जिससे इन्हें लंबे समय तक पहना जा सकता है और साथ ही आपको मॉडर्न लुक देने में भी मददगार साबित हो सकती है। साथ ही, आप इन साड़ियों को क्रॉप टॉप या बेल्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं जिससे यह और भी ट्रेंडी दिख सकती हैं। Designer ब्लाउज के साथ भी ये Saree खूब जंच सकती हैं। वहीं शादी से लेकर पूजा, ऑफिस पार्टी या फेस्टिवल के अवसर पर भी ये गोटा वर्क साड़ी आपकी खूबसूरती को निखारने में मदद कर सकती है। आजकल मिंट ग्रीन, पाउडर पिंक, रॉयल ब्लू जैसे ट्रेंडी रंगों में गोटा वर्क की साड़ियां खूब चलन में है।
गोटा वर्क साड़ी को स्टाइल करने के टिप्स बताएं।
क्या आप भी ट्रेंड में चल रहे गोटा वर्क साड़ी के साथ शाही अंदाज में सजना चाहती हैं? तो इसके लिए जरूरी है सही तरीके से इसे स्टाइल करना ताकि आपका लुक और भी निखरकर सामने आ सके। यहां गोटा वर्क साड़ी को मॉडर्न और ग्रेसफुल अंदाज में पहनने के लिए कुछ स्टाइलिंग टिप्स दिए गए हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकती हैं;
- ब्लाउज़ का ध्यान रखकर- गोटा वर्क साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट रंग का ब्लाउज़ पहन सकती हैं जैसे; गोल्डन, सिल्वर, या डीप टोन का। अगर आप कुछ हटकर चाहती हैं तो मिरर वर्क, बेल स्लीव्स या बैकलेस डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ ट्राय कर सकती हैं।
- बेल्ट के साथ स्टाइल लुक- आजकल बेल्ट के साथ Saree पहनना एक नया ट्रेंड बन गया है। आप भी गोटा वर्क साड़ी पर कढ़ाईदार या मेटलिक बेल्ट पहन सकती हैं, जिससे आपका लुक स्मार्ट और वेस्टर्न टच के साथ ट्रेडिशनल लग सकता है।
- ज्वेलरी का करें स्मार्ट चयन- गोटा वर्क में पहले से ही ग्लिटरिंग एलिमेंट्स होते हैं, इसलिए भारी ज्वेलरी की ज़रूरत नहीं। आप झुमके, मांग टीका, कड़ा या स्टेटमेंट रिंग जैसे सिंगल पीस ज्वेलरी पहन सकती हैं।
- हेयरस्टाइल - जूड़ा, मैसी बन या लो पोनीटेल, ये हेयरस्टाइल गोटा वर्क साड़ी के साथ बेहतरीन दिख सकते हैं। आप चाहें तो गजरे या हेयर एक्सेसरी से इसे और खूबसूरत बना सकती हैं।
- फुटवेयर का ध्यान- गोटा वर्क साड़ी के साथ ट्रेडिशनल जूतियां, कोल्हापुरी सैंडल या मोजड़ी पहनना एक परफेक्ट चॉइस बन सकता है। इससे आपका एथनिक लुक और भी सुंदर लगेगा।
- क्लच या पोटली बैग का यूज- पार्टी-फ़ंक्शन में अपने हाथों में एम्ब्रॉइडरी वाला क्लच या पोटली बैग रख सकती हैं, जो आपकी साड़ी के रंग और डिज़ाइन से मेल खाता हो। यह न सिर्फ आपके लुक को पूरा करेगा बल्कि आपको स्टाइलिश भी दिखाने में मदद कर सकता है।
इन्हें भी पढ़ें -
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।