अब अगर आप भी अपने लुक को थोड़ा सा मॉर्डन करना चाहती हैं, तो ट्रेंडी स्टाइल में आने वाली ड्रेस को ट्राई करके देख सकती हैं। वैसे भी गर्मी का मौसम चल रहा है और इस सीजन में हर कोई हल्के कपड़े ही पहनना चाहता है। इसकी बात को गौर करते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कॉटन के फैब्रिक से बनी कुछ बढ़िया ड्रेस के विकल्प, जिन्हें आप ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए आसानी से कैरी कर सकती हैं। स्टाइल स्ट्रीट में आने वाली इन ड्रेस में आपको फूलों का प्रिंटेड पैटर्न देखने को मिल जाएगा, जो इनके डिजाइन को गर्मी के मौसम के लिए और भी बढ़िया बनाता है। वहीं ये अलग-अलग रंगों और साइज में उपलब्ध हैं, जिनका चुनाव आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकती हैं। इन ड्रेस में आपको फॉर्मल लुक से लेकर पार्टी वियर ऑप्शन तक देखने को मिल जाएंगे। साथ ही ये अलग-अलग लंबाई में आने वाली ड्रेस हैं, जिन्हें आप अवसर के मुताबिक स्टाइल कर सकती हैं।
कॉटन फ्लोरल ड्रेस का चुनाव
आपको कई सारे रंग और अलग-अलग लंबाई के साथ आने वाली ड्रेस मार्केट या ऑनलाइन ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्प पर देखने को मिल जाएंगी, जिन्हें आप अपने लिए ले सकती हैं। लेकिन सवाल आता है कि इस प्रकार के आउटफिट का चुनाव करते वक्त कौन-सी बातों का ध्यान रखना चाहिए? तो ऐसे में सबसे पहले देखें की आपको किस प्रकार पर अवसर Floral Dress का चुनाव करना है, अब अगर पार्टी में जाना है तो आप बॉडीकॉन फ्लोरल प्रिंट ड्रेस के विकल्प देख सकती हैं। वहीं अगर आपको ऑफिस या फिर कैजुअल आउटिंग के लिए ड्रेस लेनी है तो ढीले-ढाली ड्रेस का चुनाव करें। इसके अलावा मौसम पर भी गौर करें, जैसे कि अभी गर्मी का मौसम है तो इस सीजन में आपको Cotton से बनी ड्रेस लेनी चाहिए। वहीं रंगों पर भी खास गौर करें, दिन के लिए लाइट शेड और रात के फंक्शन के लिए डार्क रंग अच्छे लग सकते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखने के साथ आपको अपने बॉडी टाइप पर भी गौर करना चाहिए। लंबी लड़कियों पर हर तरह की फ्लोरल ड्रेस अच्छी लग सकती है, लेकिन जो हाइट में थोड़ी कम है और वजन में ज्यादा हैं उनको छोटे या मीडियम साइज वाली फ्लोरल प्रिंट ड्रेस का चयन करना चाहिए।